*) - The Dissociation
(Shivam Pandya)
A perfect
life- well, that’s an illusion most of the human beings chase throughout their
lives. What they do not know is that they are merely chasing the metaphorical
gold at the end of the rainbow. Little do they realize how disappointed they
will eventually be, when they won’t find their promised paradise. Well, this is
not a metaphysical discussion on the finer aspects of happiness, of course! But
allow me to indulge for a while. No? Okay, let’s meet a fascinating person to
begin our story.
Ruttuja
could feel her heart thumping. He was
coming! It was only the fourth time that they were going out, but he had swept
her completely off the feet. It wasn’t his liquid eyes, which spoke a lot, nor
his silken voice or his gift of words, but his mere aura when he would sit
beside him had made Ruttuja fall head over heels in love. As a psychologist,
her mind should have analyzed him more. But love is a feeling that transcends
the mind. It had all started six months ago, when Shyam had walked to her and
asked her the address of Connaught place. It would not have been strange and
funny if they were not standing right at the Connaught place itself. Realizing
his foolishness, he smiled sheepishly and mumbled forgiveness. And then, he
suddenly turned back and asked her to join him for a coffee, as he was alone. A
nervous Ruttuja replied that her boyfriend was waiting for her.
“I know you
are single, alone and half-thinking of joining me now,” he said calmly, his
liquid eyes piercing into hers. He was right, and half hour later, they were
both laughing they time away, sipping cold coffee and chocolate milk shake. It
was the beginning of their story. It only progressed further over the next two
meetings, at Connaught place again, when they slipped hands into one another
and locked eyes, gazing at each other for long periods until their eyes started
burning.
Ruttuja
glanced at her watch. He was late, again! He had this annoying habit of turning
up late and changing her annoyance into love. And she could feel it blossoming
again as Shyam alighted from his car and walked towards her and embraced her
tightly. It was one of the most secure and safe moments of her life, being in
the strong arms of someone she truly loved.
“I love you,
Ruttu!” Shyam whispered in her ear as he put her down.
“I love you
too sweetheart!” she cooed back.
“Listen, I
want to marry you!”
“What?”
Ruttuja was shocked. She didn’t expect him to talk of marriage so soon. She was
yet to inform her parents about Shyam.
“Yes, I am
serious. I will be transferred to another place soon. And I don’t want to leave
Delhi without my love.”
Ruttuja
considered her options. Convincing her parents was not an issue. They would not
stop her if they found Shyam to be a decent, cultured man that he already was,
and with a fat pay package that he already had. But she needed to be sure of it
first. Oh, if only she had Netri beside her. She would have known what to do.
But, the mere thought of Netri brought out tears from her eyes.
“What
happened darling? If you are not sure about this, lets not do it,” Shyam said,
wiping her tears.
“That’s not
the matter honey. I am missing Netri, my best friend.”
“Why? Where
is she now?”
“No more.
She was brutally murdered by her ex-boyfriend last year. I can still see her
face, her beautiful face bloodied by that animal who cut her head off! She
hadn’t shown me his photo either. Wanted it to be a surprise. And now…” Tears
welled up in her eyes again.
Shyam sat
down. He knew it would not be appropriate to interfere. He kissed her on the
forehead and said, “Sweetheart, probably she will guide you from the heavens
above. Ask your heart, and it will give you the right answer.”
Time passed,
nay, flew by. A fortnight had passed since Shyam’s proposal. Ruttija finally
mustered enough courage to ask her parents. As expected, they first asked about
Shyam’s job, his pay, his family. Ruttuja replied that he was an orphan, and
worked in a multinational company with a five figure salary. The credentials
seemed to satisfy Ruttuja’s father and he told his beaming daughter to call her
chosen one for lunch the following day.
“Hey
Shammu!” Ruttuja cooed.
“Yes,
Ruttu!”
“I talked to
dad, and guess what? He has agreed to meet you tomorrow for lunch!”
“That’s really
great, Ruttu. I am confident our relation will go all the way!”
“Me too,
sweetu!”
It would be
too much saccharine to describe the meeting between the prospective
father-in-law and the prospective son-in-law. But, sticking to the traditions,
most of the laughs were artificial, most smiles fake and most compliments appeasing.
However, it is the expected behavior and usually, the conventional stands a
chance in the society of the unthinking. To cut the long story short, Ruttuja’s
father gave his consent for the relation and the engagement was fixed a week
later.
The stage
was set. The partners-to-be were ready. She was blushing, he was beaming at
her. Shyam didn’t have many friends in Delhi except his room partner at the
apartment. It he who had selected the engagement ring. Soon, Shyam fished out
the ring and was about to slide it down Ruttuja’s finger when there was a sound
of the police siren. Soon, ten-odd policemen entered the hall and pointed their
guns at Shyam. Shyam was too dazed to move. It had all happened too fast for
him. Just as he was about to speak something, another man, this time in plain
clothes, entered the hall in a wheel chair and pointed a shaking finger towards
Shyam, and said, “Yes sir. He is the one who murdered Netri and maimed me!”
First there
was silence. But, just like the impending rupture of a volcano, it was soon
broken by a mayhem. Everyone was at their feet, trying to escape the scene of
indictment, as if it were an infection that they would catch if they stayed a
moment longer. Unfortunately for them, the police had sealed the area and no
guest was allowed to leave till the arrest of the culpable was made. The
culpable, in this case, was Shyam. No, probably he was someone else, according
to the man on the wheelchair, “His name is Vishal!” he shouted, still the
accusing, trembling finger pointed at the bewildered fiancé-to-be.
It was not a
pretty sight, most certainly not, having to witness a man in tuxedo being
handcuffed and dragged to a jail, with his engagement ring still in his hands.
But, such is the travesty of fate. Shyam could only look helplessly at Ruttuja
whose eyes spewed fury, shock and grief. Shyam’s parting words were a plea to
Ruttuja, “Please save me Ruttu! I am innocent!” Expectedly, she didn’t pay any
heed.
After two
days of arduous and torturous questioning, to which Shyam gave the same answer,
“I do not know anything!” he saw his horizon of hope in the form of Ruttuja.
She walked up to the inspector and stated that she wanted to meet Shyam in
private. The inspector had all the reasons to refuse, but could not stand the
determined stare in her eyes and the badge of the government approved forensic
psychologist in her hand. “Only ten minutes,” he mumbled, before letting her in
his cell. Ruttuja indicated the constable to close the door of the solitary
isolation room.
“Shyam, I
need to talk to you.”
“Trust me
Ruttu, I am innocent. I don’t even know that person, or your friend, except on
the day you spoke to me about her.”
“I know it
Shyam. Thing is, you have suffered from something the psychologists call
dissociative fugue.”
“Fyoog?
Whats that?” a somewhat confused-looking Shyam asked. He had heard the word for
the first time in his life and didn’t even know how to speak it.
“Yes. Fugue.
In this condition, following a traumatic event, a person forgets his past, and
wanders to an unknown place, assuming a new identity,” Ruttuja spoke through
gritted teeth. It was mentally impossible for her to accept that the person she
was loving was not in his true self, but an imposter of his own self.
“But…me?
What event?” Shyam looked thoroughly confused. He preferred the tough
questioning of the police to this psychological jargon.
Ruttuja took
a deep breath, battled a few tears and continued, “You are Vishal. Vishal
Singh, a resident of Delhi. I talked to that in the wheelchair for two days. He
told me everything.”
“What? You
mean, I am not Shyam? You mean I am someone else?”
“Yes,
Shyam…er, Vishal. Now, please hear me out very carefully. You were having an
affair with Netri, my friend, and you were about to be engaged. One day before
the engagement, you decided to pay a surprise visit to Netri’s place with a
bouquet. It was there that you found her in the bed with your best friend,
Prateek. Something snapped within you, and your eyes showed an unseen madness,
you picked up the knife and…and…” Ruttuja could no longer hold back her tears.
It was too much for her to imagine her beloved Shyam decapitating her best
friend and stabbing the leg of Prateek, maiming him for life, before running
away. It was a disorder she had only studied in college, but living it was a
different matter altogether.
“Ruttu, I
have no memory of what happened. Please, help me. I even do not know whether I
committed the murder!” Shyam pleaded.
“You did
commit a murder Shyam. But, we will have to ascertain whether you did it in
your right mind.” It was the most excruciating moment for Ruttuja. She was
about to make a plan to save the murderer of her best friend. But deep down,
she believed that Netri deserved to die. She was about to call off the
engagement the following day as she had found, in Prateek, a much richer man.
And she also knew about Shyam’s history of depression, fully aware that any
such action on her part would send Shyam into suicidal depression.
Unfortunately, something opposite happened and both Netri and Prateek paid for
it.
“But how
will you save me? The inspector kept on saying something about a cognizable
offence, meaning I won’t be able to get bail either!” Shyam asked worriedly.
The new developments had him worried. He still didn’t know how he had killed
his own fiancée and maimed his best friend, or why would her fiancée sleep with
his best friend. Life had suddenly become very complicated for him to
understand.
“I am going
to ask the Inspector-in-charge to allow you to spend just one night with me.
And before you think of anything naughty, it’s for our hypnosis session. We
will know the truth in the hypnosis. I am here by appointing myself as your
official counselor,” Ruttuja spoke as she was leaving the room. After an
interminable wait of fifteen minutes, the constable came into the room and told
that Shyam was free for the night. Ruttuja was very difficult to beat in persuasion.
He knew it by experience.
It was close
to nine at night when they reached Ruttuja’s place. She was alone, as her
parents had gone to their relative’s place for dinner. Ruttuja had not told
them of her plan. She didn’t intend to marry Shyam anyways. But she wanted to
see that justice was delivered to him in the correct manner.
“Now, Shyam,
I would like you to lie on the couch and close your eyes,” she began. And then,
the rest of the night panned out in an interesting way. What happened was much
different than Ruttuja had thought, and she would probably have only her
uncontrollable urge and instincts to blame. It would be too dreary to write
about it all, and too impossible for me to expect that you will pay attention
to every word of mine. The next day’s headlines, however, said it all:
Judge's Rating - 71/100
*) - दरिंदा कौन
(Deven Pandey)
'रोहन ' मै अब भी कहता हु यहाँ रुकना सेफ नहीं है !
चुप कर यार ! और ध्यान उस बन्दे पर दे जो उस बोरी को घसीट कर ले जा रहा है .
लेकिन मदन ,यह बन्दा इतनी रात को भला इस तरह जंगल में यह बोरी लेकर क्यों आया है ? देख सभी हमारी तरह पागल तो नहीं होंगे जो आधी रात की जंगले में रेव पार्टी में शामिल होने आये है !जरुर यह बन्दा कोई दो नम्बरी है ,मेरी बात मान तो हमें इसका पीछा नहीं करना चाहिए ,चुचाप खिसक ले वहा पार्टी का भी टाईम हो रहा है ,और हम इसका पीछा कर रहे है .
मदन की पीछा करनेवाली बात मानकर रोहन ,और मोहनीश ने गलती कर दी, ऐसा वे सोच रहे थे ,लेकिन अब क्या कर सकते थे ,
''श श ..वह बन्दा बोरी में से कुछ निकाल रहा है ' रोहन ने कहा तो दोनों उस बोरी को देखने लगे !
और वह शख्स उस बोरी में एक इंसानी जिस्म को बाहर खींचता है , इंसान अचेतावस्था में है !
'अबे यह क्या कर रहा है ? हे भगवान कुछ गलत हो रहा है निकल लो यहाँ से आदमी खतरनाक लग रहा है यह ' घबराते हुये मदन ने कहा !
'चुपचाप देखते रहो यार ,'
मदन निर्भीक होकर देखता रहा
और तभी उस शख्स ने वह हरकत कर दी जिसका उन्हें इल्म भी नहीं था !
उसने अपनी कमर में से बड़ा सा चाक़ू निकाला और उस बोरी पर झुक कर कुछ करने लगा !
'अबे रोहन यह कर क्या रहा है ? '
और उस शख्स ने जब अपना हाथ ऊपर उठाया तो उसके हाथ में एक सिर था ! कटा हुवा इंसानी सिर !
' भागो यहाँ से '' मोहनीश डर की अधिकता से चीख पड़ा .
और उस चाक़ू वाले व्यक्ति का ध्यान उन तीनो की और पड़ा , वह एक पल को ठिठका ,लेकिन अगले ही पल चाकू हाथ में लिये उसने उन तीनो की ओर दौड़ लगा दी !
'भागो वह हमारी और आ रहा है ' चीखने की बारी अब रोहन की थी .
लेकिन वह शख्स अचानक झाड़ियो में कूद पड़ा और गायब हो गया ! लेकिन तीनो दोस्त भागते रहे ,काफी दूर तक भागने के बाद तीनो हाफ्ने लगे और एक पेड़ के सहारे रुक गये !
'बस अब और नहीं भाग जाता ह्म्फ़ ह्म्फ़ ,मैंने कहा था उस कमीने का पीछा मत करो लेकिन तुझे ही खुजली थी ' मदन ने कहा .
'अबे मझे क्या पता था के वह दरिंदा है , लेकिन वह था कौन ?'
'यह सवाल मुझ से ही पूछ लो ' यह सर्द आवाज रोहन के पीछे से गूंजी ,और रोहन झटके से पीछे मुड़ा ,
और उसी पल रोहन का सिर धड से अलग होकर जमीं पर आ गिरा !
दरिन्दे ने चाक़ू का वार काफी जोर से किया था .
यह दृश्य देख कर मोहनीश और मदन जड़ हो गये उनके पैरो ने जवाब दे दिया !
और उस दरिन्दे के चेहरे पर एक मुस्कान तैर गयी ,उसका चाक़ू वाला हाथ घुमा ,
और सारे जंगले एक ह्रदय विदारक चीख गूंज उठी !
अगले दिन ,' लोकराज न्यूज ' की सुर्खियों में थी वह खबर .
' सिरकटे कातिल का कहर , कल रात मदनगढ़ के जंगलो से चार सर कटी लाशें बरामद , इस एक साल में कुल मिला कर यह पंद्रहवी घटना है और अब तक मृतको की संख्या 2 1 पार हो चुकी है ,और प्रशाशन हाथ पर हाथ धरे बैठी है ! कातिल की सनक अब हद पार चुकी है कातिल हर वारदात के बाद मृतक का सर ले जाता है ,कोई नहीं जानता के वह ऐसा क्यों करता है , आईये इस बारे में हम इस केस की छानबीन करनेवाले उपनिरीक्षक इंस्पेक्टर
'प्रवीन प्रभाकर ' से यह जानने की कोशिश करते है के आखिर पुलिस प्रशाशन इन गंभीर घटनाओं को लेकर इतनी सुस्त क्यों है ?'
'तो प्रभाकर जी क्या कहना चाहेंगे आप अपनी डिपार्टमेंट की इस नाकामी पर '
'देखिये दीपांशु जी आप काफी काबिल पत्रकार है इसका मतलब यह नहीं के आप हमारे डिपार्टमेंट की धज्जिया उडाये ,हम भी खाली हाथ नहीं बैठे है हमारी तफ्तीश जारी है , कातिल जल्द ही हमारे कब्जे में होगा ' प्रवीन ने अपनी सफाई देते हुये कहा .
' बुरा ना माने प्रभाकर जी ,लेकिन आपका डिपार्टमेंट तो अब तक मृतको के सिरों को भी नहीं खोज सका ,और आप कातिल को पकड़ने का दावा करते है '
' दीपांशु जी अगर आपको यह काम इतना ही सरल लगता है तो आप ही क्यों नहीं खोज लाते कातिल को ? पुलिस अपना काम अच्छी तरह से जानती है , और आपसे भी हम सहयोग की अपेक्षा करते है तो आप सहयोग कीजिये खिंचाई नहीं ,बस इसके आगे मै और कुछ नहीं कहूँगा '
कहते हुये प्रभाकर अपनी पुलिस जीप में अपने मातहतो के साथ बैठ गया !
दीपांशु : 'तो देखा आपने पुलिस किस तरह अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड रही है , पुलिस के पास भले ही अपराधी तक पहुँचने के लिए कोई रास्ता ना हो लेकिन हमारे पास कुछ ऐसे सुबूत है जो कातिल को पहचानने में सहायक हो सकते है, क्या है वह सुबूत ? इसका खुलासा होगा अज रात ग्यारह बजे एक्सलूसिव ऑन 'लोकराज न्यूज ' ! मै संवाददाता 'दीपांशु गुप्ता ' कैमरामैन ' दीपू चौरसिया ' के साथ लोकराज न्यूज .
दीपांशु रोज की तरह रात नौ बजे अपनी बाईक से अपने ऑफिस के लिये निकला ही था के उसके सामने ' प्रवेश लाल ' आ गया !
प्रवेश लाल को देख कर दीपांशु के चेहरे पर शिकन उभर आई !
'कही जा रहे है दीपांशु जी ? '
'हा ,ऑफिस जाना है ना न्यूज ब्रोडकास्ट के लिये ' दीपांशु ने उसे टालने की गरज से कहा !
' आपसे कुछ काम था '
'कैसा काम ?'
एक खबर थी , सिरकटे कातिल के बारे में '
क्या कहा ? दीपांशु तुरंत हरकत में आ गया
'चलिये आपको ले चलता हु उस जगह जहा से मै आया हु आप भी वह नजारा देख कर भौचक्के हो जायेंगे '
'मै अभी आया प्रवेश जी रुकिये 'कहते हुये दीपांशु अपने घर में भागा और थोड़ी ही देर में वापिस आ गया उसके हाथ में एक पोर्टेबल हैंडी कैम था !
और दोनों बाईक पर बैठ कर रवाना हो गये , प्रवेश लाल के बताये रस्ते पर बाईक दौड़ रही थी !
जब रुकी तब सामने एक लकड़ी का पुराना मकान था !
वह हिस्सा दलदल वाला था ,नदी में लगातार आती बाढ़ से वह जमीं लगभग दलदली हो गयी थी ! पहले वहा काफी लकड़ी के कारखाने थे जहा लकडिया काटकर सप्लाई की जाती थी लेकिन जंगलो की कटाई से दरसाल नदी ने भी अपना रुख बदल लिया और नतीजा बाढ़ के रूप में सामने था , जिला सरकार ने मामले गंभीरता को देखते हुये वह कटाई पर रोक लगा दी ! इस बात को पांच साल हो गये ,तब से वह जगह आबाद नहीं रही लगो का उस और आना जाना
नहीं रहा !
हां बस पुराने लकड़ी के कारखाने और कुछ लकड़ी के मकान बचे हुये थे जो अब जीर्ण शीर्ण थे !
प्रवेश लाल भी लकड़ी सप्लायर था लेकिन सरकार के आदेश के बाद उसे भी मजबूरन यह काम बंद करना पड़ा ! उसी सिलसिले में उसकी मुलाकात दीपांशु से हुई थी जिसकी मदद से उसने लकड़ी व्यापारियों की आवाज मीडिया तक पहुंचाई !
' दीपांशु जी वह दुसरे छोर पर जो लकड़ी का मकान देख रहे है ना मैंने उसी में उस संदिग्ध व्यक्ति को एक बोरी ले जाते हुये देखा था जब मै अपने कुछ पुराने सामान अपने कारखाने से निकालने के लिये आया था '
'लेकिन तुम्हे कैसे पता के वह व्यक्ति सिरकटा कातिल है ?'
'मैंने सिर्फ अंदाज लगाया क्योकि बोरी से खून टपक रहा था ,चलिये इस से पहले की वह आ जाये हमें उसके कमरे की छानबीन कर लेनी चाहिये '
'चलो ' कहते हुये दीपांशु ने कैमरा ऑन कर दिया !
घर में प्रवेश करते ही एक दुर्गन्ध सी दीपांशु ने महसूस की !
दीपांशु ने मेज पर रखी एक पुस्तक को देखा जो काफी खस्ताहाल थी ,
'यह क्या है कुछ काला तंत्र जैसा लिखा है इस पर , ' पुस्तक हस्तलिखित थी और काफी पुरानी थी
'और प्रवेश जी यह पुस्तक तो लगभग तीन चार सौ साल पुरानी लग रही है दिनांक भी कुछ अट्ठारवी सदी का है इस पर '
और यह नोट बूक कैसी है पुस्तक के पास ?
'देख लीजिये दीपांशु जी ,लेकिन जल्दी कीजिये मुझे यहाँ डर लग रहा है कही कातिल वापिस ना आ जाये '
'एक मिनट प्रवेश जी ,इस नोट बुक में कोई विधि लिखी है , यह क्या है आखिर ?
' एक काली कढ़ाही जिसे सिद्ध करके रखा गया हो ! उसे काली बिल्ली के खून से अभिमंत्रित किया गया हो ,
उसके बाद कढाई में बकरे के खून उबाले इस दौरान साधक को साधना मन्त्र कहना जरुरी है और फिर इसके बाद
जाती अनुसार मानव मस्तिष्क ,ध्यान रहे मस्तिष्क की मात्रा जाती अनुसार कम ज्यादा होनी चहिये !सही प्रकार से मस्तिष्क डालने के बाद उसे उबलने दे ! फिर इसका प्राशन करे इस तरह से यह क्रिया अलग अलग साधना विधि के अनुसार चार साल दोहराये !
बस इतना पढ़ने के बाद ही दीपांशु के पसीने छूट गये !
'क क क्या बकवास है यह ? क्या तंत्र साधना के लिये वह सबको मारता है ? और क्या वह सिर काट कर दिमाग खा जाता है ?'
वेक्क्क्क्क ...
दीपांशु के मस्तिष्क में उस घिनौने विचार के पनपते ही उसे उलटी आ गई !
'' दीपांशु जी ,इन लकड़ी के मकानों में निचले तल्ले पर भी कमरे है ,हमें एक बार वहा भी देख लेना चाहिये !
और दोनों ने तहखाने में प्रवेश किया ! और वह का दृश्य देख कर दीपांशु के दिमाग की नसे जैसे फटने को बेताब हो गई ,
वहा एक लकड़ी की अलमारी थी जिसमे कई सारी इंसानी खोपडिया थी !लेकिन हर खोपड़ी पर रंग पुते हुये थे किसी पर गेरुवा ,किसी पर नीला किसी पर पीला
'य यह क्या है प्रवेश जी ,इंसानी सिरों को आखिर ऐसे क्यों
रंगा गया है आखिर क्या मकसद हो सकता है इसका ?
' दीपांशु जी कातिल ने हर खोपड़ी को उसकी जातिनुसार वर्गीकृत किया हुवा ताकि वह यह याद रख सके के उसने किस जाती के कितने दिमाग खाये है , वह असीम बल एवं बुद्धि चाहता है जो उसे इसी तरह से मिल सकती है किताब में यही तरिका दिया गया है ! वह किताब यहाँ एक पुराने पेड़ की खुदाई में उसे मिली थी !
' यह सब आपको कैसे पता प्रवेश जी " दीपांशु चौंक कर पूछने के लिये मुड़ा
'क्योकि मै ही हु वह कातिल ' बिना कोई मौक़ा दिये प्रवेश दीपांशु पर पास ही रखा हुवा बड़े फल के चाक़ू से प्रहार कर दिया, चाक़ू के तेज फल ने दीपांशु का गला काट दिया ,
वह तडपने लगा ,और प्रवेश वहशियत भरी मुस्कान लेकर घुटनों के बल बैठ गया दीपांशु के पास उसने दीपांशु के बालो को अपनी मुट्ठी में भींच लिया और चाकू से ..............................
दो दिन बाद ,
प्रवेश पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर प्रभाकर के सामने हथकड़ियो में !
एक व्यक्ति जो के काफी गुस्से में है , इंस्पेक्टर साहब इसी कमीने ने मेरे भाई को मारा है , दीपांशु ने परसों फोन पर कहा था के वह किसी ख़ास न्यूज के लिए जा रहा है प्रवेश के साथ , और उसके बाद मेरे भाई की सर कटी लाश ही बरामद हुई शहर के बाहर से ! इसे छोड़ना मत ,छोड़ना मत इस नरभक्षी को !
प्रभाकर जमाने भर की क्रूरता लिये हुये प्रवेश के सामने खड़ा हुवा उसे घूर रहा है ,
और उसने झटके से उसके बालो को मुट्ठी में भींच लिया 'कमीने दरिन्दे बोल ऐसा क्यों कर रहा है तू ? कहा छिपा के रखे है सारे सिर ,बता कमीने '
'देखिये इंस्पेक्टर साहब कानून हम भी जानते है ,हम निर्दोष है ,आप हमसे ऐसा सुलूक नहीं कर सकते '
'तुझे तो मै।।। '
इतना कहने से पहले एक वकील पुलिस स्टेशन में आते हुये ,
अपने हाथो को रोक लो इंस्पेक्टर , मेर क्लायंट पर हाथ न उठाये यह कानून के खिलाफ है ,अभी कोई आरोप साबित नहीं हुवा है !
सिर्फ दीपांशु उसके साथ गया था इस आधार पर आप इसे कातिल नहीं मान सकते ,अपनी नाकामियों को छुपाने के लिये आप किसी निर्दोष को अपराधी नहीं बना सकते ' वकील ने अपनी बात खत्म की !
' आपको जो भो कहना हो आप वह कोर्ट में कहे ,ऍफ़ आई आर दर्ज हो चुकी है ,कल कोर्ट में पेशी है ,इन संगीन आरोपों पर इसे अग्रिम जमानत नहीं मिल सकती आप कल तक इन्तेजार करे '
कोर्ट में पहली पेशी में ही प्रवेश निर्दोष साबित हो गया !
उसके वकील ने बड़ी आसानी से प्रवेश को उसका व्यापर बंद होने के चलते हुये मानसिक आघात की दुहाई देते हुये और उसे क़त्ल के वक्त किसी दूसरी जगह पर होने के सुबूत दे दिये जिसके चलते केस खारिज हो गया ,और बेवजह सिर्फ शक के आधार पर एक मानसिक रोगी को प्रताड़ित करने के लिये कोर्ट ने पुलिस को फटकार भी लगाई
'' तू यह मत समझना के तू बच गया है, मेरी नजरे अब हमेशा तुझ पर रहेंगी अब अपने दी गिन ने शुरू कर दे ' जब प्रवेश प्रभाकर के पास से गुजरा तब प्रभाकर ने उसे कहा !
' मेरी शुभ कामनाये आपके साथ है ' प्रवेश ने जले पर नमक छिडक दिया ,
'नहीं यह नहीं हो सकता यह कातिल मेरे भाई का कातिल निर्दोष कैसे साबित हो सकता है ? कानून को सुबूत चाहिये तो मै लाऊंगा इस खुनी के खिलाफ सुबूत , आज से हर पल मेरी निगाहें इसका पिछा करेंगी ' कसमसाते हुये आलोक गुप्ता ने मन ही मन दांत पिसते हुये कहा ,
लेकिन अब क्या हो सकता था ?
चार दिन बाद
प्रवेश किसी खतरनाक इरादे से एक घर की और बढ़ते हुये ,उसके चेहरे पर शैतानी चमक बिखरी पड़ी थी ,
इस बात से अनजान के दो जोड़ी आँखे उसे ही घूर रही थी , उसका पीछा कर रही थी !
रोज की तरह अपनी ड्यूटी पूरी करके प्रभाकर अपने घर पहुंचा , घर पहुँच कर उसने अपनी वर्दी उतारी और सोफे पर बैठ गया !
अचानक एक ठंडी हवा के झोंके ने प्रभाकर को चौंकाया ''मैंने तो खिड़की बंद की थी यह हवा कहा से आ रही है , ओह्ह खिड़की खुली है '
और तुरंत किसी खतरे की आशंका से प्रभाकर उठ बैठा उसने अपने रिवाल्वर वाले दराज को देखा लेकिन तब तक एक साए ने उस पर हमला कर दिया , चाक़ू के वार को फुर्ती से प्रभाकर बचा गया और वह पलटा तो सामने प्रवेश खड़ा था हाथ में चाक़ू लिये !
' कमीने तू मुझे कातिल साबित करेगा ? हां मैंने खून किये है, कईयों के किये ,लेकिन जंगल में हुई मौतों का जिम्मेदार मै नहीं ,पुलिस ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिये उन कत्लो को भी सिरकटे कातिल का कारनामा बता दिया ,जबकि सिरकटा तो मै हु , चलो कोई बात नहीं इस से मेरा नाम तो हुवा ,लेकिन अब तू नहीं बचेगा प्रभाकर !
कहते हुये उसने प्रभाकर पर छलांग लगाई लेकिन प्रभाकर उसे बचा गया जिस से प्रवेश फर्श पर मुह के बल गिरा ,
मौक़ा देख कर प्रभाकर ने प्रवेश को दबोच लिया ! अब प्रवेश की गर्दन उसके हाथो में थी ,और प्रवेश का चाकू दूर गिरा था ,
प्रभाकर प्रवेश से मजबूत था ,!
' कमीने तेरी इतनी औकात हो गयी के तू मुझे मारने आ गया ,गलत हरकत की बच्चू ,अब तू ज़िंदा नहीं जाएगा , जान ना चाहता है ना जंगले वाला कारनामा किसने किया ? तो सुन, वह मैंने किया मै हु वह खुनी , साला इंटेलिजेंस ऑफिसर था वह मेरे खिलाफ लगे करप्शन चार्जेस की जांच कर रहा था ,काफी सुबूत जुटा लिये थे ,अब उसे ठिकाने तो लगाना ही था और तूने भी कम उत्पात नहीं मचाया !
इसी का फायदा उठाया सोचा उसे मार कर उसका
सर गायब कर दूंगा मामला अपनेआप सिरकटा पर अ जाएगा ! लेकिन उन तीन लडको ने मुझे ऐसा करते देख लिया तो अब मै रिस्क कैसे लेता ? मार दिया उन्हें भी , हां हा हा नाम तेरा काम मेरा आह ह ह ''
खचाक से चाक़ू प्रभाकर के पैरो को चीरता चला गया , प्रभाकर अपना बखान करने की रौ में अपनी पकड ढीली कर चुका था जिसका परिणाम उसे भुगतना पड़ा !
'साले कमीने , कहते हुये प्रभाकर ने कांच का गुलदान प्रवेश के सर पर दे मारा प्रवेश घायल हो गया बुरी तरह से , और इसी का फायदा उठाते हुये प्रभाकर ने टूटा हुवा गुलदान प्रवेश के पेट में घुसा दिया ..
प्रवेश चिखते हुये गिर पडा , तडपने लगा वह दरिंदा ..
दुसरा दरिंदा आँखों में खून लिये उसकी और बढ़ा ..
अचानक प्रवेश ने अपने हाथ में मौजूद चाक़ू से प्रभाकर के गले पर वार कर दिया ,लहू की धार बह निकली और प्रभाकर अपना गला पकड़कर लोटने लगा !
दोनों दरिन्दे एकदूसरे से कम नहीं थे ! प्रवेश प्रभाकर की पीठ पर चढ़ बैठा और उसने प्रभाकर के बाल अपनी मुट्ठी में पकड लिये ...
'खचाक ...'
एक झटके में दुसरे दरिन्दे का सर उस दरिन्दे के हाथ में झूल गया ...और इसी के साथ प्रवेश भी निढाल हो गया उसका भी काफी खून बह रहा था !
टनाक ......
एक लोहे की रॉड प्रवेश के सर पर पडी और वह औंधा हो गया ,उसकी आँखे बंद होने लगी ,अपने हमलावर को देखने के लिये उसने आँखे खोली तो सामने
आलोक .... दीपांशु गुप्ता का भाई ,
' कमीने कोर्ट ने तुझे दिया ,पुलिस ने भी छोड़ दिया लेकिन मैंने नहीं , मै जानता था के तू जरुर कोई हरकत करेगा जिस से मै तुझे बेनकाब करूँगा ,उसी दिन से मै तेरा पीछा कर रहा हु मौके की तलाश में , जब तू इस इंस्पेक्टर के घर में खिड़की से आया मै तब भी तेरे पीछे था , तुम दोनों को पागलो की तरह लड़ते देख कर मैंने इन्तेजार करना बेहतर समझा ,और अब तू मेरे पैरो में पडा है ,नीच ,नरभक्षी ,आज तुझे वैसी ही
मौत दूंगा जैसी तू सबको देता आया है !
कहने के साथ ही पड़े हुये चाक़ू को आलोक ने उठाया और उस दरिन्दे की गर्दन में एक ही प्रहार में पेवस्त कर दी ..
एक फव्वारा सा छूटा खून का और वह दरिंदा शांत हो गया हमेशा के लिये !
आलोक ने दरिन्दे के बालो को पकड़ा और चाक़ू का एक प्रहार ........................
सिरकटे का आतंक हमेशा के लिये खत्म ??????
अगले दिन ' लोकजन समाचार '
' सिरकटे कातिल का कहर फिर एक बार!
और इस बार सीधे पुलिस डिपार्टमेंट पर ,इंस्पेक्टर प्रभाकर जो इस केस की जांच कर रहे थे कल रात उनकी और इस केस में संदिग्ध रहे प्रवेश लाल दोनों की ह्त्या उनके घर पर हुयी ! अंदाजा लगाया जा रहा है के प्रवेश, प्रभाकर से अपने ऊपर लगे आरोपों के सिलसिले में बात करने आये होंगे ,और तभी कातिल ने मौक़ा देख कर हमला कर दिया ,दोनों लाशो के सर गायब है प्रवेश लाल के पहचानपत्र से उनकी शिनाख्त हुई !
क्या इस 'सिरकटे कातिल ' का कहर यु जारी रहेगा ?
समाप्त
Judge's Rating - 73/100
Judge's Comment - I enjoyed reading these stories on my favorite genre. The Dissociation was an excellently written piece however, suspense, angles and twists in Darinda kon are mind blowing.
Result - Mr. Deven Pandey wins the match & becomes first quarter finalist of freelance talents championship. Mr. Shivam Pandya is eliminated from the tournament.
Judge - Mr. Mayank Sharma (Author)
No comments:
Post a Comment