Monday, July 8, 2013

Qualifier # 4 : Saurab Mehra vs. Deven Pandey

 *) - Surang

(Saurab Mehra)

Ye ghatna hai 1935 ki, Kalari naam ka ek chota sa gaon tha jaha ki abaadi kareeb 1000 thi.Ye gaon  bahut gareeb tha aur logo ki zarurat ka saman seher se aata tha .Gaon ko seher se jodne wali ek hi sadak thi jo ek surang se hoke guzarti thi. Gaon walo ke zarurat ka samaan lane wala aadmi tha “Bhuvan”.

Kareeb 35 saal ka Bhuvan gaon ka ek matra aadmi tha jo padha-likha tha aur uske pass motor gaadi thi. Bhuvan seher me padha tha  aur ek mill me naukri karta tha,mill ka maalik Bhuvan ki imaandari aur mehnati swabhav se bahut khush tha. Bhuvan apne isi swabhav se bahut jaldi mill ka manager ban gaya aur mill ke maalik ne use ek gaadi uphar me di. Bhuvan ka gaon mill aur seher  se kareeb 15 km tha aur wo ahr roz motor se hi mill jaata tha aur gaon wala ke liye samaan bhi le aata tha. Bhuvan ke ghar-parivar me uski beti aur maa the, uski patni ka inteqal kuch varsh pehle hi hua tha. Tab se Bhuvan apni beti aur maa ki jee-jaan se sewa karta.

Ek din bhuvan mill me kuch kaam kar raha tha ki use khabar mili uski maa ki tabiyat bahut kharab hai. Wo bahut hadbadi aur tez rafter me motor chala raha tha,use bas apni maa ki chinta thi. Jab wo surang me pahucha to uska dhyan sadak ke beech pade pathar par nahi gaya. Motor pathar se takrai aur uska balance bigad gaya, motor bhuvan se sambhal nahi payi aur bahut bhayank tareeke se surang ki dewaar se takra gayi aur usme dhamak ho gaya. Bhuvan ki mrityu ghatnasthal me hi ho gayi. Kuch dino baad ek aadmi surang ki taraf se ja raha tha,bahut raat ho chuki thi aur surang me bhi bahut andhera tha. Tabhi ek aadmi motor me aaya aur usne lift dene ki peshkash ki,wo aadmi us motor me baith gaya aur surang me motor ghusi lekin dusri taraf se nikli nahi. Subha us aadmi ki surang me laash mili.
Ye silsila chalta raha. Jab bhi koi aadmi us motor me lift leta to agle din uski laash hi milti. Log samajh gaye ki wo surang bhutah hai. Gaon walo ne us surang ka istemaal karna band kar diya,unhone seher tak jaane ke liye ek alag se raasta banaya aur dheere-dheere sabhi log gaon chodke chale gaye . Ab kalari veeran ho chuki thi. Kareeb 20 saal guzar chuke hai, Kalari ab ek chota shehar ban chukka hai jaha zarurat ki lagbhag saari suvidhaye maujood hai. Kalari ke pass ek factory ban rahi hai aur usi wajah se mukhya sadak ko band kar diya hai,logo ko ab usi purani surang se hokar kalari se bahar jana hoga.

Mukesh aur Rishi do judwaa bhai the jo kalari me hi rehte the, dono bahut hi medhavi the aur namra swabhav ke the. Pure kalari me us surang ki charcha thi aur log us surang ka istemaal na karne ki hidayat dete the. Ek din mukesh usi raaste se guzar raha tha aur surang ke saamne aake ruk gaya. Sunsan aur andheri surang dekhke use bahut darr lagne laga Tabhi usne waha se ek motor guzarte hue dekhi ,us motorwale ne mukesh ko lift dene ki peshkash ki. Mukesh ne us bhutah motor ke bare me sun rakha tha , wo waha se darr ke mare bhag gaya. Wo seedhe ghar aake rishi ke pass gaya aur use saari baate batayi. Rishi ko bilkul bhi vishwaas nahi hua .

Dono agle din surang ke pass gaye aur kuch der baad unhe wahi motorwala dikha, usne dono ko lift dene ki peshkash ki. mukesh dara hua tha par rishi ne morcha sambhala aur dono motor par sawar ho gaye. Motorwale ne bataya ki wo us surang se roz guzarta hai aur surang ka bhutah hona kewal afwah hai. Usne apne parivaar ke bare me bhi bataya. Ab wo log surang ke kareeb aa rahe the,mukesh ki bechaini badh rahi thi.

Surang ke andar ghuste thi motor gayab ho gayi aur dono zameen par gir pade, unhe ek kaala saaya gherne laga aur dono behoshi ke aagosh me dubte chale gaye. Jab dono ko hosh aaya to wo ek kabristan me the. Wahi unhone dekha ki ek budhi aurat ke kabra pe wahi motorwala phool chadha raha hai. Dono bahut darr gaye aur waha se bhaag khade hue. Fir unhone dekha ki wahi motorwala ek bachchi ke saath khel raha hai. Is tarah unhe kai ghatnaye dikhi. Lekin unhe bahut kamzori lag rahi thi, lag raha tha jaise unki jeevan-urja dheere-dheere kam ho rahi ho. Dono lagbhag mar hi gaye the ki ek tez roshni hui aur ek saaye ne unhe bacha liya

Dono ki aakhe jab dekhne layak hui to unhone dekha ki ek budha aadmi unke saamne khada hai. Wo aadmi apna parichay deta hai – “mera naam vishal hai,peshe se tantrik hu. Aaj se kareeb 20 saal pehle isi surang me bhuvan naam ke aadmi ki maut hui thi , lekin marne ke baaduski aatma isi surang me rahi .Tabse uski aatma motor me lift den eke bahane logo ko is surang me laati hai aur maar deti hai, marne walo ki aatma bhi is surang me qaid ho jaati hai. Tum log jo dekh rahe the wo sabhi bhuvan ki yaade thi aur wo tumhari jeev-urja kheech raha tha . Maine jab is surang me harka dekhi to sahi samay pe pahuch gaya . tum dono jaldi yaha se bahar niklo,main in aatmao ko rok ke rakhta hu, ye tabeez rakho..ye tumhari raksha karega. Main in aatmao ko rokne ki kosshish karta hu.”

Mukesh aur rishi kisi tarah bachte hue surang ke chor tak pahuche. Wahi mukesh bahar nikal gaya lekin rishi vishal ko bachana chahta tha. So tabeez leke vishal ke pass pahucha.  Vishal ki shakti thodi badhi aur wo dono bachte hue surang ke chor tak pahuche . Pahuchte hi vishal ne risho ko zor se dhakka diya. Vishal ke kuch samajh pane se pehle ki ek zabardast dhamaka hua aur surang hamesha ke liye band ho gayi.
Tabhi hawa meek awaaz gunji jo Mukesh aur Rishi ko address kar rahi thi. Ye awaaz vishal kit hi . Wo bola- “ bhuvan ki aatma bahut shaktishaali thi,use qaid karna bahut mushkil tha aur uske saath baaki sabhi mare hue logo ki aatma thi. Is liye behtar yahi tha ki is surang ko hamesha ke liye band kar diya jaye ,bhuvan ki aatma ko kewal main hi sambhal sakta hu . Tum dono apna khayal rakhna .. vida”

Mukesh aur Rishi apne ghar laut rahe the par unki aakhe nam thi. Unhone is ghatna ka zikra kisi se nahi kiya.
Kuch samay baad ek yuva ladki us surang ke pass aayi aur kuch phool arpit kiye. Ye ladki bhuvan ki beti thi. Bhuvan ke marne ke baad uske maalik ne bhuvan ki beti ko adopt kar liya tha aura b wo us mill ki maalkin thi. Bhuvan I barsi par har saal wo phool chadhati thi.


*) - बोगी नंबर 1407

(Deven Pandey)



 ‘ट्रेन की बोगी खून से सनी थी , हर दीवार हर जर्रा सूख के काला पड चूके खून से सना हूवा था ,
इंस्पेक्टर सुजीत  मुआइना कर रहा था ,
‘’अय लड्की वही रूक जा , कौन है तू ? और यहा क्या हूवा था , ये लाशे किसकी है ‘’ सुजीत ने अचानक दिखी लड्की को देख के कहा ,
‘ पीछे मूड ,चेहरा क्यो छिपाया है , मूड ? ’  आवाज मे पूलिसिया रौब झलक पड़ा था॰
‘ मेरा चेहरा नहीं देख पाओगे इंस्पेक्टर , ये लाशे मैंने ही गिराई है , लड्की की आवाज मानो सुजीत के दिमाग मे गूंजी हो , आवाज मे पता नहीं क्या था के सुजीत के बदन मे सिहरन दौड़ गई , सूजीत ने रीवाल्वर तान दिया...
 ‘ पीछे मूड ,गोली चला दूंगा , कौन है तू ‘’
 ‘ हा हा हा इंस्पेक्टर मेरा नाम मनीषा वर्मा  है ,’  आवाज ऐसी थी की अच्छे अच्छों को पसीना आ जाये ,
‘ बकवास मत कर लड्की  क क कौन मनीषा ? ‘ दिल जोरों का धडक उठा था सुजीत का ॰
‘ भूल गए ? वही जिसकी लाश एक महीने पहले यही से बरामद की थी , मै वही मनीषा हु ‘’ कहने के साथ एक झटके के साथ लड्की घूम गई ,
उफ़्फ़ चेहरे का निचला जबड़ा गायब था , आंखे कटोरियो से बाहर निकलने को बेताब , गाढ़ा जमा हूवा काला खून पूरे चेहरे से रिस रहा था ,
‘ आ क  न न नहीं हो सकता ये … त त तुम मर चुकी हो ….. ‘’
आगे के शब्द कहने के पहले ही सुजीत डर की अधिकता से बेहोश हो चुका था.


एक महीने पहले ,
दिसंबर की एक सर्द रात , देवग्राम एक्सप्रेस ने स्टेशन पीछे छोड़ दिया था .
रात के सन्नाटे को चीरती ट्रेन बढ़े चली जा रही थी ,
बोगी नंबर 1407 के अधिकतर यात्री पिछले स्टेशन पर उतर चुके थे , राजेश और मनीषा नवविवाहित जोड़ा था  ,
मनीषा : तुम्हें भी ना राजेश क्या जरूरत थी शिमला जाने की ?
 इस मौसम मे शिमला मे तो कुल्फी जम जाएगी हमारी ,
राजेश  :  अरे जानेमन ऐसे मौसम मे ही तो प्यार का मजा है ,
‘’धत्त बदमाश ‘’ मनीषा शर्मा गई ,
वे दोनों मशगूल थे के उनके सामने से एक व्यक्ति गुजरा बाथरूम की ओर
‘ अरे बब्बन जल्दी आईयो यार , क्या यार अभी तो पीना शुरू ही किया है के तुम बाथरूम भी जा रहे हो , अरे इतना तो हम सुबह चाय के समय पी लेते है ,
पीछे वाले कम्पार्टमेंट से आवाज आई ,जो संभवत उसके साथियो मे से किसी एक की थी.
बब्बन ने  कहा ‘’ चल फेंक मत अब , एक लार्ज बना बे मै अभी आया’
शराब की तीव्र दुर्गंध फ़ेल गई ,
मनीषा : ओफफो राजेश कैसे लोग है यहा , उन्हे इतनी भी तमीज नहीं है के ट्रेन मे शराब नहीं पीनी चाहिए ,लफंगे कही के  और सोने पे सुहागा ये के कब से शोर मचा रहे है , भद्दे भद्दे गाने गा रहे है , गंदी बाते कर रहे है , मुझ से तो बर्दाश्त नहीं हो रहा .
राजेश : अरे नजरंदाज कर दो मनीषा , जाने दो कुछ ही देर की तो बात है स्टेशन आ जाएगा हमारा .
तभी बब्बन वापस आया , नजर मनीषा पर पड़ी , कुटिल मुस्कान उभर आई उसके चेहरे पर एक सिटी गूंज उठी मुह से उसके .
मनीषा बिफर उठी .’ देखो भाई साहब हद होती बदतमीजी की कब से हम चूप बैठे है , और आप हो की ...’
‘’ अरे चूप रह मनीषा , माफ कीजिएगा भाई साहब आप जाइए मै इन्हे समझा दूंगा ‘’ राजेश ने समझाते हुये कहा ,
‘ अबे सिटी ही तो मारी है मैंने कोण सा छेड़ रहा हु , इतना ही खलता है तो प्लेन से जाओ ट्रेन से नहीं , क्यो बे पप्पू सही कहा ना हहहे ‘ बब्बन ने बेशर्मी दीखाते हुये कहा ,
‘ अबे है कौन श्रीदेवी हम भी देखे जरा ‘’ कहते हुये एक उठ खड़ा हुआ हाथ मे शराब का ग्लास लिए हुये ,
‘ ओ तेरी, लंगूर के हाथ मे हूर , माल तो बड़ा पटाखा है , अबे गुड्डू , सतिशे ,कुन्दन ,शकील इधर आओ बे हरामखोरों! शराब छोड़ो यहा तो  उस से बड़ा नशा है ‘
पप्पू के बूलाते ही चारो बदमाश टाईप दिखने वाले युवक वही आ धमके ,
‘ वाह भाई मजा आ गया , कसम से , आजा यही सामनेवाली सीट पर बैठते है सफर अच्छा कटेगा ‘ कुन्दन ने जीभ लपलपाते हुये कहा .
कहने की देर थी की सभी सामनेवाली सीट पर पसर गए ,
राजेश से रहा नहीं गया कसमसाते हुये मनीषा से कहा ‘ चलो हम किसी और कम्पार्टमेंट मे चलते है ‘
‘ चलो ‘ मनीषा तैयार हुयी के ‘शकील’ ने हाथ पकड़ लिया ,
‘ कहा चली जानेमन रूक यहा , तू जा बे चिकने जहा जाना है इसे रहने दे ‘
राजेश की आंखो मे खून उतर आया ‘ हाथ छोड़ हरामखोर ‘
खनाक क क क क .... एक ज़ोर की आवाज के साथ एक बदमाश ने बोतल राजेश के सिर पे फोड़ दी ,
‘आहह ‘ चीख के साथ राजेश के होश गूम होते चले गए और वो फर्श पे औंधे मुह गिर पड़ा ,
‘’ राजेश ‘’ मनीषा ज़ोर से चीखी उसका कलेजा मुह को आ गया ,
‘अबे रो मत मरा नहीं है बेहोश हुआ है , चल तू इधर आजा ,’ कुंदन की आवाज नशे के कारण लड़खड़ा रही थी .
‘ मै तुम्हारे हाथ जोड़ती हु हमे जाने दीजिये , ईनका खून बह रहा है , जाने दीजिये ‘

लेकिन उन जानवरो पर नशा सवार हो गया था , वे कहा सुनते ,
‘ पकड़ रे पप्पू इसे ‘ शकील की आवाज बम की तरह मनीषा के कानो मे गूंजी ,
मनीषा वहा से उठ के भागी मदद की उम्मीद मे, लेकिन बोगी खाली थी ,
कहा तक भागती ? दरवाजे पर आके ठिठक जाना पड़ा , गुड्डू ने पीछे मनीषा को दरवाजे के बाहर धकेल दिया ,
इस से पहले की मनीषा बाहर पटरियो पर गिर के खील खील हो जाती  , गुड्डू ने उसका हाथ पकड़ लिया , उसी तरह उसे दरवाजे पे लटकाए हुये गुड्डू ने कहा ‘ जानेमन बाहर कूदने जा रही थी ? ले अब महसूस कर, अब कूदेगी ?  मान जा प्यार से कह रहा हु वर्ना अभी हाथ छोड़ दूंगा ‘
मनीषा की आवाज कूंद हो चूकी थी , भय से चेहरा पीला पड चुका था , सिर जमीन की तरफ होने की वजह से वो जमीन की सरसराहट को और हवा के तीव्र झौंको को महसूस कर सकती थी , हाथ छूटने का मतलब दर्दनाक मौत ,
‘अबे गूडु , पगला गया है क्या ? उसे अंदर खींच, गिर जाएगी , भीड़ जाएगी किसी खंबे से फिर वो हमारे किस काम की रह जाएगी ?’ कुन्दन ने कहा ,
‘ ठीक है यार अभी खींचता हु हाहाहाहा ‘’
भड़ाकक
 एक जोरदार आवाज के साथ ही मनीषा एक झटके से गुड्डू की बाहो मे आ गिरि !
‘’ अबे गुड्डू व व व वो ‘’ कुन्दन की आवाज को मानो लकवा मार गया !
गुड्डू ने मनीषा का चेहरा देखा !
 एक चीख उसके कंठ से निकल गई, और उसने झट से मनीषा को छोड़ दिया , मनीषा फर्श पर गिरि ,,,वो मर चूकी थी .
रेलवे लाईन के खंबे ने उसके चेहरे से टकरा कर आधा चेहरा चिथड़े मे तब्दील कर दिया था , जबड़ा टूट कर कही गायब हो चूका था , वीभत्स दृश्य!  खून का फव्वारा छूट गया उसके चेहरे से , आंखे कटोरियो से बाहर आ चुकी थी ,
सभी के होश फाख्ता हो गए , इतनी ठंड मे भी पसीने की बूंदों ने  माथे पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा ही दी .
‘ अबे ये क्या हो गया , चल भाग यहा से ‘
कुन्दन ने चीखते हूए कहा ,
गुड्डू : लेकीन इसका पति हमारे बारे मे जानता है , वो सब बता देगा पूलिस को ,
शकील ; ऐसा कूछ नहीं होगा इसे भी ठिकाने लगा दो ,  उसकी आंखो मे खून उतर आया था!
पप्पू ने बोतल उठाई , आव देखा ना ताव ...
खनाक क
एक तेज आवाज के साथ बोतल राजीव के सिर पर शहीद हो चूकी थी ,
बब्बन जो के अभी तक होश मे था उसने कहा ; मै यहा से सारे बोतल के टूकड़े ,काँच गिलास , हमारे उँगलियो के निशान मिटा देता हु ,
कहने के साथ ही बब्बन ने फुर्ती दिखाते हुये सारा काम सफाई से निपटा दिया ,
और इसी के साथ चेन खींच के सभी फरार हो गये अपनी दरिंदगी और बेरहमी निशानी छोड़ कर ..इंसान के अंदर का शैतान हावी हो चूका था उन सबकी आत्मा पर !
अगले दीन हरिदासपूर स्टेशन पर हड़कंप मचा हूवा था , बोगी मे युवती की वीभत्स लाश और यूवक गंभीर रूप से जख्मी बेहोश अवस्था मे मिले थे ,
मामले की जांच इंस्पेक्टर सुजीत के जिम्मे थी ,
सुजीत झुंझलाया हूवा था ‘ डेम ईट , कोई भी सूबूत नहीं की ये हैवानियत किसने दिखाई , दरिंदे खूले घूम रहे होंगे , अब तो लड़के के होश मे आने का इंतेजार है ‘

फिर सुजीत हवलदार की तरफ मुखातीब हूवा ‘ पंचनामा हो चूका है लाश पोस्टमॉर्टम को भेज दो , और लड़के को ओब्जेर्वेशन मे रखो उसकी हर हालत का स्टेटस देते रहना ‘

लेकिन अफसोस डॉक्टर वर्मा की आवाज ने जैसे सुजीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया!
वर्मा : लड़के की हालत गंभीर है ,कोमा मे जा चुका है , होश कब आयेगा कह नहीं सकते
सुजीत झुँझला उठा ‘ क्या हत्यारे बच जाएँगे ? क्या इंसाफ मिल पाएगा उस लड्की को ?

जवाब जल्द ही मिलनेवाला था , क्योकि इस दुनिया का कानून सूबूतों का मोहताज है ,
लेकिन उस दुनिया से कुछ भी नहीं छिपा है ,
एक महीने बाद ,
 जनवरी की सर्द रात , स्टेशन सुनसान था ,
सन्नाटे को चीरती हुयी व्हीसल की आवाज के साथ ट्रेन स्टेशन पर रूकी ,
‘गुड्डू चल बे जल्दी , साले मना किया था ईतना मत पी के चलने का होश ना रहे ‘
पप्पू की आवाज़ मे डांटने का पुट था ,
शकील : जाने दे यार आज नहीं पिएगा तो कब पियेगा ?
 इतना बड़ा दांव जो जीता है पट्ठे ने ,हीहीही ,
कुन्दन : ओ भाई जल्दी ट्रेन मे चढ़ सीट पकड़ , घर भी पहुँचना है
सभी छह के छह हैवान बोगी मे प्रवेश कर चुके थे ,
झूक झूक झूक!
 की आवाज के साथ ट्रेन ने स्टेशन छोड़ दिया , ट्रेन कोहरे को चीरती हुयी आगे बढ़ते जा रही थी ,
स्याह अंधेरी रात मे चंद्रमा की झिलमिल रोशनी मे बोगी का एक हिस्सा चमक उठा
जहा लिखा था ‘ देवग्राम एक्सप्रेस , बोगी नंबर 1407,
‘इंतेजार खत्म हूवा ‘
रूह मे सनसनी दौड़ जानेवाली आवाज गूंजी , जो के व्हीसल की आवाज मे दम तोड़ गई .
बोगी के अंदर .
‘ अबे कुन्दन तुझे तो उल्टी आ रही है बे  इधर मत करियों जा दरवाजे पे जा भाग ‘
कुन्दन मुह दबाते हुये लड़खड़ाते हुये दरवाजे पर भागा .
‘ वेक्क्क ‘
सारा खाया पिया एक कर दिया कुन्दन ने , ‘ आह क्या ठंडी ठंडी हवा चल रही है ‘
कुन्दन ने चेहरे पर हवा के सर्द झौंको को महसूस किया ,
‘ कुन्दन ‘
कुन्दन चौंक उठा ,उसे ऐसा लगा जैसे किसी ने उसे पूकारा हो ट्रेन के बाहर से , उसने सिर बाहर निकाला , और अंधेरे मे एक वीभत्स चेहरा ठीक उसके चेहरे के सामने दिखाई दिया , आधा चेहरा काटा हूवा था , जबड़ा गायब , आंखो से खून की धारिया फूट रही थी ,
कुन्दन की बोलती बंद हो गई , जड़ हो गया , डर की अधिकता हावी हो गई , आंखे खौफ से बाहर उबल पड़ने को बेताब ,
‘ आओ कुन्दन मेरे पास आओ ‘’
और एक झटके के साथ कुन्दन को उस चेहरे ने खींच लिया पटरियो पर ,
‘’आहहह बचाओ....‘’ मर्मांतक चिंखे गूंज उठी   लेकिन आवाज बगल से गुजरने वाली ट्रेन की आवाज मे दब गई   ,
कुन्दन ट्रेन से अटके हुये खींचता चला गया पहियो के साथ ,जब तक की उसके शरीर का एक एक टूकड़ा ना बिखर गया ...
 बोगी के अंदर ...
शकील : अबे ये कुन्दन कहा चला गया आया नहीं अभी तक ,अबे देख गुड्डू एक बार कही बाथरूम मे गिर ना गया हो हाहाहा ‘
गुड्डू के कदम आगे बढ़े , दरवाजे की तरफ बढ़ा ,  ‘ अबे कहा मर गया बे कुन्दन ?   देख मै बाथरूम का दरवाजा खोल रहा हु ‘
दरवाजा खूला लेकिन कुन्दन हो तब ना मिले ?
‘ कहा मर गया ये बेवड़ा ‘ अचानक उसकी नजर दरवाजे पर पड़ी ,फूटबोर्ड पर एक कपड़ा नजर आ रहा था ,
‘ अबे ये तो कुन्दन की शर्ट है ‘
हाथ आगे बढ़ा के कपड़े को खींचा तो एक झटके के साथ कपड़े मे बंधा हूवा हाथ भी बोगी मे आ गिरा ....’’ कटा हूवा हाथ ‘’
‘अबे शकील , पप्पू यहा आओ ‘’ कट ते हुये बकरे के जैसे ही चीखा था गुड्डू ,
‘ किसे बूला रहा है गुड्डू ?’ सर्द आवाज गूंजी ,
गुड्डू झटके से पीछे मूडा ‘’ कौन है ?
लेकिन वहा कोई नहीं था , तब तक बाकी के साथी भी आ गये,
‘ ये क क क्या है ?’ कटा हूवा हाथ देख कर उनकी गिग्घी बांध गई थी ,
‘ ये तो कुन्दन का हाथ है ,म म मतलब वो मर गया ट्रेन से गिरकर ‘ शकील चीखा ,
सन्न .....
वातवरन अचानक स्तब्ध हो गया ,
‘ हरामखोर को मना किया था मत पी इतनी , देखा आज शराब ले डूबी उसे ‘ शकील हिम्मत जुटाते हुये बोला ,
‘ हाथ ट्रेन से नीचे फेंक दे , अगले स्टेशन पर हम सब उतर जाएँगे ‘ पप्पू ने कहा .
‘ ट्रेन से तुम्हारी सिर्फ लाशे जाएंगी ‘ सर्द आवाज गूंजी ...
पांचों की हड्डियों तक मे सिहरन दौड़ गई , आवाज सुनकर ,
‘ ये ये जो भी कोई है इसी ने कुन्दन को धक्का दिया है , मैंने इसकी आवाज सुनी थी कुछ देर पहले ‘ गुड्डू घबराते हुये बोला .

शकील के हाथ मे उसका देसी कट्टा आ चूका था ‘ हो ना हो साली बाथरूम मे छूपी है , जिंदा नहीं जाएगी’’
झटके के साथ बाथरूम खोला , लेकिन अंदर कोई नहीं,
शकील : यहा कोई नहीं है , तुम पांचों बोगी छान मारो ,होगी यही कही, हमसे पंगा लेने का अंजाम उसे पता चलना ही चाहिए ‘
‘’ जैसे उस लड्की को पता चला था एक महीने पहले जिसे तुमने इसी बोगी मे मारा था है ना ?  ‘’ वही आवाज फिर शकील के कानो मे गूंजी ,
और झटके के साथ कमोड मे से एक चेहरा बाहर आया शतविक्षत ,खून से सराबोर ,
शकील अवाक रह गया ,बदन को जैसे लकवा मार गया यह देख कर ,
कुछ कर पाता इस से पहले उस साये ने उसके पैरो को खींच लिया , ,
‘ बचाओ बचाओ पप्पू बचा मुझे ‘ शकील हलाल होते बकरे की तरह चीखता रहा ,लेकिन साये ने एक झटके मे उसे कमोड मे खींच लिया ,
आहह,,,,,,,,,,,शकील की आखरी चीख और भयानक दृश्य ,
शकील का गर्दन तक का हिस्सा कमोड मे जा चुका था , जो के नीचे पटरियो से टकरा के बिखर चुका था ,कमोड के मुहाने पर सिर्फ उसका सिर था ,जो के कमोड के पार नहीं जा पाया था ,धड़ से सिर टूट के अलग हो गया था ,
सभी भागते हुये वहा पहुंचे और नजारा देख के कांप उठे , आंखो मे मौत का खौफ नजर आने लगा.
‘’ जो कोई भी है मै उसके टूकड़े कर दूंगा ‘ पप्पू आवेश मे चिंख उठा ,
‘पप्पू ये काम कोई साधारण लड्की नहीं कर सकती , ‘ गुड्डू ने अपनी आवाज और होशोहवास पर काबू करते हुये कहा ,
‘क्या मतलब है तेरा ? ये कोई भूत है क्या ? ‘
‘ पप्पू ये वही ट्रेन है ना जिसमे हमने उस लड्की को मारा था ?’
‘ तू कहना क्या चाहता है गुड्डू क ये काम उस लड्की का है ? भूत का ?
सतीश ने बीच मे पड़ते हुये कहा : अबे ये क्या बॅक रहा है ,भूत वूत कुछ नहीं होता , कुन्दन नशे मे गिर पड़ा , और शकील कमोड पर था कमोड शायद जर्जर हो चुका था सो उसका वजन संभाल नहीं पाया इसलिए ........ आहह
सतीश की बात पूरी होने के पहले ही , उसका सिर धड़ से अलग हो चूका था , खून का फव्वारा तीनों को भिगोता चला गया .
सामने हौलनाक दृश्य था , सतीश का धड़ खून से सना हूवा तड़प रहा था , और उसका सिर उस लड्की के हाथ मे था , जिसका चेहरा नहीं था ,टूटे हुये जबड़े हिल रहे थे आंखो मे खून था ,उसकी एक नजर ने ही तीनों के होश उड़ा दिये थे , उसके हाथ खून से सने थे , जिस से अभी अभी उसने सतीश की गर्दन गाजर की तरह काटी थी ,
‘’ सब मरोगे तुम सब , कब से तुम्हारा इंतेजार कर रही थी मै कब से हा हा हा हा ‘’ इस आवाज के साथ ही  वो भयानक साया अंधेरे मे गायब हो गया ,
‘ अबे तमंचा चला ‘
धाँय,  धाँय,  धाँय, धाँय ,
लेकिन बेकार ,
‘मै उस शैतान के हाथो नहीं मरना चाहता बिलकुल भी नहीं ‘ कहते हुये राजन ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी , लेकिन वो बाहर नहीं जा पाया ,उसके पहले ही वो उन भयानक पंजो मे था जो ट्रेन के ऊपर खड़ी थी ,
‘ इतनी आसान मौत नहीं ‘  टूटे हुये जबड़े से यह शब्द बड़े भयानक लग रहे थे ,
अब राजन का चेहरा उसके बिलकुल नजदीक था ,
‘ मेरी तरफ देखो , क्या ये चेहरा खूबसूरत नहीं है ? अब क्यो भाग रहे हो ? आ जाओ मेरे पास ,कहते हुये उस टूटे हुये जबड़े ने अपने दाँत राजन की गर्दन मे जमा दिये ,
‘ पप्पू , गुड्डू ,मुझे बचा लो , मुझे गोली मार दो ,’
पप्पू और गुड्डू दरवाजे की तरफ लपके लेकिन उफ़्फ़ ...छत से खून की नदी बह रही थी
कुछ देर तक चीखे गूंजी और फिर सब शांत हो गया ,
राजन की सिर कटी लाश बोगी मे आ गिरि ,
दोनों पीछे हट गए  धाँय धाँय  पप्पू पागलो की तरह गोलिया छत पर  चलाने लगा ,
क्लिक क्लिक ... गोलिया खत्म हुयी ,
‘गुड्डू अपनी बंदूक ला ‘
पप्पू पीछे मूडा ही था के चेहरा सामने आ गया जबड़ा टूटा हूवा ,
‘ गया काम से ‘ बस पप्पू के मुह से इतना ही निकला ,
और अगले ही पल उसकी गरदन कड़ाक की आवाज के साथ घूम गई ,
और वो नीचे गिर गया , साये के खून से सने हाथ  पप्पू की तरफ बढ़े ,
‘ म म म मुझे माफ कर दो , मुझे जाने दो ‘
लेकीन उस साये ने उसके पैरो को पकड़ा , फिर एक हाथ से से गर्दन को ,अब दृश्य था ,
उस साये के एक हाथ मे पप्पू की गर्दन थी तो एक हाथ मे पैर ,और उसकी भयानक आंखे अब गुड्डू की ओर देख रही थी ,
गुड्डू भय की अधिकता से जड़वत हो गया था के ....... कड़ाक्क ..... आहह
की आवाज के साथ  साये ने पप्पू को बुरी तरह तोड़ दिया ,
 और गुड्डू बेहोश हो चुका था  आंखो के आगे अंधेरा छा गया था .
धीरे धीरे गुड्डू ने आंखे खोली , उसने अपने हाथ पाँव मे खिंचाव महसूस किया , जब ठीक से देखा तो महसू हूवा की उसका हाथ और पाँव विपरीत दिशा मे दो ख्ंबो मे बंधे हुये है है , और बदन झूल रहा था बीच हवा मे ,
 आसपास देखते ही वो कांप गया , वो पटरी के बीचोबीच बंधा था  दो ख्ंबो के साथ ,
सामने वही साया ,
‘ देखो मुझे छोड़ दो जाने , दो ,माफ कर दो मै दूबारा ऐसा नहीं करूंगा ‘ गुड्डू गिड़गिड़ाते हुये बोला ,
 ‘ तुम्हें छोड़ दु ? ताकि तुम और किसी मनीषा को अपनी हवस का शिकार बनाओ ,? तुम्हारी जगह यहा नहीं है , उस जगह है जिसे सब नर्क कहते है ,तो जाओ ‘
इतना कह के साया गयब हो गया , और गायब होते ही सामने से ट्रेन दिखी ,
गुड्डू की आंखे फटी , वो कस मसाया चीखा गला फाड़ के...
‘’ ट्रेन रोको  , कोई मुझे बचाओ , भगवान के लिए मुझे बचाओ ,ट्रेन रोको ‘’
लेकिन ट्रेन नहीं रूकी , और ….
भाड़ाक्ककेके
  की आवाज के साथ गुड्डू के चिथड़े हवा मे बिखर गए ,

…… दो दिन बाद, स्थान हॉस्पिटल  ,
डॉक्टर : अरे सुजीत जी आपको होश आ गया ? आप कैसे है , आपको क्या हो गया था ,आप तफतीश करते वक्त बोगी मे बेहोश पाये गए थे ,
सुजीत : कुछ नहीं डॉक्टर कमजोरी थी थोड़ी , पूलिस की नौकरी है खाने पीने का ठिकाना नहीं होता ,बस उसी का असर था और कुछ नहीं ,
डॉक्टर : अपना ख्याल रखा करे ।
सुजीत मन ही मन सोच रहा था ‘ जो मैंने देखा था उस पर यकीन करना मुश्किल है लेकिन वो सच था , मनीषा मर्डर केस क्लोस ...
हवलदार : साब जी  वो ट्रेन वाले लड़के को होश आ गया है चलिये ,
‘’हा हा चलो ‘


ट्रेन की बोगी, देवग्राम एक्सप्रेस … 1407
दो व्यक्ति भीतर दाखिल हुये ,’अबे वाहिद वो देख छप्पन छुरी ,क्या आइटम है यार ‘
‘ आजा रंजन आंखे सेंकते है , अरे जानेमन हमे भी तो एक नजर देख लो ‘लड़की सहम गई थी उन्हे देख कर ,
‘ मुझे भी एक बार देख लो ‘’ सर्द आवाज गूंजी ,
कौन है बे ?
रंजन पलटा ,और पलटते ही ,बिना जबड़ो का चेहरा सामने .....
आहह .......
और एक चीख फिज़ाओ मे तैर गई .....
समाप्त .

Result

Judge's Rating : Saurab Mehra - 62/100, Deven Pandey - 64/100
Member's Poll : Saurab Mehra - 2/15 (13.4), Deven Pandey - 13/15 (86.6)

Combined :  Saurab Mehra - 37.7/100
Deven Pandey - 75.3/100

Deven Pandey wins the match and qualifies for Round 3, Saurab Mehra is eliminated from Freelance Talents Championship.

Judge - Mr. Vivek Goel (Artist, Publisher)

No comments:

Post a Comment