*) - The Hootch Spirit Odyssey
(Challenger - Nitish Chandan)
“Fine. But this is just one time. After this you won’t force me into it, OK?”
“Of course dude, this is only today. You have been placed with a 40 lakh CTC. Nobody just gets that in this era. Look at us, we only have these Maruti type packages and still celebrating, you on the other hand have a Lamborgini kind and still behaving like this, should I get you a glass of bournvita . How long will you stay this kid for?”, Varun said and everybody laughed.
And that night Kapil never returned home. That was a horrific accident that shook the hearts of every college student the next day. Drunk, they returned from Kasauli at night and all those brands tossed into the gorge. Only Kapil died out of all the friends. His mother couldn’t bare the loss of her only child and passed away the following month with acute depression. His father started an organization to educate people about the losses they can cause, not just incur, with excessive drinking and then such happenings. A man is a man, the day he savors whisky. True? Sure, must be but what is the modern day story do we ever even think about it?
Alcohol, derived from the Arabic word “alkuhul” which means “finely divided spirit.” Finely Divided spirit, one of the best double meanings I can ever think of. Initially alcohol produces these feelings of relaxation and cheerfulness but further consumption would lead to blurred vision and coordination problems. After excessive drinking unconsciousness can occur and extreme levels of consumption can cause death or poisoning. According to medical experts, 1000 tissues in a human body will be dead in one round of drinking which lessens the life expectancy by 18 hours.
In the big fat weddings an invitation card needs the mention of is it a royal stag or antiquity cocktail in the bar. We are all educated, all aware of the consequences that can hurt us then why such foolishness. It is even often heard that one peg is just like medicine to the body. But what is the limit; the resistance levels to alcohol keep going high with all intakes. If you start drinking at the age of 16, one peg is like medicine then the day you turn 40 even 4 pegs wont wet your food pipe enough, leave alone the being medicine. Some say you just need to forget all worries in life and just relax for some time, so alcohol is the best resort. On a personal level I will not comment on that because I have never tried it for a resort like this but I am sure there are definitely going to be better resorts friends. They say that in the 21st century people are very selfish, but I would want to disagree. If even some of the people who are drunkards realize today that what alcohol is doing to their self and the way it is deteriorating them, I would be glad to call this age selfish.
Many of us mistakenly believe that alcohol is a stimulant but many of us will be shocked to know that is actually a depressant. BAC- Blood Alcohol Content, Simple right? But it means a lot. Why people think that alcohol is a stimulant because it appears to make people livelier and less inhibited. It is actually a depressant. When the BAC is low a person feels relaxed and calm as they say it. Definitely a very low amount of alcohol intake is not bad, sure. But a very interesting fact that most of the people would not know is that when alcohol is indigested, a 20% directly goes into the blood stream, so the next time you drink you are going to raise higher level of BAC for your body than the last time you consumed the similar account. Scientifically, different levels of BAC cause Lethargy, confusion, stupor, coma and even death. Medicinally spoken if, you take an aspirin and alcohol is in your stomach, it can cause intestinal bleeding. Somebody just told me a few days back that he was thirsty and we should both go and quench it with a bottle of beer. Friends, don’t we know that alcohol dehydrates you? What it actually does is it practically pulls your brain away from the skull, we call it the hangover.
Apart from all these you can definitely suffer so many small behavioral problems as well; aggression, sexual openness, spilling secrets, lying, phony friendliness and quick tempers. Let’s beware.The World Health Organization stated for our nation that at an average above 15 year old in India consumes 0.82 litre of pure alcohol annually. With a recent study it has been exposed that we Indians are way ahead of what the west thinks about us and have set a 12.44 litre benchmark.
I personally take a deep interest in this topic which made me read and visit different places for all these facts and figures which swiped me off my feet. I hail from the lands of Himachal Pradesh where I had thought people wouldn’t be so much of consumers as compared to those of Punjab, Haryana or Delhi. According to the last survey in 2008-09, 1.2 crore adults in Haryana consumed 26.52 crore bottles, 1.10 Delhiites drank away 16.28 crore bottles and 45.41 Himachalis got high on 6 crore bottles. Shockingly, larger than life Punjabis consume 19 crore bottles. The present day situation in 2013 in Himachal Pradesh is that there has been only a 33% hike in population in proportion to the 500% increase in alcohol consumption.
Where we are today and where we are going to go is the question. I was born in a state, nation at large with freedom and liberty to choose. If today what I choose flushes what the next generation is going to inherit from this, Should I avoid making the choice or make a strict one that sets an example. If you are not a consumer, Why not be a citizen who restricts his own self from going to any wedding that serves alcohol, why not protest against faulty consumption, why accept things like dumb asses do, why not believe and embrace who we are. People out there, who don’t drink, be proud of you. Its not a shame if you can say no to somebody. The power of being able to say no to something that you believe in is wrong, is one of the greatest powers of this world. There are moments in this world you live. Then there are those that you need to celebrate. If the next time you have to celebrate, take a moment with yourself and try to understand what you need to enjoy life properly.
For people out there who drink, I have compiled a few tips if you don’t plan to leave to drink:
1. Don’t consume more than one drink in one hour. And 2 drinks are sufficiently enough.
2. Eat before and while drinking liquor. Don’t drink empty stomach.
3. Keep drinking water in between drinks to not wake up dehydrated the next morning.
4. Drink on your own terms. Don’t drink to be the part of a social game or something.
5. Don’t drink with people who you cannot trust and who cannot
handle or understand you.
There are colleagues, friends and even families of alcoholics. Having a mother and a brother be an alcohol addict, who can imagine what Krishna feels like? She talks of it as a disease from which her family suffers, ever since her father passed away from excessive consumption. Who can tell this 15 year old, psychologically it is a choice they have brought upon themselves and which is going to ruin them for sure. There is Tara as well who tells about how she was raped by her husband and his friends who arrived late night back home totally drunk. She says she is not a victim, she is a survivor.
Philosophically and psychologically speaking, everybody has a dark side to them. This is a devil’s drink that brings out the worst often out of us humans and unleashes us to the worst possible we can.
Don’t get drowned in these waters, if you are strong willed stay out of it. Even if you feel so low about yourself, learn to swim here because it doesn’t matter to anybody if you drown. Ultimately, we all have to move on. People die, in accidents or natural deaths, but everybody moves on, right? The only one is you who lose your existence. Only you can make a living out of your existence, live to exist or even thrive to existing. The purpose of being born, your ambitions, your goals, your principles, all mix down into one fine Patiala peg and it you just miss that last golden shot. The ball is in your coat; rather the glass and bottle on your table, your choice to bottoms up or be a real man. You can either prove the matter of your existence or let it just flow, gulp it down the throat. Then you are to blame for all you suffer, no medicine can cure you, no lectures can heal your soul.
Stand up for yourself and learn to exercise your will. Survival is a virtue of even those animals you feed with your leftovers. What is even close to being so special about you? Give it a thought. Life is too small to learn to give up something. Whatever is wrong in you, embrace it, accept it and let it go. All of us need to put in time to learn and to share. Make living a purpose. It’s easy.
*) - इक रहिन भिखारी, इक रहिन डीप्स्या और इक रहिन हम
(Kapil Chandak)
बहुत दिनों से कुछ नया (अज़ीब) कार्य नहीं किया था। इसलिए सभी बच्चो का इकठ्ठा किया
और एक उद्यानभोज (पिकनिक) की घोषणा कर दी। उस समय मैं कक्षा आठ का विद्यार्थी होने
के साथ-साथ छात्रनायक भी था। लगभग सभी सहपाठियों जोकि हर समय पढाई को नज़रअंदाज़
करने का अद्वितीय तर्क ढूँढते रहते थे ने इस प्रस्ताव पर अपनी अस्थायी स्वीकृति दे
दी। मैंने हाथों-हाथ इस महायोजना की रूप रेखा तय कर ली। ठेठ राजस्थानी भोजन "दाल
बाटी चूरमा" को सर्वसम्मति मिल गयी। यथासमय लगभग सभी सहपाठियों से उनकी योगदान राशि
एकत्र कर ली गई। कच्ची रसोई का अधिकांश सामान हमारी ही कक्षा के एक
छात्र प्रकाश खंडेलवाल* (जिसका नाम बहुत ज्यादा
मोटा चश्मा लगाने के कारण डीप्स्या रखा गया था) की दूकान से यह कह कर ख़रीदा गया की
बचा हुआ माल वापस कर दिया जाएगा।
हालांकि इस बात पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया की पका हुआ भोजन भला वापस कैसे होगा। समय बचाने के लिए हमने खाना घर से ही बना कर ले जाना उचित समझा। रामकुमार धोबी ने कहा की मैं सारी बाटी बनवा लाऊंगा, सुमित शर्मा* जिसको हम लोग उसकी हरकतों के कारण प्यार से भिखारी बोलते थे (गुस्से से भी भिखारी ही बोलते थे) को बेसन और गेंहू का चूरमा बनाने का काम इस बुनियाद पर दिया गया की वह अंशकालिक रूप से अपने घर में खाना बनाया करता था तथा उसके पिताजी चूरमा बनाने में निपुण थे। दाल बनाने का जिम्मा मैंने लिया और मिर्च का ताराशंकर वर्मा ने। पत्तल-दोने, नमकीन आदि खरीद ली गयी। चटाई, दरी और अन्य सामान नियोजित तरीके से कुछ छात्रो के घर से मंगवा लिए गए।
सुबह सात बजे विद्यालय के सामने सभी का मिलना निश्चित हुआ। सभी व्यवस्था करने के बाद जब मैं रात को घर पहुंचा तो मेरी बहन जिसको मैंने दाल बनाने के लिए राज़ी किया था ने बताया की कोई रामकुमार धोबी गुंथे हुए आटे की बाल्टी ये कह कर दे गया की आज वो किसी अपरिहार्य कारणों से बाटिया नहीं बनवा पायेगा। करीब चालीस बच्चे जिन्होंने अपनी जेब खर्च का बहुत बड़ा हिस्सा मुझे इस गोठ का हिस्सा बनने के लिए दिया था, कल सुबह सात बजे विद्यालय के बाहर मेरे लिए घात लगा कर बेठे होंगे और मैं यहाँ रात के नौ बजे इस सोच में हूँ की अब करीब 150-200 बाटी कौन बनाएगा। :-(
भिखारी का घर पास में ही था मैं उसके घर गया, सब कुछ बताया और अपूर्व बुद्धिमत्ता का ढोंग करते हुए मैंने उसे सारी बाटिया बनाने के लिए अभिप्रेरित किया। भिखारी ने डीप्स्या को भी इस गोपनीय और आत्मघाती योजना का अंश बनाने का प्रस्ताव रखा। यहाँ यह बताना सारगर्भित होगा की भिखारी और डीप्स्या ख़ुदग़रज़ी के कारण सशर्त अच्छे मित्र थे क्योंकि दोनों ही विद्यालय के शीर्ष उपेक्षित छात्रो में आते थे।
करीब तीन घंटे तक बिना किसी महान अप्रिय घटना के हम सारी बाटिया बनाने में सफल हो गए। सुबह पांच बजे उठ कर तैयार होकर में भिखारी के घर पहुंचा जहाँ पर डीप्स्या पहले से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुका था। भिखारी ने एक ठोस दावा किया की चूंकि उसके पिताजी ने चूरमा बनाते समय थोडा सा घी अपनी तरफ से और मिलाया था इसलिए उसका छोटा भाई गंजू* भी बिना योगदान राशि के गोठ में चलने का हक़दार बनता है।
डीप्स्या की आरम्भिक आपत्ति के बात मैंने बेमन से अपनी सहमति दे दी। डीप्स्या के घर से बाटिया लेते समय मौका देख कर उसने ने भी दांव चल दिया। डीप्स्या के अनुसार उसका छोटा भाई सुरेश* भी बिना योगदान राशि के गोठ में चलने का स्वत्वाधिकारी हैं क्योंकि उसने भी कल रात रहस्मयी तरीके से कुछ आटा बाटियो में मिलाया था। बात पूरी होने से पहले ही भिखारी और डीप्स्या में महासंग्राम छिड़ गया। भिखारी ने कहा की कपिल तुम्हे पता नहीं कल रात को तुम्हारे जाने के बाद डीप्स्या ने कुछ बाटिया खा ली थी। डीप्स्या ने भी प्रत्याक्रमण करते हुए कहा की कपिल तुम्हारे जाने के बाद इस भिखारी ने भी कुछ चूरमा घर के लिए अलग से निकाल लिया था। चूंकि मेरे लिए इन दोनों की ये हरकते नयी नहीं थी इसलिए मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
हम पांचो (मै, भिखारी, गंजू*, डीप्स्या और सुरेश* ) सारा सामान ले कर विद्यालय के सामने पहुंचे। थोड़ी ही देर में सभी सहपाठी एकत्रित हो गए लेकिन सुनील सामरिया जो की वर्तमान में भी मेरे अभिन्न मित्र है वहां किसी गूढ, गहन और गुप्त प्रयोजन से नहीं आये। चूंकि सुनील सामरिया के बिना ज्यादा मज़ा नहीं आता इसलिए मैंने कुछ छात्रों को मान मनोव्वल के लिए सुनील सामरिया के घर भेजा। घर पास में ही था कुछ ही देर में सुनील सामरिया दूर से आता हुआ दिखाई दिया। ये देख कर भिखारी और डीप्स्या का सब्र कब्र में दफ़न हो गया। दोनों बोले की ये तो बिना पैसे दिए गोठ जाएगा हमने तो पैसे दिए है जाने के लिए, अगर ये जाएगा तो हम तो नहीं जाने वाले । इतना कह कर दोनों ने खाने के सामान का थैला नीचे रख दिया और कहा की हमारे हिस्से का खाना हम को दे दो और हमारे भाइयो का भी दे दो।
एक बार फिर मुझे सत्य का ज्ञान हुआ की क्यों इनको लोग भिखारी और डीप्स्या कहते है। इस से पहले की मैं इन दोनों की हरकतों के बारे में कोई दूरगामी फैसला लेता, सुनील सामरिया ने दूर से आते हुए अपने हाथ में एक नोट निकाल कर हवा में लहराया। नोट देखते ही दोनों ने अपने दृढ विचारो में तब्दीली लाते हुए खाने के सामन का थैला उठाकर कहा की चलो भाई पिकनिक के लिए देरी हो रही है।
हालांकि इस बात पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया की पका हुआ भोजन भला वापस कैसे होगा। समय बचाने के लिए हमने खाना घर से ही बना कर ले जाना उचित समझा। रामकुमार धोबी ने कहा की मैं सारी बाटी बनवा लाऊंगा, सुमित शर्मा* जिसको हम लोग उसकी हरकतों के कारण प्यार से भिखारी बोलते थे (गुस्से से भी भिखारी ही बोलते थे) को बेसन और गेंहू का चूरमा बनाने का काम इस बुनियाद पर दिया गया की वह अंशकालिक रूप से अपने घर में खाना बनाया करता था तथा उसके पिताजी चूरमा बनाने में निपुण थे। दाल बनाने का जिम्मा मैंने लिया और मिर्च का ताराशंकर वर्मा ने। पत्तल-दोने, नमकीन आदि खरीद ली गयी। चटाई, दरी और अन्य सामान नियोजित तरीके से कुछ छात्रो के घर से मंगवा लिए गए।
सुबह सात बजे विद्यालय के सामने सभी का मिलना निश्चित हुआ। सभी व्यवस्था करने के बाद जब मैं रात को घर पहुंचा तो मेरी बहन जिसको मैंने दाल बनाने के लिए राज़ी किया था ने बताया की कोई रामकुमार धोबी गुंथे हुए आटे की बाल्टी ये कह कर दे गया की आज वो किसी अपरिहार्य कारणों से बाटिया नहीं बनवा पायेगा। करीब चालीस बच्चे जिन्होंने अपनी जेब खर्च का बहुत बड़ा हिस्सा मुझे इस गोठ का हिस्सा बनने के लिए दिया था, कल सुबह सात बजे विद्यालय के बाहर मेरे लिए घात लगा कर बेठे होंगे और मैं यहाँ रात के नौ बजे इस सोच में हूँ की अब करीब 150-200 बाटी कौन बनाएगा। :-(
भिखारी का घर पास में ही था मैं उसके घर गया, सब कुछ बताया और अपूर्व बुद्धिमत्ता का ढोंग करते हुए मैंने उसे सारी बाटिया बनाने के लिए अभिप्रेरित किया। भिखारी ने डीप्स्या को भी इस गोपनीय और आत्मघाती योजना का अंश बनाने का प्रस्ताव रखा। यहाँ यह बताना सारगर्भित होगा की भिखारी और डीप्स्या ख़ुदग़रज़ी के कारण सशर्त अच्छे मित्र थे क्योंकि दोनों ही विद्यालय के शीर्ष उपेक्षित छात्रो में आते थे।
करीब तीन घंटे तक बिना किसी महान अप्रिय घटना के हम सारी बाटिया बनाने में सफल हो गए। सुबह पांच बजे उठ कर तैयार होकर में भिखारी के घर पहुंचा जहाँ पर डीप्स्या पहले से ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुका था। भिखारी ने एक ठोस दावा किया की चूंकि उसके पिताजी ने चूरमा बनाते समय थोडा सा घी अपनी तरफ से और मिलाया था इसलिए उसका छोटा भाई गंजू* भी बिना योगदान राशि के गोठ में चलने का हक़दार बनता है।
डीप्स्या की आरम्भिक आपत्ति के बात मैंने बेमन से अपनी सहमति दे दी। डीप्स्या के घर से बाटिया लेते समय मौका देख कर उसने ने भी दांव चल दिया। डीप्स्या के अनुसार उसका छोटा भाई सुरेश* भी बिना योगदान राशि के गोठ में चलने का स्वत्वाधिकारी हैं क्योंकि उसने भी कल रात रहस्मयी तरीके से कुछ आटा बाटियो में मिलाया था। बात पूरी होने से पहले ही भिखारी और डीप्स्या में महासंग्राम छिड़ गया। भिखारी ने कहा की कपिल तुम्हे पता नहीं कल रात को तुम्हारे जाने के बाद डीप्स्या ने कुछ बाटिया खा ली थी। डीप्स्या ने भी प्रत्याक्रमण करते हुए कहा की कपिल तुम्हारे जाने के बाद इस भिखारी ने भी कुछ चूरमा घर के लिए अलग से निकाल लिया था। चूंकि मेरे लिए इन दोनों की ये हरकते नयी नहीं थी इसलिए मैंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
हम पांचो (मै, भिखारी, गंजू*, डीप्स्या और सुरेश* ) सारा सामान ले कर विद्यालय के सामने पहुंचे। थोड़ी ही देर में सभी सहपाठी एकत्रित हो गए लेकिन सुनील सामरिया जो की वर्तमान में भी मेरे अभिन्न मित्र है वहां किसी गूढ, गहन और गुप्त प्रयोजन से नहीं आये। चूंकि सुनील सामरिया के बिना ज्यादा मज़ा नहीं आता इसलिए मैंने कुछ छात्रों को मान मनोव्वल के लिए सुनील सामरिया के घर भेजा। घर पास में ही था कुछ ही देर में सुनील सामरिया दूर से आता हुआ दिखाई दिया। ये देख कर भिखारी और डीप्स्या का सब्र कब्र में दफ़न हो गया। दोनों बोले की ये तो बिना पैसे दिए गोठ जाएगा हमने तो पैसे दिए है जाने के लिए, अगर ये जाएगा तो हम तो नहीं जाने वाले । इतना कह कर दोनों ने खाने के सामान का थैला नीचे रख दिया और कहा की हमारे हिस्से का खाना हम को दे दो और हमारे भाइयो का भी दे दो।
एक बार फिर मुझे सत्य का ज्ञान हुआ की क्यों इनको लोग भिखारी और डीप्स्या कहते है। इस से पहले की मैं इन दोनों की हरकतों के बारे में कोई दूरगामी फैसला लेता, सुनील सामरिया ने दूर से आते हुए अपने हाथ में एक नोट निकाल कर हवा में लहराया। नोट देखते ही दोनों ने अपने दृढ विचारो में तब्दीली लाते हुए खाने के सामन का थैला उठाकर कहा की चलो भाई पिकनिक के लिए देरी हो रही है।
अनुसंधान करने पर भिखारी ने बताया की हम लोगो को नींद आ गयी और शायद कुछ गिलहरियों और चिड़ियों ने इन्हें खा लिया होगा। उनकी इस परी कथा को ना मानने का कोई उपयुक्त कारण हमारे पास नहीं था । हालाँकि ये आज भी एक अनसुलझा रहस्य है की जो छिलके वहां बरामद हुए थे वे किसी चाकू से छीले हुए थे और गिलहरियों और चिड़ियों ने उन्हें चाकू से कैसे छीला होगा?
Members Poll (on FB & Blospot till Result) - Kapil Chandak (9 out of 15 Votes : 60/100), Nitish Chandan (6 out of 15 Votes : 40/100)
Judge's Rating - Kapil Chandak (54/100), Nitish Chandan (67/100)
Final Score - Kapil Chandak (30 + 27 = 57/100),
Nitish Chandan (20 + 33.5 = 53.5)
Result - Kapil Chandak wins the qualifier and is into Round 3, Nitish Chandan is eliminated in this close match where members poll & judge's rating were contradicting.
Judge - Mr. Vivek Goel (Artist, CEO at Holy Cow Entertainment)
NITISH CHANDAN
ReplyDelete