विषय - भारत का इतिहास ,भारत की रोजगारी .भारत की शिक्षा..
(# 9 - Raj Kumar)
उदेश्य -
भारत का इतिहास , रोजगारी, शिक्षा,पर अपने विचार उजागर करना ..
भारत का इतिहास आप जानते है !!
और वर्तमान आप देख रहे है !!
और भविष्य में बता नहीं सकता !!
पर में भारत का निवासी हु !!
इस लिया भारत विषय पर कुछ जरुर कहना चाहुगा !!
भारत का इतिहास बहुत पुराना है !! उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में समुंदर तक फला यह उपमादीप.. भारत वर्ष की नाम से जाना जाता है !!
जिसे महा काव्य तथा पुराणों में भारत वर्ष यानि भारत देश कहा जाता है !!
इस को यूनानियो ने इंडिया नाम दिया !! और मुसलिम इतिहासकारो ने हिंदुस्तान नाम दिया !!
मुझको आश्चर्य होता है !!की इस आखंड भारत को अग्रेजो द्वारा 200 तक गुलाम बनाया गया ....!!
पर हर रात के बाद सबेरा होता है ..और 1947 में हमारा देश आजाद हुआ ..!! आज 64 वर्ष हो गया है आजादी को ...आजादी गरीबी की ..आजादी महगाई की ..आजादी भटाचार की ..आजादी बलात्कार की ...इस को आजादी कहते है!! तो गुलामी क्या है !!
... आज का जवान सीमा पर अपने सीर की किमात मागता है ...आज की नारी अपनों से सुरक्षा मागती है ..और सरकार टेक्स मागती है !!..आज का युवा रोजगार माग रहा है ..!! रोजगार से याद आया की में भी भारत देश का बेरोजगार हु ..कोई नई बात नहीं है .. आज बेरोजगारों की सख्या अनुमान से कही ज्यादा है ..में लिखना तो बहुत कुछ चाहता हु ...पर अभी मुझको नोकरी की तलाश में लिकलना है ...क्या करू में बेरोजगार जो हु ....मेने डिग्री तो कमा ली पर डिग्री से कमाई नहीं की ....दोस्तों यह किसी ने सही कहा है ....100 में से 99 बेईमान मेरा देश महान ..मेरा देश महान ..!!
पर मेरा मानना है ..
"साप को मरना हो तो मुह पर वlर करो .....
इंसान को मरना हो तो आन पर वlर करो ....
और देश को मरना हो तो उस शिक्षा पर वlर करो ....."
और सरकार ने शिक्षा पर भर पूर वर किया है ....
सरकारी स्कूल में बच्चो को होम्वोर्क देना मना है ....
सरकारी स्कूल में बच्चो को उन की गलतियो पर डाटना मना है ..
सरकारी स्कूल में बच्चो के साथ दोस्त बनकर बन कर रहना है ....
सरकारी स्कूल में बच्चा यदि वो पढाई में कमजोर है.. तो उस को फ़ैल नहीं कर सकते है ......
यदि किसी बच्चने मास्टर की शिकायत कर दी तो ..उस मास्टर की नोकरी खतरे में पड़ सकती है ....
यह कानून है... इस देश की शिक्षा का ..
बात तो शुरू हुई है..मेरी !! पर टाइम ख़तम हो गया है .....!!
धन्यवाद.... .
रमन को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक समाचार पत्र में उसके खिलाफ बुरी बातें छपीं है। तुम उस अखबार के खिलाफ क्या कार्रवाई करोगे?
रमन ने उत्तर दिया - "कोई कार्रवाई नहीं करूंगा। जितने लोगों के यहां यह अखबार आता है, उनमें से आधे लोगों ने यह खबर पढ़ी नहीं होगी। जिन्होंने यह खबर पढ़ी होगी, उनमें से आधे लोगों को समझ में नहीं आयी होगी। जितने लोगों को यह खबर समझ में आयी होगी, उनमें से आधे लोगों ने इसपर कोई विश्वास नहीं किया होगा। और जिन लोगों ने इस खबर पर विश्वास किया होगा, उनमें से आधे लोगों से मुझे कोई लेना-देना नहीं है।
Rating - 29/100
Judge's Comment - Efforts there in entries but the need practice to leave an impact on reader.
Result - Ravi Shankar wins the match and enter the top 32 round. Raj Kumar is assigned to parallel league.
Judge - Soumya Sucharit Das
Judge's Comment - Efforts there in entries but the need practice to leave an impact on reader.
Result - Ravi Shankar wins the match and enter the top 32 round. Raj Kumar is assigned to parallel league.
Judge - Soumya Sucharit Das
No comments:
Post a Comment