*) - Magical Locha
(Ranjana Sharma)
'Trin-trin' the alarm clock quacked and in not more than 15 seconds the song rested. Amit jumped out of his bed with the kind of energy he had never had. And why not? It was the first day to his college life, for which he had been pretty excited, but then something really kept him awake till 3 in the morning.
He had silly questions popping out of his head- ' What if I get late the very first day?' Or ' what if I fall somewhere around the main gate?' ' If I stammer !' Or may be 'I am just not able to make any new friends!' And 'IF ...........' There is a long list though ! Well... He could not wait any longer and even though he had already decided his outfit for the first day at college, it yet took him an hour to reassure . He had his shower and yet again he had to try all his wardrobe twice and a few things thrice ! I know this isn't a 'Boy Thing' ! But it had to be his perfect first day at college. He took a register and a pen! But what if it doesn't work, so another pen and admission slip, but no.... The boy would look better ! Ya... So he had a bag hanging on his back with one register, 2 pens and the admission slip into it.
He had his breakfast very patiently and for the first time if not the second he bowed in front of an idol. And ran out of his home. He was confused whether to board a bus or a rickshaw. But bus was something he could find sooner. So he climbed in. There was a seat on the second row behind the driver. The bus was not so well maintained, like they usually aren't ! He adjusted well and looked at the giant man sitting next to him with skulls hanging around his wrist. Of course, the bracelet ! Aah ! Super excited was he ! But again a little nervous. It was quite a long drive and it was all peace. After a little while a voice whispered, '' chirayaduun'' and the bus started flying in the air and the driver left the steering. He got up and turned and wished them all ' A very Good Morning.'
The front seaters were quiet and a few had no idea about what was happening. A girl from the 2nd last now asked, '' What is it ?'' The driver said with a smile, '' This my child, is your first day at the International University of Spells and Wonders! '' All of you have special powers, none of us up here is normal, rather we are 'Gears - The Magicians.' '' I don't believe you!'', exclaimed Amit. ''You might, my friend! '' But if you do not believe me, repeat the spell after me, and when I say 'hula' say something you think is not possible. The spell is- Kaancha kabula Gili-gili hula !
Amit- '' kaancha kabula, gili-gili hula it shall rain inside the bus'' And the driver raised up one hand which changed into an umbrella while the droplets bursted in. '' Stop it ! Stop it ! '', shouted the giant . The driver - '' kaancha kabula, gili-gili hula stop! '' Amit angrily - '' It's some trick, I know ! '' Driver - '' I am a professor ! Ramaiya, your professor for the coming session. I'll be teaching you general magic and cautions. Wr meet every morning at 9. '' And his smile peered through the jungle of beard like a newly wed bride in veil. Amit turned around to find faces as confused as him. And then the professor said, '' You needn't worry. I know the first day it feels weird. But you staty enjoying it when you have spells to change your clothes, get ready or reach some place at an instant. I know you don't want me to start today, but a few interesting things - This, I tell you, is a secret that no human is supposed to know about us ! The spells used for anybody's harm might lead to your expulsion and yoir powers may be taken back !
And please, know what you're doing before you do that ! Well, for today the basic step in magic .... Your throat and wish shall always be clear ! Change of one alphabet might change the entire spell.'' '' But sir, what about our wands? '', shouted the giant. ''Aah! They exist in your movies and stuff : do you expect us carrying some stick kind of a thing all the time... Urghhh !! I don't know what made them think of such a vague idea.'' '' How long are we staying up here?'', asked Amit. '' It's already 'sawa nau' just fifteen more minutes in day 1 and 45 minutes from tomorrow.Our first little lecture is - How to call things - I mean to say they have life in them, all of them. Its just they're all sleeping all we need to do is merely to wake them up just like you wake up people. You need to tickle things to wake them up with simple spell. For example ' Sawariyantitnia, wake up Mr. Bag and come to me.'' And you won't believe me the bag literally moved forward and stopped right in front of the professor and stopped. Everyone sat with mouth wide open. '' It isn't difficult, even you can try this.
Repeat after me, just clear and one at a time, who is the first one? '' ''I'' a voice with not a very clear face said. ''Okay! Say 'sawariyantitnia wake _______'' '' Sawariyantitnia wake up professor's watch and come to me. '' And it happened, Oh My God! And then just as the professor opened his mouth to say something, with a jerk something else happened ! Amit turned and saw the bus had landed on the ground and was much more crowded. He turned towards the giant, quietly staring . Feeling awkward the giant asked, '' Why are you looking at me like that ? '' '' Aaaah ... 'sawariyabtitnia? '' ''What!'', he exclaimed.
Amit apologised and looked at his watch it was 9:30. He turned around and found the same girl on the same seat. He found the bus a little more crowded but may be the class was over. Professor Ramaiya was quietly holding the steering and the conductor was standing peacefully as well . May be the class was over and now we all have to behave normal thought Amit. In the process of thinking all this he realised that he had reached his stop from where the college was not very far. He stood up and got down shouting, '' Thankyou Sir ! '' to the professor and the people of course did not understand ! He was happy, rather very happy. Afterall , it feels good to be unusual. He wanted to try all the spells but there were people all around and they were all just normal people as they say. He reached the college gate where one of his friend was already waiting. They walked in together and checked their time table.
They had to be in seperate classes for the first lecture so both of them headed towards their mentioned rooms. Amit sat on the last bench all alone, that was the only place he could have found as he had already been quite late. The teacher came in and as usual day one had to be general introduction so it started from the first bench. But... Amit had something else going on in his mind. He wanted to try the spells so he was looking in all possible directions. He noticed that nobody was looking at him and so he decided to tickle and wake a pen. Slowly he whispered, ''
sawariyantitnia Mr. Pen wake up and sit on the register. But ... Nothing happened ! He thought he might not have spelled it well, then again he tried and re-tried and kept trying till it was his turn to introduce himself. All that afternoon he tried his spells on any and every possible thing , but nothinf happened. The next day he got up early and got ready QUIckly and ran to board the same bus again. He succeeded doing that but then for about 15 min nothing happened. The same giant man poked him on his back , '' You left this here in the bus yesterday. I think you dropped it while sleeping.'' with a wallet in his hand. '' oh crap ! That means it was all a dream ?! '' Amit whispered to himself. He sat silently and then heard a few words that he could relate to his magic class. For example: kiraya do, became, chiraya dun... Similarly swariyan kitni hai became sawariyatitnia and so on. Red with embarrassment he got down onn his stop.
He found his friend already waiting after attending a few classes, they both went to the canteen to have some coffee, while they were coming out a can hit Amit's friend. ''aauuu... Who the hell did that?"
Amit_"Nothing!ITS simply that things sleep like we do. And they.just need someone to wake them up. And then.they move on their own and at times.might hit!" "Are you nuts?"said his friend. "You wont understand this! A very long story... As long as the bus ride!
Rating - 64/100
'कितना करेगा यार तू ? मम्मी -पापा की मौत के बाद एक तू ही तो है जिसने मुझे सम्भाला है ! कॉलेज की फीस ,पढाई का खर्चा ,सभी तो तूने ही किया है ! इतने अहसान है तेरे मुझ पर , अब और इतना अहसान मत लाद मुझपर के बोझ इतना हो जाय के सारी जिन्दगी तेरा दोस्त खड़ा ना हो सके '
'चुप कर साले , क्या बकवास लगा रखी है, अहसान -अहसान ! यह लफ्ज़ इस्तेमाल करके अपनी दोस्ती को गाली मत दे ! और यार मै अकेले भला क्या कर सकता हु जब तू मेरे साथ नहीं होगा ? इसलिये फ़िक्र छोड़ और अपना कैरियर मेरे साथ शुरू कर पापा के बिजनेस में हाथ बंटा कर समझे ? '
'नहीं यार मै अब अपने पैरो पर खड़ा होना चाहता हु , कुछ ऐसा करना चाहता हु के मुझे अपने वजूद के होने पर फक्र हो सके '
' ओके भाई कर लियो फक्र अपने वजूद पर ! अब चल ज़रा कैंटीन चलते है 'नमिता ' आई होगी यार '
'नमिता ' का नाम लेते हुये उसके चेहरे पार आती चमक साफ़ दिखी थी !
दोनों कैंटीन की और चल पड़े ,
प्रशांत एक बिजनेस टायकून का बेटा था ,लेकिन पैसो का घमंड कभी उसे छु भी नहीं पाया ,
अमित एक मध्यमवर्गीय परिवार से था ! वही कहानी जो अक्सर मध्यमवर्गीय परिवार के साथ दोहराई जाती रही है ,
अमित का परिवार भी औरो की तरह बड़ी मुश्किल से अपने एकलौते बेटे की पढाई का खर्चा उठा रहा था !
हमारा बेटा हमारी तरह अभावो में ना जिये इसलिये उसके माँ बाप ने उसे शहर के रईसों का कॉलेज समझे जानेवाले कॉलेज में एडमिशन दिलाया था !
नया एडमिशन था सो रैगिंग तय थी , और उसका भय भी हर स्टूडेंट की तरह अमित को था !
लेकिन रैगिंग के दौरान ही उसकी मुलाक़ात प्रशांत से हुई ! प्रशांत ने उसे इस नये माहौल में अभ्यस्त होने में काफी मदद की !
और धीरे धीरे दोनों की दोस्ती परवान चढने लगी !
इसी बिच भारी बरसात के कारण पहाड़ धंसने से अमित ने अपने घर के साथ साथ अपने परिवार को भी खो दिया !
अब वह नितांत अकेला था ! भविष्य अंधकारमय था , लेकिन प्रशांत ने उसे कभी अकेला नहीं छोड़ा ! हर कदम पर प्रशांत अमित के आगे ही खड़ा नजर आया !
उनकी दोस्ती एक मिसाल बन चुकी थी सारे कॉलेज में !
अमित ने अपने परिवार के साथ साथ कई मासूमो को मरते देखा था ! अपने माँ बाप की लाशो को वह सिर्फ अपने घर के मलबे की वजह से ही पहचान पाया था ! इस हादसे ने उसे अन्दर तक हिला दिया था ! इसी घटना ने जिन्दगी के लिये उसकी सोच बदल कर रख दी थी !
वह सामाजिक कार्यो में ज्यादा रुचि लेने लगा था ! कई 'एन जी ओ ' से वह जुड़ा हुवा था !
अपने स्तर पर जो हो सके वह वह सब करता था इस समाज के लिये !
प्रशांत को उसका इस तरह से दुसरो के लिये जीना पसंद नहीं था !
' देख दोस्त , मुझे इस काम में ख़ुशी होती है ! मुझे किसी की सलामी नहीं चाहिये बस किसी की मदद करके जो दुवाए मिल जाती है मेरे लिये वही काफी है ! अपने लिये तो सभी जीते है दोस्त , दुसरे के लिये कभी जीकर देखो ! यह बिजनेस मेरे बस का नहीं है , और यार सारी जिन्दगी तो मै तेरे सहारे नहीं रह सकता न ?
कॉलेज का आखिरी दिन भी आ गया , आज प्रशांत काफी खुश था क्योकि उसने 'नमिता ' के आगे भी अपने प्यार का इजहार कर दिया था , जिसे नमिता ने एक्सेप्ट कर लिया था !
वह अपनी ख़ुशी बाँटने के लिये अमित को ढूंढ रहा था !
'साले को कहते भी नहीं बनता, कही जाना है तो बताकर जाये , उसके घर ही जाना होगा ,नमिता मै थोड़ी देर में आता हु उस से मिलकर '
'प्रशांत .......' नमिता की बात अधूरी ही रह गई क्योकि प्रशांत इतनी तेजी से भगा था के पल भर में नजरो से ओझल हो गया !दरवाजे पर दस्तक दी , दरवाजा अमित ने ही खोला था !
' क्या कर रहा है तू यहाँ ? मै वहा पागलो की तरह तुझे ढूंढ रहा हु और तू यहाँ .........'' गुस्से से बिफरते प्रशांत की नजरे बेड पर मौजूद सूटकेस पर पड़ी ,जिसमे कपडे सलीके से रखे हुये थे !
समाप्त!
*) - बुलंदी का बोझ
(Deven Pandey)
' क्या यार
अमित कम ऑन यार यही तो उम्र है मजे करने की और तू इसी उम्र में इतनी टेंशन
लेकर बैठा है ? ' प्रशांत ने अपने दोस्त 'अमित ' से कहा !
अमित : नहीं यार मै टेंशन नहीं ले रहा , मुझे बस जरा सी फ़िक्र है .
'डोंट वरी यार स्टडीज के बाद की फ़िक्र मत कर , अब तक मै तेरा साथ देता आया हु , आगे भी मै तेरे साथ हु ! कैरियर की फ़िक्र मत कर भाई सब तेरा ही तो है ! पापा का बिजनेस आखिर मुझे ही तो सम्भालना है !' प्रशांत ने अमित को आश्वश्त करते हुये कहा .
अमित : नहीं यार मै टेंशन नहीं ले रहा , मुझे बस जरा सी फ़िक्र है .
'डोंट वरी यार स्टडीज के बाद की फ़िक्र मत कर , अब तक मै तेरा साथ देता आया हु , आगे भी मै तेरे साथ हु ! कैरियर की फ़िक्र मत कर भाई सब तेरा ही तो है ! पापा का बिजनेस आखिर मुझे ही तो सम्भालना है !' प्रशांत ने अमित को आश्वश्त करते हुये कहा .
'कितना करेगा यार तू ? मम्मी -पापा की मौत के बाद एक तू ही तो है जिसने मुझे सम्भाला है ! कॉलेज की फीस ,पढाई का खर्चा ,सभी तो तूने ही किया है ! इतने अहसान है तेरे मुझ पर , अब और इतना अहसान मत लाद मुझपर के बोझ इतना हो जाय के सारी जिन्दगी तेरा दोस्त खड़ा ना हो सके '
'चुप कर साले , क्या बकवास लगा रखी है, अहसान -अहसान ! यह लफ्ज़ इस्तेमाल करके अपनी दोस्ती को गाली मत दे ! और यार मै अकेले भला क्या कर सकता हु जब तू मेरे साथ नहीं होगा ? इसलिये फ़िक्र छोड़ और अपना कैरियर मेरे साथ शुरू कर पापा के बिजनेस में हाथ बंटा कर समझे ? '
'नहीं यार मै अब अपने पैरो पर खड़ा होना चाहता हु , कुछ ऐसा करना चाहता हु के मुझे अपने वजूद के होने पर फक्र हो सके '
' ओके भाई कर लियो फक्र अपने वजूद पर ! अब चल ज़रा कैंटीन चलते है 'नमिता ' आई होगी यार '
'नमिता ' का नाम लेते हुये उसके चेहरे पार आती चमक साफ़ दिखी थी !
दोनों कैंटीन की और चल पड़े ,
प्रशांत एक बिजनेस टायकून का बेटा था ,लेकिन पैसो का घमंड कभी उसे छु भी नहीं पाया ,
अमित एक मध्यमवर्गीय परिवार से था ! वही कहानी जो अक्सर मध्यमवर्गीय परिवार के साथ दोहराई जाती रही है ,
अमित का परिवार भी औरो की तरह बड़ी मुश्किल से अपने एकलौते बेटे की पढाई का खर्चा उठा रहा था !
हमारा बेटा हमारी तरह अभावो में ना जिये इसलिये उसके माँ बाप ने उसे शहर के रईसों का कॉलेज समझे जानेवाले कॉलेज में एडमिशन दिलाया था !
नया एडमिशन था सो रैगिंग तय थी , और उसका भय भी हर स्टूडेंट की तरह अमित को था !
लेकिन रैगिंग के दौरान ही उसकी मुलाक़ात प्रशांत से हुई ! प्रशांत ने उसे इस नये माहौल में अभ्यस्त होने में काफी मदद की !
और धीरे धीरे दोनों की दोस्ती परवान चढने लगी !
इसी बिच भारी बरसात के कारण पहाड़ धंसने से अमित ने अपने घर के साथ साथ अपने परिवार को भी खो दिया !
अब वह नितांत अकेला था ! भविष्य अंधकारमय था , लेकिन प्रशांत ने उसे कभी अकेला नहीं छोड़ा ! हर कदम पर प्रशांत अमित के आगे ही खड़ा नजर आया !
उनकी दोस्ती एक मिसाल बन चुकी थी सारे कॉलेज में !
अमित ने अपने परिवार के साथ साथ कई मासूमो को मरते देखा था ! अपने माँ बाप की लाशो को वह सिर्फ अपने घर के मलबे की वजह से ही पहचान पाया था ! इस हादसे ने उसे अन्दर तक हिला दिया था ! इसी घटना ने जिन्दगी के लिये उसकी सोच बदल कर रख दी थी !
वह सामाजिक कार्यो में ज्यादा रुचि लेने लगा था ! कई 'एन जी ओ ' से वह जुड़ा हुवा था !
अपने स्तर पर जो हो सके वह वह सब करता था इस समाज के लिये !
प्रशांत को उसका इस तरह से दुसरो के लिये जीना पसंद नहीं था !
वह चाहता था अमित उसके बिजनेस में हाथ बँटाये ,ना की समाजसेवा करे !
' अबे यार तू भी ना क्या जरुरत है तुझे समाजसेवा करने की ? तेरे आगे सारी जिन्दगी पड़ी है भाई ! अरे तेरे आगे अभी तो सारी दुनिया झुक कर सलाम बोलेगी , बहुत सह लिया तूने अब तेरे खुश रहने के दिन आये है तो तू पागल बन रहा है ! इन सबमे कुछ नहीं रखा ! यह सब सिर्फ किताबो में अच्छा लगता है असल में नहीं !
लेकिन अमित पर इसका कोई असर नहीं हुवा !
' अबे यार तू भी ना क्या जरुरत है तुझे समाजसेवा करने की ? तेरे आगे सारी जिन्दगी पड़ी है भाई ! अरे तेरे आगे अभी तो सारी दुनिया झुक कर सलाम बोलेगी , बहुत सह लिया तूने अब तेरे खुश रहने के दिन आये है तो तू पागल बन रहा है ! इन सबमे कुछ नहीं रखा ! यह सब सिर्फ किताबो में अच्छा लगता है असल में नहीं !
लेकिन अमित पर इसका कोई असर नहीं हुवा !
' देख दोस्त , मुझे इस काम में ख़ुशी होती है ! मुझे किसी की सलामी नहीं चाहिये बस किसी की मदद करके जो दुवाए मिल जाती है मेरे लिये वही काफी है ! अपने लिये तो सभी जीते है दोस्त , दुसरे के लिये कभी जीकर देखो ! यह बिजनेस मेरे बस का नहीं है , और यार सारी जिन्दगी तो मै तेरे सहारे नहीं रह सकता न ?
मुझे पता है तुझे अपने दोस्त को आगे बढ़ता देख ख़ुशी होगी , लेकिन मै इसके लिये नहीं बना ,'
प्रशांत उसे मनाने की हर कोशिश करता लेकिन सब बेकार !
प्रशांत उसे मनाने की हर कोशिश करता लेकिन सब बेकार !
कॉलेज का आखिरी दिन भी आ गया , आज प्रशांत काफी खुश था क्योकि उसने 'नमिता ' के आगे भी अपने प्यार का इजहार कर दिया था , जिसे नमिता ने एक्सेप्ट कर लिया था !
वह अपनी ख़ुशी बाँटने के लिये अमित को ढूंढ रहा था !
'क्या हुवा प्रशांत , किसे ढूंढ रहे हो ' नमिता ने उसे परशान देख कर पुछा !
' नमिता , मै अमित को ढूंढ रहा हु , पागल कही का पता नहीं कहा चला गया ' प्रशांत के शब्दों से उसकी परेशानी साफ़ झलक रही थी !
' उसे कॉल कर के पूछ लो ना ' नमिता के कहते ही प्रशांत ने अमित का नम्बर डायल किया !
'ओफ्फो स्विच ऑफ है उसका फोन '
' नमिता , मै अमित को ढूंढ रहा हु , पागल कही का पता नहीं कहा चला गया ' प्रशांत के शब्दों से उसकी परेशानी साफ़ झलक रही थी !
' उसे कॉल कर के पूछ लो ना ' नमिता के कहते ही प्रशांत ने अमित का नम्बर डायल किया !
'ओफ्फो स्विच ऑफ है उसका फोन '
'साले को कहते भी नहीं बनता, कही जाना है तो बताकर जाये , उसके घर ही जाना होगा ,नमिता मै थोड़ी देर में आता हु उस से मिलकर '
'प्रशांत .......' नमिता की बात अधूरी ही रह गई क्योकि प्रशांत इतनी तेजी से भगा था के पल भर में नजरो से ओझल हो गया !दरवाजे पर दस्तक दी , दरवाजा अमित ने ही खोला था !
' क्या कर रहा है तू यहाँ ? मै वहा पागलो की तरह तुझे ढूंढ रहा हु और तू यहाँ .........'' गुस्से से बिफरते प्रशांत की नजरे बेड पर मौजूद सूटकेस पर पड़ी ,जिसमे कपडे सलीके से रखे हुये थे !
'य यह क्या है अमित ? ' अमित अपना सर झुकाये खड़ा था !
'अमित बता मुझे ,यह कहा जाने की तैय्यारी कर रहा है तू ? ' बिफरते हुये प्रशांत ने कहा !
' मुझे पता था प्रशांत तू मुझे जाने नहीं देगा इसलिये मै चुपके से निकला जाना चाहता था ' अमित ने कहा !
' लेकिन कहा जा रहा है ? क्यों ?
' मुझे पता था प्रशांत तू मुझे जाने नहीं देगा इसलिये मै चुपके से निकला जाना चाहता था ' अमित ने कहा !
' लेकिन कहा जा रहा है ? क्यों ?
अमित ने एक लिफाफा अपनी जेब से निकाल कर प्रशांत की ओर बढ़ा दिया .प्रशांत ने बेसब्री से लिफाफा खोला और उसमे से निकले हुये 'कागज़ ' को एक ही सांस में पूरा पढ़ डाला
!
' इतनी बड़ी बात तूने मुझ से छिपाई ? दोस्त कहता है ना मुझे ? और मुझे इस लायक भी नहीं समझा के मुझे यह बता सके ?क्यों कर रहा है तू ऐसा ? क्या कमी रह गई यार अपनी दोस्ती में ? अरे पगले किस बात की कमी है तुझे यहाँ ?क्यों तुझे यही काम करना है , मेरे साथ चल आज ही बिजनेस ज्वाइन कर बस , मै तुझे कही नहीं जाने दूंगा
' इतनी बड़ी बात तूने मुझ से छिपाई ? दोस्त कहता है ना मुझे ? और मुझे इस लायक भी नहीं समझा के मुझे यह बता सके ?क्यों कर रहा है तू ऐसा ? क्या कमी रह गई यार अपनी दोस्ती में ? अरे पगले किस बात की कमी है तुझे यहाँ ?क्यों तुझे यही काम करना है , मेरे साथ चल आज ही बिजनेस ज्वाइन कर बस , मै तुझे कही नहीं जाने दूंगा
प्रशांत ने निर्णायक स्वर में कहा !
' इसलिये मै तुझे इस विषय में कुछ भी बताना नहीं चाहता था ! मुझे पता था तू मुझे जाने नहीं देगा !
' इसलिये मै तुझे इस विषय में कुछ भी बताना नहीं चाहता था ! मुझे पता था तू मुझे जाने नहीं देगा !
तेरे सहारे मै कामयाब तो हो जाऊँगा मेरे दोस्त ,लेकिन वह जिन्दगी उधार की जिन्दगी होगी ,लोग हमेशा यही कहेंगे के वह देखो अमित जिसने प्रशांत को सीढ़ी बनाकर कामयाबी पाई , इस 'बुलंदी का बोझ ' मै नहीं सह पाऊंगा यार '
अमित के शब्दों में दर्द उतर आया था .
'
बहुत बड़ी बात कह दी तूने भाई , एक झटके में अपने दोस्त को खुद से अलग कर दिया , अरे यार जो मेरा है उस पर तेरा भी बराबर का हक़ है , मै तुझे जानता हु मेरे सामने तो कम से कम यह झूठे बहाने मत बना !
हम तो चाहते ही यही है के हमारी पहचान हमारी दोस्ती से हो , तो इसमें लोग कहा से आ गये ?'सच तो यह है के समाज सेवा का भूत तेरे सिर चढ़ा है , इसके आगे हमारी दोस्ती
तुझे नजर नहीं आती ,ठीक है तू जाना चाहता है तो चला जा मै होता कौन हु तुझे रोकनेवाला ? लेकिन मेरी एक बात हमेशा याद रखना दोस्त , माना के मुझे अपने पैसो
का घमंड नहीं है लेकिन यह बात भी सच है के दुनिया में पैसा जिसके पास है लोगो पर उसका राज है ' तेरी समाजसेवा तुझे सिर्फ दो वक्त की रोटी ही दे सकती है ! कर ले अपने मन की कर ले ,लें तुझे आना तो मेरे पास ही है !
जब तेरा समाजसेवा का यह भूत तेरे सर से उतर जाये तो आ जाना मेरे पास , मेरी दोस्ती तब भी वैसी ही रहेगी जैसी अब है 'प्रशांत ने अपने मन की पीड़ा अपने शब्दों से उजागर की !
' मुझे माफ़ करना दोस्त , और हां आज तो तू नमिता को प्रपोज करनेवाला था क्या हुवा उसका ? ' अपनी लरजती आँखों को उस से चुराते हुये अमित ने कहा !
' चुप कर साले बात मत बदल अब ''' मै तेरे यह बहाने अच्छी तराह से जानता हु , अब बाते मत बना ,जब जाना ही है तो यह सब जानकर क्या करेगा तू ? '
प्रशांत रोषपूर्ण शब्दों में बोला तो अमित के चेहरे पर एक हलकी सी मुस्कराहट फ़ैल गई .
और वह एकटक प्रशांत की और देखने लगा ,मुस्कराहट कायम थी !
उसे ऐसे अपने पास देखते हुये देख कर प्रशांत सकपका गया ,
'अबे ऐसे क्या देख रहा है यार , हां बाबा उसने हां कर दी ,,,,अब खुश।।???'
प्रशांत का इतना कहना था के अमित ने उसे जोर से गले लगा लिया .
'अबे क्या कर रहा है यार ..लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे ? छोड़ मुझे '
प्रशांत बोला ,लेकिन अमित पर इसका कोई असर नहीं हुवा ,
'अरे लोगो को बोलना है तो बोलने दे , आख़िरकार तुझे तेरा प्यार मिल ही गया .,इस बात की मुझे कितनी ख़ुशी है यह तू नहीं समझ सकता ' अमित ने कहा .
'हां जैसे तेरे जाने की कितनी तकलीफ है मुझे, यह तू नहीं समझ सकता ' प्रशांत का गुस्सा कम नहीं हुवा था .
'देख यार बस कर अब बचपना मत कर और चुपचाप मेरे साथ चल , तूने इतनी मेहनत की है ,दिन रात पढाई की है क्या सिर्फ इसी दिन के लिये ? '
प्रशांत उसे समझाने कोई मौका नहीं छोड़ रहा था ,
' प्रशांत इसमें मेरी ख़ुशी है यार , अपनों के लिये तो सभी जीते है , लेकिन दुसरो के लिये जीने में अलग ही मजा है ,तो अब समझाना छोड़ और ख़ुशी ख़ुशी मुझे विदा कर ताकि मुझे अपने फैसले पर दुःख न हो '
' ओके अब सोच ही लिया है तो मै क्या कर सकता हु ,
जब तेरा समाजसेवा का यह भूत तेरे सर से उतर जाये तो आ जाना मेरे पास , मेरी दोस्ती तब भी वैसी ही रहेगी जैसी अब है 'प्रशांत ने अपने मन की पीड़ा अपने शब्दों से उजागर की !
' मुझे माफ़ करना दोस्त , और हां आज तो तू नमिता को प्रपोज करनेवाला था क्या हुवा उसका ? ' अपनी लरजती आँखों को उस से चुराते हुये अमित ने कहा !
' चुप कर साले बात मत बदल अब ''' मै तेरे यह बहाने अच्छी तराह से जानता हु , अब बाते मत बना ,जब जाना ही है तो यह सब जानकर क्या करेगा तू ? '
प्रशांत रोषपूर्ण शब्दों में बोला तो अमित के चेहरे पर एक हलकी सी मुस्कराहट फ़ैल गई .
और वह एकटक प्रशांत की और देखने लगा ,मुस्कराहट कायम थी !
उसे ऐसे अपने पास देखते हुये देख कर प्रशांत सकपका गया ,
'अबे ऐसे क्या देख रहा है यार , हां बाबा उसने हां कर दी ,,,,अब खुश।।???'
प्रशांत का इतना कहना था के अमित ने उसे जोर से गले लगा लिया .
'अबे क्या कर रहा है यार ..लोग देखेंगे तो क्या कहेंगे ? छोड़ मुझे '
प्रशांत बोला ,लेकिन अमित पर इसका कोई असर नहीं हुवा ,
'अरे लोगो को बोलना है तो बोलने दे , आख़िरकार तुझे तेरा प्यार मिल ही गया .,इस बात की मुझे कितनी ख़ुशी है यह तू नहीं समझ सकता ' अमित ने कहा .
'हां जैसे तेरे जाने की कितनी तकलीफ है मुझे, यह तू नहीं समझ सकता ' प्रशांत का गुस्सा कम नहीं हुवा था .
'देख यार बस कर अब बचपना मत कर और चुपचाप मेरे साथ चल , तूने इतनी मेहनत की है ,दिन रात पढाई की है क्या सिर्फ इसी दिन के लिये ? '
प्रशांत उसे समझाने कोई मौका नहीं छोड़ रहा था ,
' प्रशांत इसमें मेरी ख़ुशी है यार , अपनों के लिये तो सभी जीते है , लेकिन दुसरो के लिये जीने में अलग ही मजा है ,तो अब समझाना छोड़ और ख़ुशी ख़ुशी मुझे विदा कर ताकि मुझे अपने फैसले पर दुःख न हो '
' ओके अब सोच ही लिया है तो मै क्या कर सकता हु ,
' सॉरी यार मुझे अभी निकलना है , मेरी ट्रेन है आधे घंटे में '
'क्या ? अबे तू ..........' आगे कुछ बोलते ना बना प्रशांत को तो खीज कर उसने एक जोरदार मुक्का अमित के चेहरे पर दे मारा ,
' आह ,,,माफ़ कर दे यार ,मुझे तुझे पहले ही बता देना चाहिए था ,' मुक्का वाकई काफी जोर का पड़ा था उसे .
प्रशांत को अपनी गलती का अहसास हुवा और उसने झट से अपने दोस्त को गले लगा लिया , उसकी आँखों से जो सैलाब अब तक रुका हुवा था वह अब फुट पड़ा ,
' तू कितना मतलबी है कमीने ,स्वार्थी है तू ,तुझे सिर्फ अपनी ख़ुशी पड़ी है ,मेरी तकलीफ की परवाह नहीं तुझे ' फफक पड़ा प्रशांत
'क्या ? अबे तू ..........' आगे कुछ बोलते ना बना प्रशांत को तो खीज कर उसने एक जोरदार मुक्का अमित के चेहरे पर दे मारा ,
' आह ,,,माफ़ कर दे यार ,मुझे तुझे पहले ही बता देना चाहिए था ,' मुक्का वाकई काफी जोर का पड़ा था उसे .
प्रशांत को अपनी गलती का अहसास हुवा और उसने झट से अपने दोस्त को गले लगा लिया , उसकी आँखों से जो सैलाब अब तक रुका हुवा था वह अब फुट पड़ा ,
' तू कितना मतलबी है कमीने ,स्वार्थी है तू ,तुझे सिर्फ अपनी ख़ुशी पड़ी है ,मेरी तकलीफ की परवाह नहीं तुझे ' फफक पड़ा प्रशांत
अमित ने खुद को बड़ी मुश्किल से रोक रखा था ,वह जानता था के अगर उसकी आंख से एक भी आंसू
निकला तो वह कमजोर पड़ जायेगा ,नहीं जा पायेगा !
' बस भाई ,अब रोयेगा तो मै नहीं जा पाऊंगा ,और यार मै कही दूसरी दुनिया में नहीं जा रहा ,आता रहूंगा साल दरसाल ,हां शादी में तो आना ही है ना तेरी ?
निकला तो वह कमजोर पड़ जायेगा ,नहीं जा पायेगा !
' बस भाई ,अब रोयेगा तो मै नहीं जा पाऊंगा ,और यार मै कही दूसरी दुनिया में नहीं जा रहा ,आता रहूंगा साल दरसाल ,हां शादी में तो आना ही है ना तेरी ?
'चुप कर साले वरना एक घूंसा और जड़ दूंगा ,
शादी में तो आना ही होगा तुझे वरना मै नहीं करनेवाला शादी ,अच्छा चल तुझे
ट्रेन तक छोड़ कर आता हु ,'
प्रशांत अपनेआप को सम्भालते हुये बोला ,वह यह समझ चूका था के अमित अब अपने फैसले पर अडिग है ,
एकदम सही वक्त पर अमित और प्रशांत स्टेशन पहुंचे थे ,उनके आते ही ट्रेन भी आ गई थी .
'देखा आज भगवान भी मेरे साथ नहीं है ,चाँद मिनट भी नहीं दे सकता था मुझे , ट्रेन भी तुरंत आ गई चल जल्दी बैठ अंदर ,और पहुँच कर कॉल करियो वरना समझ लेना ,' प्रशांत बोला ,
'ठीक है अब मै चलता हु यार, फिर मिलेंगे ' अमित ने कहा और दोनों यार एकदूसरे के गले मिले ,
.
गाडी रफ़्तार पकड़ चुकी थी ,और ट्रेन नजरो से ओझल हो चुकी थी ,
प्रशांत ने अपनी आँखे पोंछी जो गीली हो चुकी थी .
उस दिन के बाद दिन पंखो पर सवार होकर ऐसे गुजरते चले गये के कब महीने बीते कब साल गया कुछ पता नहीं ,
काफी कुछ बदल गया था ,
प्रशांत ने भी अपनी काबिलियत के बल पर अपने पिता के बिजनेस को काफी बढ़ाया , प्रशांत की गिनती शहर के टॉप रईसों में होने लगी थी , समय ने प्रशांत को काफी ज्यादा परिपक्व एवं व्यवहारिक बना दिया था !
प्रशांत अब कामयाबी का आदि हो चूका था , लेकिन इतने पर भी उसे संतोष ना था , अब वह कामयाबी की उस रेस का हिस्सा बन चुका था जिसका कोई अंत नहीं ,
और अमित ?????
उसका फोन यदा कदा आता रहता था , उस मैगजीन में खबर छपी थी प्रशांत की शादी की , खबर पढ़ कर अमित का हाथ अपनेआप टेलीफोन की ओर बढ़ा .
प्रशांत का नम्बर डायल किया ,
रिंग सुनते ही उसकी धडकने तेज हो गई थी ,
'हेल्लो ' एक अपरिचित मर्दाने आवाज ने फोन का जवाब दिया ,
' जी मै अमित बोल रहा हु , मुझे प्रशांत से बात करनी है ' अमित ने कहा .
' सॉरी सर वे इस वक्त मीटिंग में व्यस्त है ,आप अपना सन्देश छोड़ सकते है '
'जी उनसे कहियेगा के उनके दोस्त अमित का फोन था '
' जरुर सर '
इतना कह कर फोन कट गया ,
' मेरा दोस्त अब काफी बड़ा आदमी बन गया है , ' मन ही मन मुस्कुराते हुये अमित ने कहा
अमित ने कई बार फोन लगाया लेकिन हमेशा व्यस्त ,
दरवाजे पर हुयी दस्तक ने अमित को चौंका दिया ,अमित ने दरवाजा खोला ,
' सर आपका कूरियर आया है ' कूरियर बॉय ने एक पार्सल अमित के हाथ में देते हुये कहा ,
अमित पार्सल लेकर अन्दर आ गया .
फ्रॉम : प्रशांत अग्रवाल
नाम देखकर उसे ख़ुशी हुई ,' भले ही कितना भी बड़ा हो जाये आखिर है तो मेरा दोस्त ही '
कम्पते हाथो से उसने पार्सल खोला ..
एक सुन्दर से शादी के कार्ड पर उसकी नजरे चिपक कर रह गई
प्रशांत अपनेआप को सम्भालते हुये बोला ,वह यह समझ चूका था के अमित अब अपने फैसले पर अडिग है ,
एकदम सही वक्त पर अमित और प्रशांत स्टेशन पहुंचे थे ,उनके आते ही ट्रेन भी आ गई थी .
'देखा आज भगवान भी मेरे साथ नहीं है ,चाँद मिनट भी नहीं दे सकता था मुझे , ट्रेन भी तुरंत आ गई चल जल्दी बैठ अंदर ,और पहुँच कर कॉल करियो वरना समझ लेना ,' प्रशांत बोला ,
'ठीक है अब मै चलता हु यार, फिर मिलेंगे ' अमित ने कहा और दोनों यार एकदूसरे के गले मिले ,
.
गाडी रफ़्तार पकड़ चुकी थी ,और ट्रेन नजरो से ओझल हो चुकी थी ,
प्रशांत ने अपनी आँखे पोंछी जो गीली हो चुकी थी .
उस दिन के बाद दिन पंखो पर सवार होकर ऐसे गुजरते चले गये के कब महीने बीते कब साल गया कुछ पता नहीं ,
काफी कुछ बदल गया था ,
प्रशांत ने भी अपनी काबिलियत के बल पर अपने पिता के बिजनेस को काफी बढ़ाया , प्रशांत की गिनती शहर के टॉप रईसों में होने लगी थी , समय ने प्रशांत को काफी ज्यादा परिपक्व एवं व्यवहारिक बना दिया था !
प्रशांत अब कामयाबी का आदि हो चूका था , लेकिन इतने पर भी उसे संतोष ना था , अब वह कामयाबी की उस रेस का हिस्सा बन चुका था जिसका कोई अंत नहीं ,
और अमित ?????
उसका फोन यदा कदा आता रहता था , उस मैगजीन में खबर छपी थी प्रशांत की शादी की , खबर पढ़ कर अमित का हाथ अपनेआप टेलीफोन की ओर बढ़ा .
प्रशांत का नम्बर डायल किया ,
रिंग सुनते ही उसकी धडकने तेज हो गई थी ,
'हेल्लो ' एक अपरिचित मर्दाने आवाज ने फोन का जवाब दिया ,
' जी मै अमित बोल रहा हु , मुझे प्रशांत से बात करनी है ' अमित ने कहा .
' सॉरी सर वे इस वक्त मीटिंग में व्यस्त है ,आप अपना सन्देश छोड़ सकते है '
'जी उनसे कहियेगा के उनके दोस्त अमित का फोन था '
' जरुर सर '
इतना कह कर फोन कट गया ,
' मेरा दोस्त अब काफी बड़ा आदमी बन गया है , ' मन ही मन मुस्कुराते हुये अमित ने कहा
अमित ने कई बार फोन लगाया लेकिन हमेशा व्यस्त ,
दरवाजे पर हुयी दस्तक ने अमित को चौंका दिया ,अमित ने दरवाजा खोला ,
' सर आपका कूरियर आया है ' कूरियर बॉय ने एक पार्सल अमित के हाथ में देते हुये कहा ,
अमित पार्सल लेकर अन्दर आ गया .
फ्रॉम : प्रशांत अग्रवाल
नाम देखकर उसे ख़ुशी हुई ,' भले ही कितना भी बड़ा हो जाये आखिर है तो मेरा दोस्त ही '
कम्पते हाथो से उसने पार्सल खोला ..
एक सुन्दर से शादी के कार्ड पर उसकी नजरे चिपक कर रह गई
साथ में एक चिट्ठी भी थी ,
' तुझे क्या लगता है के जैसे तू मुझे जाकर भूल गया वैसे ही मै भी तुझे भूल जाउंगा ?
' तुझे क्या लगता है के जैसे तू मुझे जाकर भूल गया वैसे ही मै भी तुझे भूल जाउंगा ?
,बड़ी दोस्ती निभायी साले तूने ,कहा था आता रहेगा दो साल हो गये लेकिन तू आया नहीं
बस फोन कर देता है ,पता है साले मुझे गरिया रहा है
के बड़ा आदमी बन गया है तो फोन उठाने को समय नहीं है ,
लेकिन यार तुझे क्या पता यहाँ तो बिजनेस बचाये रखना ,मार्केट में पोजीशन बनाये रखना कोई आसान
काम थोड़े ही है जानता ही है मार्किट कॉम्पटीशन कितना तगड़ा है ,
ओह्ह मै भूल ही गया था के तुझे कैसे पता होगा यह सब ,तू तो साला समाज के लिये जीनेवाला
इंसान है ,
हा मुद्दे की बात 'नमिता ' से अब मै शादी कर रहा हु ,कार्ड तो मिल ही गया होगा साहब को ,
,आ जाना चुपचाप , नहीं आया तो साले वहा आकर मारूंगा तुझे .
स्वार्थी कही का ,
प्रशांत .
पत्र पढ़कर मुस्कान और चौड़ी हो गयी अमित के चेहरे पर ,
इसी के साथ लिफ़ाफ़े में से टिकट निकाल लिये अमित ने ,
और धन्यवाद कहने के लिये फोन निकाला नम्बर डायल करने ही वाला था के रूक गया
' बीजी होगा कमीना ' ...और खुद ही हंस दिया वह .
पुरे अग्रवाल बंगलो को दुल्हन की तरह सजाया गया था ,
देशभर के प्रतिष्टित परिवार वहा पर अपनी शिरकत कर रहे थे , रात का वक्त था लेकिन दिन जैसा माहौल बना हुवा था .
बंगलो के बाहर महंगी गाडियों का ताँता लगा हुवा था ,
एक से एक रईस , मेहमानों का आगमन हो रहा था ,
इस चकाचौंध को देख कर अमित एकबारगी तो जैसे स्तब्ध रह गया ,
बस फोन कर देता है ,पता है साले मुझे गरिया रहा है
के बड़ा आदमी बन गया है तो फोन उठाने को समय नहीं है ,
लेकिन यार तुझे क्या पता यहाँ तो बिजनेस बचाये रखना ,मार्केट में पोजीशन बनाये रखना कोई आसान
काम थोड़े ही है जानता ही है मार्किट कॉम्पटीशन कितना तगड़ा है ,
ओह्ह मै भूल ही गया था के तुझे कैसे पता होगा यह सब ,तू तो साला समाज के लिये जीनेवाला
इंसान है ,
हा मुद्दे की बात 'नमिता ' से अब मै शादी कर रहा हु ,कार्ड तो मिल ही गया होगा साहब को ,
,आ जाना चुपचाप , नहीं आया तो साले वहा आकर मारूंगा तुझे .
स्वार्थी कही का ,
प्रशांत .
पत्र पढ़कर मुस्कान और चौड़ी हो गयी अमित के चेहरे पर ,
इसी के साथ लिफ़ाफ़े में से टिकट निकाल लिये अमित ने ,
और धन्यवाद कहने के लिये फोन निकाला नम्बर डायल करने ही वाला था के रूक गया
' बीजी होगा कमीना ' ...और खुद ही हंस दिया वह .
पुरे अग्रवाल बंगलो को दुल्हन की तरह सजाया गया था ,
देशभर के प्रतिष्टित परिवार वहा पर अपनी शिरकत कर रहे थे , रात का वक्त था लेकिन दिन जैसा माहौल बना हुवा था .
बंगलो के बाहर महंगी गाडियों का ताँता लगा हुवा था ,
एक से एक रईस , मेहमानों का आगमन हो रहा था ,
इस चकाचौंध को देख कर अमित एकबारगी तो जैसे स्तब्ध रह गया ,
इतने बड़े और भव्य माहौल में वह खुद को
असहज महसूस कर रहा था ,
नमिता के साथ खड़े प्रशांत को देखते ही वह प्रशांत की और दौड़ पड़ा ,
' अबे प्रशांत '
' साले अब आया तू ? इतनी देर में ?' कहकर प्रशांत ने अमित को बांहों में भर लिया ,
दोनों पागलपन की हद तक खुश थे ,
नमिता को यह देख कर अजीब लगा .
'क्या यह अमित है ? इसी की इतनी तारीफ़ करता है प्रशांत ?' उसे अमित को इतन महत्व देना कुछ अच्छा नहीं लगा .
अमित जल्द ही शादी के कामो में हाथ बंटाने लगा ,
मौक़ा देख कर नमिता ने प्रशांत को अपने पास इशारे से बुलाया ,
' क्या यही तुम्हारा दोस्त अमित है ?'
' हां क्यों ?' प्रशांत ने पुछा
' इसका पहनावा देखो , क्या इस महफ़िल में इस तरह का पहनावा अच्छा लगता है ?'
नमिता ने नाक भौ सिकोड़ते हुए कहा .
' नमिता इंसान की पहचान उसके कपड़ो से नहीं होती। वह मेरा दोस्त है ,'
प्रशांत ने मुस्कुराते हुये कहा .
' मैंने यह नहीं कहा के उसे पसंद मत करो ,लेकिन उसे ढंग के कपड़े तो पहनने चाहिये , आखिर यहाँ कितनी बड़ी बड़ी हस्तिया आई हुयी है ,मीडिया है , सब तुम्हे ही कवरेज कर रहे है ,ऐसे में वह तुम्हारे साथ रहेगा तो अच्छा नहीं लगेगा ,लोग बाते बनायेंगे , इस से तुम्हारा अपमान तो होगा ही साथ ही साथ उसका भी होगा ,मै नहीं चाहती के तुम्हारे दोस्त का अपमान हो
' ओके बाबा मै कुछ करता हु ' कहकर प्रशांत अमित की और बढ़ गया .
' अमित मेरे साथ आ ज़रा '
'क्या हुवा यार ' अमित प्रशांत के साथ हो लिया
प्रशांत एक कमरे में आकर रूका ,
अमित उसे देख रहा था , प्रशांत ने दिवार में मौजूद वार्ड रॉब खोल दिया
असहज महसूस कर रहा था ,
नमिता के साथ खड़े प्रशांत को देखते ही वह प्रशांत की और दौड़ पड़ा ,
' अबे प्रशांत '
' साले अब आया तू ? इतनी देर में ?' कहकर प्रशांत ने अमित को बांहों में भर लिया ,
दोनों पागलपन की हद तक खुश थे ,
नमिता को यह देख कर अजीब लगा .
'क्या यह अमित है ? इसी की इतनी तारीफ़ करता है प्रशांत ?' उसे अमित को इतन महत्व देना कुछ अच्छा नहीं लगा .
अमित जल्द ही शादी के कामो में हाथ बंटाने लगा ,
मौक़ा देख कर नमिता ने प्रशांत को अपने पास इशारे से बुलाया ,
' क्या यही तुम्हारा दोस्त अमित है ?'
' हां क्यों ?' प्रशांत ने पुछा
' इसका पहनावा देखो , क्या इस महफ़िल में इस तरह का पहनावा अच्छा लगता है ?'
नमिता ने नाक भौ सिकोड़ते हुए कहा .
' नमिता इंसान की पहचान उसके कपड़ो से नहीं होती। वह मेरा दोस्त है ,'
प्रशांत ने मुस्कुराते हुये कहा .
' मैंने यह नहीं कहा के उसे पसंद मत करो ,लेकिन उसे ढंग के कपड़े तो पहनने चाहिये , आखिर यहाँ कितनी बड़ी बड़ी हस्तिया आई हुयी है ,मीडिया है , सब तुम्हे ही कवरेज कर रहे है ,ऐसे में वह तुम्हारे साथ रहेगा तो अच्छा नहीं लगेगा ,लोग बाते बनायेंगे , इस से तुम्हारा अपमान तो होगा ही साथ ही साथ उसका भी होगा ,मै नहीं चाहती के तुम्हारे दोस्त का अपमान हो
' ओके बाबा मै कुछ करता हु ' कहकर प्रशांत अमित की और बढ़ गया .
' अमित मेरे साथ आ ज़रा '
'क्या हुवा यार ' अमित प्रशांत के साथ हो लिया
प्रशांत एक कमरे में आकर रूका ,
अमित उसे देख रहा था , प्रशांत ने दिवार में मौजूद वार्ड रॉब खोल दिया
'यह क्या है प्रशांत ?' कुछ समझ में न आने की वजह से अमित ने पूछा
' अबे कपडे है यार , मेरी शादी है ,ऐसे ही थोड़े ना है , चल फटाफट इनमे से कोई एक सिलेक्ट कर और चल जल्दी रस्म शुरू होनेवाली है ' प्रशांत ने कह दिया .
बस ..अमित समझ गया उसका कहना .
प्रशांत भी उसके मनोभावों को समझ चुका था , वह उसके पास पहुंचा
'क्या हवा ? अरे यार ऐसा कुछ नहीं है जैसा तू समझ रहा है , बस यार तेरे दोस्त का शौक है यह के उसका दोस्त भी दुल्हे से कम ना लगे ,अरे यार आपनी दोस्ती किसी कपडे -शपड़े की मोहताज है क्या ? लेकिन यार कुछ जगहों पर थोड़ा बहुत फोर्मेलिटीज निभानी पड़ती है, यह बस वही है। देख अब मुझे गलत मत समझ यार , '
' मुझे अपने दोस्त पर खुद से ज्यादा यकीं है यार ,ऐसा कहकर मुझे शर्मिंदा मत कर ,चल जा बाहर मै तैयार होकर आता हु '
अमित ने मुस्कुराते हुये कहा तो प्रशांत खुश हो गया ,
और प्रशांत के जाते ही अमित की आँखों से आंसू छलक पड़े , आज उसे अपने पास कुछ भी ना होने का अफ़सोस हुवा पहली बार .
तैयार होकर अमित बाहर निकला ,
नमिता यह देख कर खुश हो गई के अमित ने उनकी बात मान ली , वह अमित के पास देख कर मुस्कुरा दी ,
अमित भी मुस्कुरा दिया .
लेकिन उसके मन में उथल पुथल मची हुयी थी ,
उनकी पहचान ही उनके आड़े आ रही है , क्या मेरी वजह से प्रशांत को बेइज्जती सहनी पड़ेगी ऐसे ही ?
उसने मौके का ख्याल करते हुये इन विचारों को झटक दिया ,
शादी हो गयी , मेहमानों के इस झमेले में किसी ने अमित की सुध नहीं ली , अमित समझता था यह सब , वह उनमे से नहीं थे जो छोटी सी गलतफमी की वजह से दुसरो को इल्जाम दे !
उसे अपने दोस्त पर यकीं था ,
अगली सुबह जब वह निकलने लगा प्रशांत उसके सामने खड़ा हुवा .
' इतनी जल्दी क्या है यार .आया है तो कुछ दिन रुक कर जा ,माफ़ कर दे यार मै व्यस्त था इसलिये ज्यादा बाते नहीं कर पाया
तुझे क्या समझाना यार तू खुद ही समझदार है सब समझता है , रुक जा दोपहर में तुझे छोड़ दूंगा मै .
देख मना मत करना सिर्फ कुछ देर के लिये कह रहा हु
अमित ने सहमती में सर हिला दिया ,
और अमित घर में चहलकदमी कर के अपना मन बहला रहा था , वह घर की ख़ूबसूरती निहार रहा था ,
' प्रशांत हद होती है हर बात की , क्या अमित ,अमित लगा रखा है ,अब तुम्हारी जिन्दगी में मै भी हु '
अमित के कानो में यह शब्द पड़े जो के पास के कमरे से आ रहे थे ,कमरे का दरवाजा खुला हूवा था ,
' नमिता ,अमित के बारे ऐसी बाते मत करो , उसे मुझ से कुछ नहीं चाहिये , मै खुद उसके पीछे पड़ा रहता हु '
प्रशांत ने समझाने की कोशिश की .
' क्यों क्या जरुरत है तुम्हे ? जब वह खुद मना करता है तो क्यों तुम उसके पीछे पड़े रहते हो ? ,खुद को देखो समाज में इज्जत है तुम्हारी , कोई रेपुटेशन है ,जब से वह गया था तब से तुमने काफी कुछ हासिल किया था , अब वह फिर अ गया तो कही तुम फिर उसके पीछे पड़ कर ........'
' बकवास बंद करो नमिता ......'कहते हुए प्रशांत का हाथ उठा गया नमिता के गाल की ओर .
लेकिन बिच में उसके हाथ को अमित ने रोक लिया .
' क्या कर रहा है प्रशांत ? अभी कल ही शादी हुयी है तुम दोनों की , मेरी वजह से इतना तनाव क्यों ?'
प्रशांत नजरे चुराने लगा ,
'भाभी ,मुझे कुछ नहीं चाहिए आप बेवजह परेशान मत होईये , मै तो यहाँ आया भी था तो इसी के कहने पर ,मेरी वजह से आप आपस में मत लड़िये वैसे भी मै जा ही रहा था .
अमित चला गया .....
उसके बाद ना कभी अमित का नम्बर लगा और ना ही कोई खबर ,
प्रशांत , सब कुछ भुला कर फिर से अपने बिजनेस में लग गया ,
मज़बूरी थी उसकी क्योकि बिजनेस भावनाओं से नहीं चलता ,
' नमिता , मै शाम को देर से आउंगा ,मिस्टर अन्थोनी से बिजनेस डील है होटल 'केपटाउन' में , सो ख़याल रखना खुद का ओके ?'
'ओके डियर ,लव यु '
लव यु टू '
दो घंटे बाद ..
शहर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया था , चप्पे चप्पे पर मिलिट्री और पुलिस की टुकडिया दिखने लगी थी ,
शहर में आतंकवादियों द्वारा हमले की खबरे शाम की खबरों में प्रमुख थी !
न्यूज देख कर नमिता का दिल धक से बैठ गया ,
' शहर के पांचसितारा होटल केपटाउन' एक जबरदस्त आतंकवादी हमला हुवा , जिसमे कई लोग मारे गये है , आतंकवादी पूरी तैय्यारी के साथ आये थे ,उनके पास भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा है ,जिस से वे पुलिस को कड़ी टक्कर दे रहे है ,
कई बड़े रैंक के पुलिस अधिकारी भी इस हमले में शहीद हुये है , होटल में अभी कई लोगो के मारे जाने की खबर है ,
और हमला बदस्तूर जारी है , कई बड़े बिजनेस टाइकून्स भी इसी होटल में बंधक बनाये जा चुके है ,
हमले की गंभीरता देखते हुये केंद्र की और एन एस जी का दस्ता रवाना हो चुका है ,
नमिता ने प्रशांत का फोन लगाया लेकिन नोट रेचेब्ल ....अब क्या ?
कुछ घंटे बाद ...
शहर के हालात अब काबू में आ चुके थे , लेकिन होटल में आतंकवादी अब भी बंधको को मार रहे थे ,
सारा देश इस हमले को सांसे रोके देख रहा था , सभी बंधको के लिये दुवाये कर रहे थे ,
होटल में कांग्रेंस रूम नम्बर फोर्टी फॉर ,जिसमे प्रशांत अपने लोगो के साथ बंधक था ,
'क्या चाहते हो तुम लोग ' एक अधेड़ से व्यक्ति ने पूछा ..
रेट रेट रेट ...
गोलिया चली और अधेड़ का निर्जीव शरीर प्रशांत के सामने आ गिरा ,
'किसी और को कुछ पूछना है ? ' आतंकवादी ने अपनी ए के सैतालिस तानते हुये कहा , सब सन्न रह गये जुबान जैसे तालू से चिपक गई थी उनकी ,
प्रशांत के माथे पर पसीना उभर आया था ,
'तुम लोगो को जितने पैसे चाहिये उतने मै दे दूंगा बस मुझे जाने दो ' प्रशांत ने हिम्मत जुटा कर कहा तो सभी हंस पड़े ,
धडाक ......
बन्दूक के बट की चोट प्रशांत के मुंह पर हुयी और उसने खून फेंक दिया ,
गोलियों की आवाजो से शहर का वह हिस्सा गूँज रहा था ,
प्रशांत अपने कमरे में मौजूद था , दो आतंकी उनके सामने खड़े थे ,बाकी बाहर पहरा दे रहे थे ,
भड़ाम .. ग्रेनेड का एक धमाका हुवा और कमरा धुएं से बहर गया
तड तड ..
गोलियों की आवाजे गूंजने लगी ,
कमांडोज वहा पहुँच चुके थे , वे आतंकवादियों का बखूबी मुकाबला कर रहे थे ,
अचानक कमरे के बाहर से आनेवाली आवाजे शांत हो गयी ,
अंदर के दोनों आतंकी सावधान हो गए , एक ने इशारा किया ,, बाहर झाँका और यही गलती कर गया वह,
एक चाक़ू उसके माथे में पेवस्त हो गया ....
जो के एक कमांडो का था ,
दुसरा आतंकी कुछ समझता इससे पहले ही वह जवान अपनी जगह से उछल चुका था ,और उसी आतंकी पर कूद पड़ा था ,
आतंकी गन पर पकड बना रहा था ,
लेकिन
'धाय ' की आवाज के साथ उसीकी खोपड़ी में सुराख कर दिया
उस जवान ने ,
एक बारगी उस जवान ने कमरे में नजर दौडाई उसकी नजरे 'प्रशांत ' पर पड़ी .....
अचानक बाथरूम से दो आतंकी निकले ,और निकलते ही फायरिंग शुरू हो गई .....
फ़ौरान कमांडोज ने फूर्ती दिखाते हुए एक को मार गिराया ...
लेकिन दुसरे ने इस बार फायरिंग का रूख बंधको की और कर दिया ....जिनमे प्रशांत सबसे आगे था .
लेकिन उस कमांडो ने सारी गोलिया अपने ऊपर झेल ली .....
'आह ....' एक कराह के साथ ही उस जवान ने अपनी पिस्टल का मुह खोल दिया
और वह आतंकवादी गोलियों से छलनी पड़ा नजर आया ,
पिस्टल चलती रही ,,,तब तक चली जब तक उसकी गोलिया ना खत्म हो गई .
और वह जवान , जिसने गोलिया खायी प्रशांत के हिस्से की .उसने अपना नकाब उतार दिया ..
'अमित ' बरबस ही प्रशांत के मुह से निकला ...
'अमित ,नहीं यह क्या किया तूने अमित ' प्रशांत बिलख पड़ा .
' माफ़ करना यार ,दुसरा रास्ता नहीं था मेरे पास ' अमित ने उखडती साँसों पर काबू करते हुए कहा .
' साले मुझे तेरा वह लेटर उसी दिन फाड़ देना चाहिये था ,जिसमे तुझे मिलिट्री ज्वाइन करने का ऑफर था ,काश काश '
' अबे साले ऐसा करता तो आज मेरी जगह पर तू पडा नजर आता '' अमित को मुस्कुराने में मेहनत करनी पड़ रही थी .
' मेरे जीने का यही मकसद था यार , ' अमित ने कहा
तो रो पड़ा प्रशांत .......
कमांडोज ने इमारत से आतंकवादियों का सफाया कर दिया , कई वीरो ने अपनी जान देकर औरो को बचाया ,
' तू सच बोल रहा था यार पैसो से यह बुलंदी मै कभी नहीं पा सकता था ,कभी नहीं , तू कहता था ना के तू मेरे अहसानों के बोझ तले नहीं खड़ा रह सकता , अब मै कैसे खड़ा रहू ? बोल साले बोल ,,,चुप क्यों है अब बोलता क्यों नही ?
नहीं बोला तो फिर से एक घूंसा मुह पर पड़ेगा ,अभी भूला नहीं होगा पिछले घूंसे को '
प्रशांत के कंधो पर जवानो ने हाथ रखा ,
अमित दुनिया छोड़ चूका था ,
लेकिन उसने अपनी जिन्दगी दांव पर लगा कर दुसरो के दिलो में हमेशा के लिये अपनी जगह बना ली ,
सारा देश ग़मगीन था ,इस घटना से ,उन वीरो की शहादत पर ,
जो सिर्फ दुसरो के लिये जीते थे ,
नमिता प्रशांत को सुरक्षित देख कर खुश थी ! उस पगली को क्या पता था के उसकी खुशिया किसने लौटाई .
' अबे कपडे है यार , मेरी शादी है ,ऐसे ही थोड़े ना है , चल फटाफट इनमे से कोई एक सिलेक्ट कर और चल जल्दी रस्म शुरू होनेवाली है ' प्रशांत ने कह दिया .
बस ..अमित समझ गया उसका कहना .
प्रशांत भी उसके मनोभावों को समझ चुका था , वह उसके पास पहुंचा
'क्या हवा ? अरे यार ऐसा कुछ नहीं है जैसा तू समझ रहा है , बस यार तेरे दोस्त का शौक है यह के उसका दोस्त भी दुल्हे से कम ना लगे ,अरे यार आपनी दोस्ती किसी कपडे -शपड़े की मोहताज है क्या ? लेकिन यार कुछ जगहों पर थोड़ा बहुत फोर्मेलिटीज निभानी पड़ती है, यह बस वही है। देख अब मुझे गलत मत समझ यार , '
' मुझे अपने दोस्त पर खुद से ज्यादा यकीं है यार ,ऐसा कहकर मुझे शर्मिंदा मत कर ,चल जा बाहर मै तैयार होकर आता हु '
अमित ने मुस्कुराते हुये कहा तो प्रशांत खुश हो गया ,
और प्रशांत के जाते ही अमित की आँखों से आंसू छलक पड़े , आज उसे अपने पास कुछ भी ना होने का अफ़सोस हुवा पहली बार .
तैयार होकर अमित बाहर निकला ,
नमिता यह देख कर खुश हो गई के अमित ने उनकी बात मान ली , वह अमित के पास देख कर मुस्कुरा दी ,
अमित भी मुस्कुरा दिया .
लेकिन उसके मन में उथल पुथल मची हुयी थी ,
उनकी पहचान ही उनके आड़े आ रही है , क्या मेरी वजह से प्रशांत को बेइज्जती सहनी पड़ेगी ऐसे ही ?
उसने मौके का ख्याल करते हुये इन विचारों को झटक दिया ,
शादी हो गयी , मेहमानों के इस झमेले में किसी ने अमित की सुध नहीं ली , अमित समझता था यह सब , वह उनमे से नहीं थे जो छोटी सी गलतफमी की वजह से दुसरो को इल्जाम दे !
उसे अपने दोस्त पर यकीं था ,
अगली सुबह जब वह निकलने लगा प्रशांत उसके सामने खड़ा हुवा .
' इतनी जल्दी क्या है यार .आया है तो कुछ दिन रुक कर जा ,माफ़ कर दे यार मै व्यस्त था इसलिये ज्यादा बाते नहीं कर पाया
तुझे क्या समझाना यार तू खुद ही समझदार है सब समझता है , रुक जा दोपहर में तुझे छोड़ दूंगा मै .
देख मना मत करना सिर्फ कुछ देर के लिये कह रहा हु
अमित ने सहमती में सर हिला दिया ,
और अमित घर में चहलकदमी कर के अपना मन बहला रहा था , वह घर की ख़ूबसूरती निहार रहा था ,
' प्रशांत हद होती है हर बात की , क्या अमित ,अमित लगा रखा है ,अब तुम्हारी जिन्दगी में मै भी हु '
अमित के कानो में यह शब्द पड़े जो के पास के कमरे से आ रहे थे ,कमरे का दरवाजा खुला हूवा था ,
' नमिता ,अमित के बारे ऐसी बाते मत करो , उसे मुझ से कुछ नहीं चाहिये , मै खुद उसके पीछे पड़ा रहता हु '
प्रशांत ने समझाने की कोशिश की .
' क्यों क्या जरुरत है तुम्हे ? जब वह खुद मना करता है तो क्यों तुम उसके पीछे पड़े रहते हो ? ,खुद को देखो समाज में इज्जत है तुम्हारी , कोई रेपुटेशन है ,जब से वह गया था तब से तुमने काफी कुछ हासिल किया था , अब वह फिर अ गया तो कही तुम फिर उसके पीछे पड़ कर ........'
' बकवास बंद करो नमिता ......'कहते हुए प्रशांत का हाथ उठा गया नमिता के गाल की ओर .
लेकिन बिच में उसके हाथ को अमित ने रोक लिया .
' क्या कर रहा है प्रशांत ? अभी कल ही शादी हुयी है तुम दोनों की , मेरी वजह से इतना तनाव क्यों ?'
प्रशांत नजरे चुराने लगा ,
'भाभी ,मुझे कुछ नहीं चाहिए आप बेवजह परेशान मत होईये , मै तो यहाँ आया भी था तो इसी के कहने पर ,मेरी वजह से आप आपस में मत लड़िये वैसे भी मै जा ही रहा था .
अमित चला गया .....
उसके बाद ना कभी अमित का नम्बर लगा और ना ही कोई खबर ,
प्रशांत , सब कुछ भुला कर फिर से अपने बिजनेस में लग गया ,
मज़बूरी थी उसकी क्योकि बिजनेस भावनाओं से नहीं चलता ,
' नमिता , मै शाम को देर से आउंगा ,मिस्टर अन्थोनी से बिजनेस डील है होटल 'केपटाउन' में , सो ख़याल रखना खुद का ओके ?'
'ओके डियर ,लव यु '
लव यु टू '
दो घंटे बाद ..
शहर में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया था , चप्पे चप्पे पर मिलिट्री और पुलिस की टुकडिया दिखने लगी थी ,
शहर में आतंकवादियों द्वारा हमले की खबरे शाम की खबरों में प्रमुख थी !
न्यूज देख कर नमिता का दिल धक से बैठ गया ,
' शहर के पांचसितारा होटल केपटाउन' एक जबरदस्त आतंकवादी हमला हुवा , जिसमे कई लोग मारे गये है , आतंकवादी पूरी तैय्यारी के साथ आये थे ,उनके पास भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा है ,जिस से वे पुलिस को कड़ी टक्कर दे रहे है ,
कई बड़े रैंक के पुलिस अधिकारी भी इस हमले में शहीद हुये है , होटल में अभी कई लोगो के मारे जाने की खबर है ,
और हमला बदस्तूर जारी है , कई बड़े बिजनेस टाइकून्स भी इसी होटल में बंधक बनाये जा चुके है ,
हमले की गंभीरता देखते हुये केंद्र की और एन एस जी का दस्ता रवाना हो चुका है ,
नमिता ने प्रशांत का फोन लगाया लेकिन नोट रेचेब्ल ....अब क्या ?
कुछ घंटे बाद ...
शहर के हालात अब काबू में आ चुके थे , लेकिन होटल में आतंकवादी अब भी बंधको को मार रहे थे ,
सारा देश इस हमले को सांसे रोके देख रहा था , सभी बंधको के लिये दुवाये कर रहे थे ,
होटल में कांग्रेंस रूम नम्बर फोर्टी फॉर ,जिसमे प्रशांत अपने लोगो के साथ बंधक था ,
'क्या चाहते हो तुम लोग ' एक अधेड़ से व्यक्ति ने पूछा ..
रेट रेट रेट ...
गोलिया चली और अधेड़ का निर्जीव शरीर प्रशांत के सामने आ गिरा ,
'किसी और को कुछ पूछना है ? ' आतंकवादी ने अपनी ए के सैतालिस तानते हुये कहा , सब सन्न रह गये जुबान जैसे तालू से चिपक गई थी उनकी ,
प्रशांत के माथे पर पसीना उभर आया था ,
'तुम लोगो को जितने पैसे चाहिये उतने मै दे दूंगा बस मुझे जाने दो ' प्रशांत ने हिम्मत जुटा कर कहा तो सभी हंस पड़े ,
धडाक ......
बन्दूक के बट की चोट प्रशांत के मुंह पर हुयी और उसने खून फेंक दिया ,
गोलियों की आवाजो से शहर का वह हिस्सा गूँज रहा था ,
प्रशांत अपने कमरे में मौजूद था , दो आतंकी उनके सामने खड़े थे ,बाकी बाहर पहरा दे रहे थे ,
भड़ाम .. ग्रेनेड का एक धमाका हुवा और कमरा धुएं से बहर गया
तड तड ..
गोलियों की आवाजे गूंजने लगी ,
कमांडोज वहा पहुँच चुके थे , वे आतंकवादियों का बखूबी मुकाबला कर रहे थे ,
अचानक कमरे के बाहर से आनेवाली आवाजे शांत हो गयी ,
अंदर के दोनों आतंकी सावधान हो गए , एक ने इशारा किया ,, बाहर झाँका और यही गलती कर गया वह,
एक चाक़ू उसके माथे में पेवस्त हो गया ....
जो के एक कमांडो का था ,
दुसरा आतंकी कुछ समझता इससे पहले ही वह जवान अपनी जगह से उछल चुका था ,और उसी आतंकी पर कूद पड़ा था ,
आतंकी गन पर पकड बना रहा था ,
लेकिन
'धाय ' की आवाज के साथ उसीकी खोपड़ी में सुराख कर दिया
उस जवान ने ,
एक बारगी उस जवान ने कमरे में नजर दौडाई उसकी नजरे 'प्रशांत ' पर पड़ी .....
अचानक बाथरूम से दो आतंकी निकले ,और निकलते ही फायरिंग शुरू हो गई .....
फ़ौरान कमांडोज ने फूर्ती दिखाते हुए एक को मार गिराया ...
लेकिन दुसरे ने इस बार फायरिंग का रूख बंधको की और कर दिया ....जिनमे प्रशांत सबसे आगे था .
लेकिन उस कमांडो ने सारी गोलिया अपने ऊपर झेल ली .....
'आह ....' एक कराह के साथ ही उस जवान ने अपनी पिस्टल का मुह खोल दिया
और वह आतंकवादी गोलियों से छलनी पड़ा नजर आया ,
पिस्टल चलती रही ,,,तब तक चली जब तक उसकी गोलिया ना खत्म हो गई .
और वह जवान , जिसने गोलिया खायी प्रशांत के हिस्से की .उसने अपना नकाब उतार दिया ..
'अमित ' बरबस ही प्रशांत के मुह से निकला ...
'अमित ,नहीं यह क्या किया तूने अमित ' प्रशांत बिलख पड़ा .
' माफ़ करना यार ,दुसरा रास्ता नहीं था मेरे पास ' अमित ने उखडती साँसों पर काबू करते हुए कहा .
' साले मुझे तेरा वह लेटर उसी दिन फाड़ देना चाहिये था ,जिसमे तुझे मिलिट्री ज्वाइन करने का ऑफर था ,काश काश '
' अबे साले ऐसा करता तो आज मेरी जगह पर तू पडा नजर आता '' अमित को मुस्कुराने में मेहनत करनी पड़ रही थी .
' मेरे जीने का यही मकसद था यार , ' अमित ने कहा
तो रो पड़ा प्रशांत .......
कमांडोज ने इमारत से आतंकवादियों का सफाया कर दिया , कई वीरो ने अपनी जान देकर औरो को बचाया ,
' तू सच बोल रहा था यार पैसो से यह बुलंदी मै कभी नहीं पा सकता था ,कभी नहीं , तू कहता था ना के तू मेरे अहसानों के बोझ तले नहीं खड़ा रह सकता , अब मै कैसे खड़ा रहू ? बोल साले बोल ,,,चुप क्यों है अब बोलता क्यों नही ?
नहीं बोला तो फिर से एक घूंसा मुह पर पड़ेगा ,अभी भूला नहीं होगा पिछले घूंसे को '
प्रशांत के कंधो पर जवानो ने हाथ रखा ,
अमित दुनिया छोड़ चूका था ,
लेकिन उसने अपनी जिन्दगी दांव पर लगा कर दुसरो के दिलो में हमेशा के लिये अपनी जगह बना ली ,
सारा देश ग़मगीन था ,इस घटना से ,उन वीरो की शहादत पर ,
जो सिर्फ दुसरो के लिये जीते थे ,
नमिता प्रशांत को सुरक्षित देख कर खुश थी ! उस पगली को क्या पता था के उसकी खुशिया किसने लौटाई .
समाप्त!
Rating - 62/100
*) - Coders
(Daud Zaidi)
*) - Coders
(Daud Zaidi)
“And the
winner is team, VirtualCoders”, announced anchor who was standing on a podium
smiling.
Akash went
to the podium to collect his prize.
“These are
the two week tickets for your team. Congratulations!”, said he handing over
tickets to Akash while his team shouted for victory.
Akash and
his team had won the first prize in software making competition. It’s like
their dream come true.
“Two weeks
in India’s most famous hill station. I am really exciting.”, said Kangna
offering a can of Pepsi to Akash and opening another one for herself. They were
sitting on the couch in Akash apartment. It’s been three months since they were
dating.
“Yeah me
too”, replied Akash sipping his drink.
“Thanks to other team members, we might have
not won the prize”, said Akash.
Suddenly the
mobile phone rang and it was Ravi Calling.
“Hi Akash,
Piyush also wanna come, he says he will bear his own expenses”, said the voice
on the other side of the phone.
“Well, our
pleasure”, replied Akash and hung up the mobile. He knew regardless of what he
would have said now, Piyush would have come.
He was doing internship at law school, thus money was not the problem
for him.
Next day all
the members arrived and they took the journey in two cars. Couple of hours
later they were standing at the hotel staring at it.
“Let’s roll
guys, our destination is just a few feet away”, said Ravi in excitement.
“The only
hotels for geeks”, replied Akash smiling.
“Isn’t it
weird that there is no one here?”, asked Piyush.
“Oh come on,
everything is here by smart cards.”
Couple of
minutes later they were in the lobby which was booked exclusively for them.
There was a table in the center and sofa set around it.
“Oh! Look there it is”, said Shalini.
Everyone
looked over her pointed finger. There was a large LED screen on the wall. On
screen there was written Please give command in the center and VSP on the
corner.
“Cool, It
operates by voice command”, said Akash.
“So you
travelled 300 hundred kilometers for this crap”, said Piyush in surprise.
“Screw you
Piyush, Let’s do something on it”, said Ravi
“Ok, let’s
start a process. Why is that VSP written? Let’s open and see what it is”, said
Akash.
“Start VSP”,
commanded Akash.
“Command recognized”,
said a lady voice coming from the computer.
Immediately
there was a power cut and a minute later everyone was lying unconscious on the
floor.
Soon, they
all woke up with a sudden unease. Piyush first of all got up and looked around.
Kangana was still unconscious while other members were all almost awake.
“What the
hell happened?”, Piyush asked rubbing his eyes.
“I am too
wondering, nevertheless I am feeling quiet energetic”, replied Shalini tying
her hairs.
“Are we
safe?” questioned Kangana who just got up from the floor.
“Probably, yes!”
Ravi answered with a smile.
“But where
is Akash?” said Kangna in a state of worry.
“Oh yes,
where is he?”, shouted Ravi in astonishment.
“Maybe he
got up early and went for a walk!”, replied Piyush trying to console others.
“We have to
find him.”
“Hurry up
guys he would not have gone far.”
Soon all
four of them were roaming the hills surrounding by and was shouting
“Akash!”
And the
hills echoed their voice back three times. Time passed and passed but Akash was
nowhere to be seen.
“Where he
would have gone?” Piyush said breathing heavily.
“I am
getting sick of roaming here and there.”
“Now you are
getting to be okay! Kids”, said a man chuckling.
He was
wearing a shirt with codes were printed on it.
“Who are
you? You weren’t here about a minute ago. Were you following us?” asked Piyush.
“You can
call me AV, I can be wherever and whenever I want”
He took out
a weapon from his pocket and switch it on toward Shalini, a white light emit
from it before anybody could do anything , she vanished into the thin air.
Seeing this
everyone present tried to run away as fast as they could Ravi and Kangna in one
direction and Piyush in another.
“What is
happening?” cried Kangna. Before she could utter anything else AV point his
weapon toward them and shot the laser.
“I wish I
could have something to defend with”, pondered Ravi in frustration. Suddenly,
the laser which was to strike them was bounced back on a invisible shield which
appeared in the thin air out of nowhere.
Both of them
were astonished and ran to save their lives.
“Oh, why did
I came to this trip, I would not have come here”, cried Piyush who was running
alone in another direction. Suddenly he saw AV standing in front of him. He
took out his weapon
“What do you
want from us? What have we done to you? I just want to be home”
Before he could
say anything more he was teleported to the hotel.
“What just
happened? Am I dead?” he pondered.
“We don’t
think so”, said Kangna who has just arrived there with Ravi.
“What is
happening over here? First Akash disappears then Shalini is killed in a creepy
way and now a freaking guy is trying to kill us.”
“We don’t
know. We are also terrified as you”, replied Kangna
“You were
coming here. I came because of you only and you are telling me that you don’t
know what is happening here?”
“Anyone who
knows about this place thoroughly was Akash and since he is not here and we are
stuck, I think we should probably play friends until this thing is solved”,
interrupt Ravi.
“You know, I
think I have been teleported here. How is this possible anyway?”, said Piyush
and suddenly just teleported from one corner of the room to another.
“OMG, I
would not have believed this until an hour ago. How did you do that?”, asked
Kangna astonishingly looking at Piyush.
“I was just
thinking about it and see I am teleporting ha ha”, chuckles Piyush teleporting
from one corner of the room to another.
“I think I
am able to understand this thing. You remember Kangna when we were attack by
that laser a shield came out of nowhere to save us. I was thinking about it.
Which means”, and suddenly Ravi begin to rise in the air above “we have got
some powers”, he completed the sentence and was hit by the ceiling of the lobby
while rising upwards.
“Shit!”,
said Kangna begin teleporting too.
“But how did
this happen?” asked Piyush who was now rising in the air.
“I think
when Akash open up that program on LED, and the electricity went out, something
happen maybe radiation emitted from the LED or something like that which I
think which gave us this incredible power. That could explain the possibility
of disappearance of Akash too. He was the one standing closest to the LED, maybe
he would have got maximum exposure to the radiation and probably his body
wouldn’t have bore that and it just exploded or vaporized into the thin air.”
“No, No this
shouldn’t have happened”, yelled Kangna.
“Well it my
theory, anything else might also have happened here”, replied Ravi pampering
her down.
“But what
about Shalini been murdered from the scene?” interrupted Piyush.
“Probably
that has to be sorted out!” replied Ravi.
“But our
first priority should be to get out of this creepy place as early as possible.
That freaking guy could come again to haunt us.”
“I am not
going anywhere till I found strong evidence about the death of Akash”
“Really and
what about Shalini”
“Yeah I mean
both!”
“That’s
right friends but listen this matter is getting worse, I think we all should
first of all reach our homes and leave the rest to police”
“Probably
she is right!”
“And the best part is we don’t need a bus to
travel”
Finally they
all came out of the hotel where they were staying and looked towards the sky.
All the four used their power in a complete coordination. Soon they all were
seen flying in the sky and leaving the city. But as soon as they were trying to
cross, the city was unending. Again and again the same path, the same trees and
the same buildings were visible.
“Riding the
air, fellas?” asked a familiar voice from behind him.
All of them
turned to see behind him. AV too was gliding in the air.
“Your time
here is over, viruses”, he added taking out his weapon.
“This time
it will be you”, said Kangna.
She waived
her hand in the air and a big piece of rock, appeared in the thin air, struck
at AV and his weapon fell out of his hand.
AV flipped
his hand in the air and a shield came in front of thin air but before it could
have done something, Ravi counter attack the shield with his own shield. Both
of them were applying pressure as to crush each other. Seeing this Piyush,
glided his hand and a large hammer appears made of air and hammer glide to
crush AV’s head from behind. But a AV flipped his spare hand and Piyush was
thrown to the ground. Kangna float down to Piyush to save him. She pulled him
before he could strike to the ground. After teleporting him safely to the hotel,
she came to the point where Ravi and AV were fighting. She saw Ravi had built a
cage around it which was shrinking slowly crushing AV.
“Why are you
trying to kill us? Why are we here? Why we can’t leave this place?”, asked
Kangna angrily.
“I will come
back, and I will be updated. You will not beat me then.”, smiled AV and
vanished into thin air.
“We need to
get out of here right now”, said Ravi and they both teleported to hotel.
Soon, three
of them were sitting in the lobby.
“The main
cause of this mess is this LED, lets switch it on once again”, said Kangna.
“Switch On”,
command Ravi.
“Sorry, but
machine could not be switched on from inside”, said a lady voice coming from
the machine.
“Switch On,
you bitch”, shouted Kangna.
“Sorry,
command not recognized”, said that voice again.
“Why it is
not opening?”, Piyush asked in grief.
“It’s all my
fault.. It’s my entire fault”, shouted Ravi in frustration.
“What are
you talking about?”, asked Kangna astonishingly.
“We are not
getting out of here”, he cried
“What…?”
“You see,
our hotel name is home. Has anyone noticed that before electricity cut?
No,. The guy who is trying to kill us is
A V, what kind of name that is? We move out of this place only to find
ourselves in this again. Shalini just vanished into the thin air. We all are
getting these creepy powers. We have not seen any guy in the hotel.”
“We know
that these are hard days for all of us, but we are trying to get answers to
it”, said Piyush trying to console him.
“All the
above pieces fit together in one thing only”, said Ravi in hard voice.
“We are not
in the hill station or hotel lobby”
“So, where
are we?”
“We are in a
computer!”
“What the
hell are you talking about?”, shouted both Piyush and Kangna simultaneously.
“This isn’t
reality. It’s all virtualization of the hill station”
“This isn’t
possible.”, said Piyush surprisingly.
“Is there
any possible reason to explain these freaking facts”, he shouted.
“If this is
possible, then let me tell you one thing, you are no innocent”, said Piyush.
“Okay, I
admit it was my mistake, But this was not suppose to happen this way.” said
Ravi
“Just spit
it out, whatever you are talking about”, shouted Piyush angrily.
“Listen, a
couple of months earlier, Akash was getting emails about the new technology
which was VSP, Virtual Simulation Platform. It was a machine which could
simulate the reality into virtual”
“Actually, I
am not a nerd here, okay. So tell in English please”, said Piyush.
“That
machine simply convert exact replica of surrounding inside it. Since every
hardware needs software to operate, the mail asked us to create software for
them.”
“Excuse me,
but who was sending the mails?”, asked Kangna.
“We don’t
know. I mean we traced the email but was coming from VPN, pinging over half the
world, making it unable to trace in simple language”, he said pointing to
Piyush as he knew Piyush was going to ask.
“So we write
the program, give it to him, in return were given to analyzed that
supercomputer. We were really excited. I mean who wouldn’t? We were going to be
the first beta tester of this world changing opportunity. How cool must be to
enter in your own computer system? But the protocol said that at least five
people must remain in the system. So we brought you and Shalini”, said Ravi
pointing toward Kangna. Her face was red with anger.
“And you also,
Piyush but it was confidential, so we decided not to tell you and staged a
competition, so that it appears as if we have won a trip.”
“You tricked
us in!” said Piyush angrily
“It was
suppose to be only for a short duration and before you all knew anything we
would have been out of here. But thing does not go as planned. I don’t know
what happened but after starting VSP Akash went missing and I thought we were
not able to make it into the system because protocol required at least 5 people
to get into the system. So, I suppose it was not necessary to tell you all but
after these weird encounter and powers, I am pretty sure we are in the system.”
“You crank!,
you were lying to us the whole time”, raged Piyush and raised his hand to push
the air, and Ravi experience as if he has been struck by the giant hammer and
fall on the wall behind him before falling to ground. Piyush flipped his hand
again in the fashion as if he was striking the shuttle with his racket and a
giant hammer appeared out of nowhere and was about to strike his head but Ravi
teleported to another corner in the lobby and the hammer missed its shot.
“Stop, Both
of you”, shouted Kangna.
“There is
much left for him to tell us. What about powers? What about AV? Why he is
trying to kill us?”, she asked
“We are in
computer system as independent software, we could do, what software could do.
They can be move from one folder to another at a very high speed. Similarly, we
could teleport. They can create folders and files or download updates, so can
we create anything out of thin air. It’s just like we are creating new files
and folders in the system. But since we are external to this system, we are
considered as virus here and thus AV is trying to kill us. He is Anti Virus!.
We are only safe in this building because this is our home and it was made an exception to its access.”
“Great, we
are trapped in some freaking game as virus and an anti virus is trying to kill
us”
“So, how do
we get home?” asked Kangna.
“Actually,
that LED was the only portal, but it’s not working, but Akash also made a backdoor only he knows its key and we don’t know where he is?”
“You told me
that at least 5 people were required to get in this damn thing. Then how are we
here?” asked Piyush
“I don’t
know, maybe some kind of bug in coding”, replied Ravi in frustration.
“Or! Maybe,
they both are in here and we have to find them”, said Kangna with hope.
“Excuse me,
but what happened when things are deleted from computer?”, asked Piyush
pointing his finger as if he has got something.
“Recycle Bin
or trash”,
“It’s our
only shot, let’s go find the recycle bin before it is emptied”, concluded Kangna.
“And how do
we do that?”, asked Piyush rubbing his chin.
“The easiest
way is to delete ourselves or we can move ourselves their but it may be
dangerous with AV on leash”, said Ravi.
“I am not
going by “deleting myself” theory”, said Piyush
“Neither am
I, it would be more appropriate to teleport there instead deleting ourselves.”
“Let’s go
get to the recycle. But where it is?”, asked Piyush.
“I don’t
think, it will be a problem for us to find. Just concentrate on it”, said Ravi.
A couple of
seconds later, they were standing in front of a fortress. It was a large
building with plenty of gates to enter. The main entrance was covered by a
large image of bin thereby indicating that they all have reached the right
place.
“Guys just
use your hiding power and get ready to go inside. We can do this as all the
files and folders could be hide.”, advised Ravi.
“Great!”, replied
Kangna.
Within a
short span of time they all were invisible and went inside the fortress. The fortress
looked creepy from outside but was really sophisticated from within. It had
rows of screens hanging in air and images of people were seen from within.
“Here we go!
Where are they?”
“Maybe
somewhere in between, just look carefully.”
“There she is!
Look”
They all
watched the screen where there was the image of Shalini.
“Please get
me out of here, fast! You have to restore me” begged Shalini after they all had
unhide themselves.
“We should
do something!”, replied Ravi nervously.
“RESTORE”,
he commanded and the screen around her begins to disappear and soon she was
standing on her feet.
“Where is
Akash?”, asked Kangna to her.
“He must be
there”, replied Shalini pointing towards a corner of the hall.
Immediately
everyone was teleported in front of screen that hold Akash.
“RESTORE”,
commanded Ravi again but nothing happen.
“Buddy, I
think I will not be able to get out of here. I am very sorry for what I have
done to all of you”, said Akash miserably.
“Why aren’t
you restoring?”, asked Kangna.
“I don’t
know. After electricity cut I was here and I think have been disintegrated into
pixels and I my body is not excepting commands”, explained Akash.
“Listen, we
are going to get you out”, assured Ravi.
“No, should
probably go before AV scans this place and come here. This time he will be
updated and you won’t be able to stop him now”, said Akash.
“Listen, I
created a backdoor here and hid its key in the memory, you have to go to
control panel to retrieve the key and get in the backdoor. It’s the only way
for you all to get out of here.”
“But where
will we find the backdoor?”, asked Ravi.
“LED itself
is the backdoor, you have to insert the key in the locker just below it and it
will take you back.”
“What’s
happening there?”, screamed Piyush pointing in a direction towards the hall.
The lights
were switching off one by one from the hall, accompanied by a strip of laser.
“He is
coming. You have to get out now, fast!”, yelled Akash in the frozen state.
“Think of
control panel fast”, screamed Ravi.
Two things
happened simultaneously. One, AV arrived and second they all departed.
“What a
narrow escape”, said Piyush breathing heavily. They all were gazing the control
panel. It was a cubical area with plenty of options written all over. There was
a giant cube in front of them with transparent sides.
“How may I
help you?”, asked a robotic voice from the cube
“SHOW US THE
KEY”, commanded Ravi.
“Specify the
file path, please”
“Key
pertaining to the backdoor”
“Specify the
file path, please. You can search if you want”
“Searching
would take plenty of time and we don’t have any”, said Ravi to Kangna.
“Which
component of Control Panel deals with memory?”, asked Piyush
“System!”,
shouted Shalini as if she found something
“Open
System”, shouted Ravi
“System
Opened”, replied the control panel.
“Open Device
manager”
“Device
Manager opened”
“Search Key
+ backdoor”
“Searching….
Key found!”
Suddenly a
key appears on the screen looking exactly like a door key shining brightly as
if it was made of silver Ravi step forward and grabbed the key hurriedly.
“Let’s go
back to the home”, suggested Ravi.
“What’s the
hurry viruses? You are not getting out of here”, said a familiar voice chuckling.
Everyone looked toward AV who was standing in front of them
Ravi
vanished and teleported out of the Control panel but was bounced back from an
invisible shield guarding the gate.
“No, No,
don’t think of escaping from here. This place is guarded by my firewall.”
AV took out
the weapon from his pocket and shot towards Piyush, but Piyush dodged by
teleporting to another corner.
“You seems
to have updated yourself, I am with my service pack now. And it will delete you
all in one blow.”
Suddenly, a
cube came in his hand. Av waived its left hand over it and a countdown started.
Ravi could
think easily that whatever the thing it was, it is not good for them.
“This will
wipe all of you at once in 10 second, oh now 8 second”, said AV.
“Seven, six”,
counted AV rhythmically.
“Hurry Ravi,
do something. After all you are a computer geek.” uttered Piyush.
Ravi’s face glow
suddenly with a bright idea.
“Open,
UNINSTALL PROGRAM”
“Four,
three…”
“Opened,
Please choose a program”, said robotic voice.
“Uninstall Antivirus
AV”
“Two, one”
“Program
uninstalled” voice answered and within a second AV AND the timer faded into the
air.
“Let’s get
back to home”
Soon they
were standing in front of the hole to insert the key
“Let’s do
it”
Ravi
inserted the key in the hole and again with a power cut they all went
unconscious.
“Have we
made it at last?” asked Piyush rubbing his eyes and saw others were waking up.
Suddenly he
saw Akash waking also waking up.
“Akash I
missed you so much. How did you escape?”, Kangana questioned hugging him
tightly.
“Computer
let me out too”, he replied.
“Wait a
minute!, I was wondering this whole time, how come you know about the fight
between AV and us which you told us while we were in the recycle bin? You were
deleted from the very first day. And probably no one could tell you about.”
questioned Ravi who deeply thinking till that time.
“I …I get to
know about it in recycle bin.”
“You are lying otherwise, Shalini would also
have known about it”
“YES.. It
was me, who staged the whole thing. I sent myself the emails so that you
wouldn’t doubt me.”, shouted Akash.
“But who was there in the recycle bin?”, asked
Shalini in rage.
“It was my
image. I never entered in VSP. Protocol states that at least 5 people to get
out of it but not to get in. That’s why you wouldn’t have get out of VSP
without using the backdoor.”
“But why?”,
asked Kangna in rage.
“I did this
for us, honey. From now on there will be no shortage of money or anything.”
“Fool
somebody else, you did it for yourself. But you forgot that I am a law student
and I will nail you in the court.”
“Screw your
court, I am gonna blow his head right now”, shouted Ravi and tried to punch
him, but before he could, a giant punch made of air appeared and hit the wall
behind Akash as he has already faded into the thin air.
“No, this
isn’t happening”, screamed Kangna.
“Ha ha, VSP
within VSP”, chuckled Akash who was now gliding in the air.
Rating - 77/100
*) - Seeds of Anarchy
(Karan Virk)
Unka main maksad sif survive karna reh gaya hai
Yeh
kahani tab shuru hoti hai jab British Raj, Bharat mein sthapit ho chuka
tha. Kahanki ek, "What If...?" ki tarah hai, ek fantasy world jahan
India azad nahi ho paya. Iske kaaran jo characters hain woh minorities
ki tarah ban chuke hain.
आज़ादी की कीमत लगती है!
'रवाशोल का नाम सुना है?'
'नहीं!'
'शक्ल तो है ही, अकल भी तेरी बंगाली ही है...उसने एक जनरल और काउंसिलर के घर में बम विस्फोट किये थे!'
'आतंकवादी था?'
'फ्रांस का था, जैसे तू कलकत्ते का है. अनार्किस्ट था....'
'पेंट ख़तम हो गया!'
'लाल वाले से लिख. ८ साल का था जब उसने इस रास्ते पर चलना शुरू किया, ३२ तक पहुँचते ही इसी रास्ते पर उसे दफना दिया और ऊपर से मोनार्की की चादर चढ़ा दी!'
'इंजन शुरू करूँ?'
'पहले ये जो हाथों पर पेंट की मेहँदी लगायी है, उसे तो देखने दे. पांच डिब्बे लग गए पूरी दीवार भरने में...इसे पढ़ तो सही....'
'इंटों के जंगल जब जलें पानी की राह पलट जाए,
अब जा के आँखें खुलीं जब लहू से मुख को धोये!'
'ले, आ गए दोनों. पीछे बैठ...खाली थी?'
'एक हवलदार था, हाकी से मार कर बाहर लिटा दिया था!'
'पंखे में लटका आना था, वर्दी से झल्लों पर पड़ी धूल ही हटती...भगा इसे!'
भोर के अँधेरे में मोटरसायकलें शोर मचाती हुयी गुम हो गयीं. और पीछे उजाला देती आग की लपटें अपनी पकड़ पुलिस चौकी पर मज़बूत कर रही थीं.
पृथ्वी - इस गाँव की आबादी कितनी है? १८००. और इस देश की? रूस से भी जायदा पेड़ उगा रखे हैं यहाँ. ये पेड़ हवा नहीं देते, आदमी की बची - खुची हवा भी बाहर खींच लेते हैं. क्या दिया है इस देश ने तुम्हे?...डेमोक्रेसी से भरा प्रपंच...१ पार्टी बनायो, नोटों से उसका प्रचार करो, और फिर ५ साल तक उस कुर्सी पर जोंक की तरह बैठे रहो. प्रगृति का इतना बुरा हाल है की किसानों को खुद्खुशियाँ करनी पड़ रही हैं..विकास की राह में रोड़ा डाला पड़ा है इस डेमोक्रेसी ने. और, डेमोक्रेसी कहाँ है? जनता के पास? जनता की डोर तो सरकार के पास है..कठपुतलियों की तरह नचाते हैं इस डोर से. २८ स्टेट और ७ यूनियन टेरिटोरी बना रखी हैं. कल को ७ और जुड़ जायेंगीं, और उन राज्यों का थोड़ा प्रोमोशन करेंगे फिर उस में सारा कारागार बंद. किसी भी स्टेट को उठने नहीं देते ये लोग...उसे, तब तक रगड़ते रहो जब तक वो कश्मीर जितनी सुकड़ नहीं जाती. क्या लगता है 'खालिस्तान' क्यूँ बनाया जाना था?... इस सरकार की वजह से, इस सिस्टम की वजह से और इस पूरे देश की वजह से. मकारी की नींव पर खड़ा है ये सारा देश. क्या हम इस गाँव को भी दान कर देंगे? इस गाँव के साथ जुड़े हुए १५ कस्बों की भी क़ुरबानी दे देंगे? अब बस...सहने की भी एक हद होती है, अब तो बर्दाश्त की सारी हदें पार हो चुकी हैं...क्रांति की ये लपट इस गाँव से उठ कर पूरे देश को अपने आगोश में ले लेगी. और उसे हम शुरू करेंगे. उसे वो कंपनी शुरू करेगी जो गंदगी के जाल में फँस - फँस कर तंग आ चुकी है. ये लहर रुकनी नहीं चाहिए!
पंडाल में उपस्थित लोगों के मुखों पर मौत का सा सन्नाटा छा गया. दो पल की ये ख़ामोशी आक्रोश से भरे ललकारों में तब्दील हो गयी.
संजय - संजीव, वो आ गए!
संजय और संजीव के नन्हे कदम पथरीली राह पर सरपट दौड़ते उन मोटरसायकलों का पीछा करने लगे जिन पर सवार युवकों के चेहरे ख़ुशी से चमक रहे थे.
आदिल - लो संजय, संजीव तुम दोनों के लिए शहर से कंचे लाया हुआ हूँ.
अधिकांश - अब गिल्ली छोड़ कर इस से लोगों की आँखें फोड़ना!
विनीत - जिसकी पहले से ही फूटी हुयी है, वो भी आ गया.
आज़ाद - पृथ्वी बुला रहे हैं तुम दोनों को.
अधिकांश और आदिल, पृथ्वी के घर की तरफ चले गए.
शुकला - आज़ादी मिल गयी तुझे?
आज़ाद - अभी तो इस गाँव को नहीं मिली...तो मुझे क्या तू लाठी पर लटका के देगा?
विनीत - नील आ रहा है!
शुकला - क्या हाल है?...कुछ नया लिखा?
नील - सुनो! गुजरात के किनारे हग रहा था जब नरमदा फट गयी. डेम की दीवार से मैं लटका, नीचे मेरी चड्डी उधड़ गयी.
विनीत, शुकला, और आज़ाद के ठहाके गूंज उठे. क्रूरता की मुस्कान तो पृथ्वी के चेहरे पर भी टिकी हुयी थी.
पृथ्वी - अन्दर कौन गया था?
आदिल - जी, वो दोनों!
पृथ्वी - आग किसने लगायी थी?
अधिकांश - विनीत और शुकला ने ही लगायी थी!
पृथ्वी - और तुम दोनों वहां पे मुजरा देख रहे थे. ये घड़ी देख रहे हो..
दीवार पर टंगी घड़ी के ऊपर धूल के टिले और जालों के पहाड़ बने हुए थे, फिर भी किसी तरह घड़ी की सुई हिल रही थी.
पृथ्वी - मेरे दादा की थी. अपनी बीवी से भी ज़यादा प्यार करता था इस से. और अब, वक़्त की धूल से पुती हुयी वहीँ टंगी पड़ी है. पर अब वक़्त की सुई बदलने का समय आ गया है. ये 'अन.र.की को' जो हमारे लिए कर रही है ना, उस से ये वक़्त गुज़र जाएगा. हमे मौका मिलेगा नया वक़्त खरीदने का....अधिकांश, कल तू इसे ले कर उनके दफ्तर जाएगा. वो जो बताएं उसे दिमाग में बिठा लेना. शाम तक लौट आना. रात को समारोह होना है!
अन.र.की. को, का दफ्तर देहातियों से भरा पड़ा था.
'प्रताप केंट से आये हो?'
आदिल - जी.
'लाइन लम्बी है. आधा घंटा रुको!'
अधिकांश - पृथ्वी भ्राता ने भेजा है.
'नुकुल इन्हें अन्दर ले कर जा!'
आदिल - क्या हम आज़ादी की आड़ में सेपरेटिस्ट मूवमेंट नहीं बना रहे?
अधिकांश - अगर, पांडव और कौरव साथ - साथ चिपके रहते न तो महाभारत होती ही नहीं. तुझे क्या लगता है पृथ्वी इस कंपनी का पार्टनर बनने के लिए उन्हें फंड कर रहा है. वो, ये पैसे हमारे गाँव और आस - पास के जो इलाके बना रखे हैं न, उन पर खर्च करने के लिए इधर दे रहा है. अकेले रहेगा तो टैक्स देते हुए रगड़ा जाएगा, और ये सरकारी भांड अपनी कमीज़ बदल लेंगे पर टैक्स नहीं हटायेंगे.
आदिल - पर, ये सब हम शांति से भी तो कर सकते हैं.
अधिकांश - साले, तू चश्मा क्यूँ नहीं खरीद लेता! एक धोती भी ले ले, और फिर गले में चरखा बांध के फैला शांति यहाँ. जो, कोई भूख - नंगा दिखे उसके लिए वही पर सूत की दुकान खोल देना. तेरे कॉलेज में काफी मिल जायेंगे, अहिंसक. उन से जा के सीख ले....अब चुप रह.
आदिल कुछ बोल पाता उस से पहले ही रिशिध सिंह केबिन के अन्दर आ गया.
आदिल - नमस्ते.
रिशिध - बैठे रह...पैसे ले आये हो?
अधिकांश - गिन लेना.
पैसों का बंडल टेबल पर गिरते ही रिशिध के हाथों में चला गया.
रिशिध - पृथ्वी से कहो की महिला प्रचार जायदा जोर पकड़ रहा है. अगले हफ्ते जिस जगह पर किसानों ने बैठना था, उस जगह पर वो अपना कैंप खोलना चाहती हैं.
अधिकांश - उन्हें हटाना तो आपका काम है.
रिशिध - झंडे हर कोई उठा सकता है, बस उन में रंग का फर्क होता है. लड़ाई हमारी, शस्त्र तुम्हारे, और विजय तो शस्त्रों से ही होती है.
अधिकांश और आदिल मोटरसाइकिल पर सवार गाँव के काफी नज़दीक पहुँच चुके थे.
आदिल - इस, कंपनी को फंड तो हम ही कर रहे हैं न. फिर ये कंपनी क्या कर रही है?
अधिकांश - ब्युराक्रसी तोड़ कर अनार्की फ़ैलाने की कोशिश कर रही है.
समारोह शुरू हो चूका था. हारमोनियम और तबलों की ताल के साथ नील की आवाज़ गूंज रही थी.
नील:
खेतों और खलिहानों में, मेरे मिट्टी के पहलवानों में,
देखो जर्जर अकाल पड़ा वो चमकते पकवानों में.
देखो यहाँ आके दिनकर,
दफना दिया इन्होने जनतंत्र,
फावड़े और हल को तोड़कर,
अनार्की को माने गणतंत्र!
पत्थर के रहते थे जहाँ गूंजते जयकारे,
मंदिर में भी पड़ने लगे अब अफीम के लश्कारे,
डेमोक्रेसी का नाद बजे,
कवि और लेखक कब के हारे!
जिस नारी के हाथ सहते थे चूल्हों का ताप,
मनमोहन को तू भूलकर, सोनिया के शब्दों को नाप.
रामधारी सिंह दिनकर तू भी देख गगन से,
सांप भी आजकल निकलते हैं खदर पहन के,
भ्रष्टाचार की सेल लगी रे,
पाप भी ना धोये जाएँ गंगा नहा के!
करन ही था उस युग का सबसे बड़ा दानी,
आकाश में धुंए का गुबार उठता है,
दूषित कर दिया मेरा पानी.
हवा पर भी टैक्स लगा,
मदारी का बंदर फिर भी ना जगा,
नीलाम हो गए दो गज़ ज़मीन के भी टुकड़े,
बजट से दूर भागता हर अभागा!
पहन लो तुम जितने भी मुकुट, टांग लो हीरे का गहना,
कण - कण में बिखेर दूंगा जब कुदाल चलाता आयूंगा,
मिट्टी से जो उत्पन हुआ उसी में है उसने बह जाना.
कलम से लिखने वालों की तरह है मेरी सोच,
अभी मुझे बहुत है उड़ना,
मेरी उड़ान को मत रोक!
पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा. और इधर पृथ्वी के घर में शिकन की हवाएं मंडरा रहीं थीं.
पृथ्वी - देख क्या रहे हो बे? जगह खाली करवायो, लीस पर थोड़ी ले रखी है उन्होने.
आदिल - मैं, कल नहीं आ सकूँगा. वो मुझे अपने भांजे को लेकर मोसक जाना है.
आज़ाद - सीधे - सीधे मस्जिद नहीं बोल सकता.
पृथ्वी - ठीक है. इसकी जगह मैं चलता हूँ. जीप तैयार रखना.
दोपहर की धूप जीप पर ताज बन कर सजी हुयी थी. जबकि, पृथ्वी, आज़ाद, अधिकांश, विनीत, और शुकला एक किला फ़तेह करने की तैयारी में थे.
मधु - देखिये, हमारा ग्रुप आज की औरत की आवाज़ है. घर पर आटे को गुंथती और परुषों के अत्याचार के नीचे पिस रही, इन औरतों के बारे में तो कोई नहीं सोचता. अब बात हक़ की और अधिकारों पर आ चुकी है. नारी से बंधी ज़ंजीर तोड़ने का वक़्त आ गया है.
पृथ्वी - ज़ंजीर तो रेड लाइट एरिया में बने हुए कोठों वालियों पर भी लगी हुयी है. उन्हें तो आप कभी नहीं खोलती. उनके अधिकारों की बात आते ही मुद्दा बदल जाता है, हक़ तहकाने में बंद कर दिए जाते हैं. उनके लिए लड़कर हाथ गंदे क्यूँ करें. अब उस जगह पर हमने किसानों और सोसाइटी के नीचे दबे हुए गरीबों की आवाज़ को उठाना है. आप कोई और जगह चुनिए. पैसे, हम दे देंगे.
माहोल मुर्दे की भांति शांत हो गया. एक पल के बाद उसी शांति को मधु की कर्कश आवाज़ ने तोड़ा.
मधु - देखिये, हम इस दिन का काफी देर से इंतज़ार कर रहे हैं. चुनाव सिर पर हैं, सड़कों पर काफी रैलियां होंगी, और यही मौका है हमे अपना सन्देश फ़ैलाने का. और, पैसों की आप फिकर मत करें. कोई तो हमे फंड कर ही देगा. आप लोग कोई और जगह क्यूँ नहीं चुन लेते? ऐसे काफी मैदान होंगे जहाँ से मंत्री और उनकी पार्टियाँ आपको देख सकें.
जीप से गाँव पलटे लोगों के चेहरे गुस्से में फुंकारते हुए थे. शायद सूरज भी इस गुस्से के कोप को सह नहीं सका और छिप गया.
पृथ्वी - इस धरने से लोगों को हमारे बारे में पता लगना था. हमारी जंग का हिसा बनते वो. अगर, उस कंपनी को फ़ैलाने के लिए पब्लिक ही नहीं मिलेगी तो क्या अनार्की को पेड़ से तोड़कर यहाँ बाटूँ. बुत बुने फिरते रहते हो तुम सब. १९९१ से ले कर २००६ तक सोमालिया भी सरकारी पंजों से आज़ाद था. और हर आज़ादी की कीमत लगती है. देख क्या रहे हो बे, पता लगायो कि नारी आंदोलन चल किसके पहिये पर रही है.
आज़ाद - कोई बिल्डर है. दुबई से आया है. अपने गाँव के साथ जुड़े हुए कस्बों को हटाना चाहता है. परमिट मिल चुका है उसे.
पृथ्वी की आँखों में खून उतर आया.
पृथ्वी - ये मेरी ज़मीन है, मेरे पुरखों का अंग है. यहाँ सोने की ईमारत बनाने से पहले फाड़ के गाद दूंगा उसको.......आदिल कहाँ है? बुला के ला उसे.
विनीत - शहर, उसके घर फ़ोन किया था, उसके भांजे ने उठाया था. बोल रहा था की, मामू मोस्को गया है. असल में उसका चाचा अपने शहर से चुनाव लड़ रहा है. उसी का प्रचार कर रहा है.
इस से पहले की कोई और कुछ बोल पाता, अँधेरे को चीरती हुयी एक रौशनी वहां आ पहुंची. रौशनी स्कूटर की थी.
पृथ्वी - मोस्को से कब आया तू?
आदिल - वो मैं...वो.
पृथ्वी - प्लेन ने बहरा कर दिया है. कहाँ था?
आदिल - वो मैं वोट डालने गया था.
पृथ्वी - किसको? अपने बाप को...और झूठ बोला ना तो यहीं टांग दूंगा.....आज़ाद, शर्ट उतार इसकी.
अधिकांश - इस पर हम...
आज़ाद - तू चुप रह.
पृथ्वी - आग लगा इसे.
आज़ाद की जेब से माचिस की तिल्ली निकल कर और जल कर आदिल की शर्ट से चिपक गयी.
पृथ्वी - स्कूटर जला दे.
आदिल बस अपने स्कूटर की जलती चिता को देखता रहा.
पृथ्वी - अगली बार तेरा अंतिम संस्कार भी कर देंगे.
पृथ्वी के जाने के बाद, स्कूटर में लगी आग की लपटें और फैलने लगीं.
आज़ाद - विनीत, शुकला पानी डालो स्कूटर पर. खड़ा - खड़ा ही फट ना जाए....... आदिल, देख समझने की कोशिश कर वो जो बोलता है उसे सुन लिया कर. नहीं तो तुझे काटेगा यहाँ, और टुकड़े हरयाने में मिलेंगे. और तेरे पिता तो कलकत्ते ही रहते हैं ना. दरी बेचते हैं ना वहां पे. तो उनका तो खर्चा और बढ़ेगा. एक समय ख़राब, और बेटे की लाश उठाने के लिए दरी ख़राब. अधिकांश, पानी पिला इसे.
दोपहर की गर्मी में बरगद के पेड़ के नीचे काफी शोर उत्पन हो रहा था.
शुकला - जाल बिछा चुका हूँ.
अधिकांश - दाहिने वाली काट.
विनीत - फँस गया जाल में.
आज़ाद - ले तीन ले गया.
अधिकांश - सल्फेट, जाल खुद के लिए बिछा रहा था!
पृथ्वी - शतरंज चल रही है.
आज़ाद - चेकर्स है पृथ्वी सा. शहर में नया आया है. लड़के सुबह ही ले के आये हैं.
पृथ्वी - कैसे खेलते हैं?
आज़ाद - १२ गीटियाँ दोनों खिलाड़ियों को मिलती हैं. शतरंज के जैसे सफ़ेद और काले खाने बने हुए हैं. सफ़ेद वाले को काली गोलियां खानी हैं और काले को सफ़ेद. १ ही बारी में ३ से लेकर ४ गीटियाँ जीत सकते हैं. बस चाल चलनी पड़ती है.
पृथ्वी के दिमाग में चाल बुनने लगी.
पृथ्वी - आज़ाद! जीप निकाल. विनीत, तू चल मेरे साथ.
जीप के तैयार होते ही पृथ्वी और विनीत उस में सवार हो गए.
पृथ्वी - आज़ाद, तू धरने की तयारी कर. हम आते हैं.
गाँव की कच्ची पगडण्डी से शहर की पक्की सड़कों पर सरपट दौड़ती जीप, विदेश से आये बिल्डर के घर के सामने रुक गयी.
पृथ्वी - जानता है ना यहाँ हम क्यूँ आये हैं. वक़्त आ गया है.
पृथ्वी ने विनीत के हाथ में बंदूक थमा दी. विनीत के कदम दरवाज़े के सामने रुके और उसके हाथ घंटी बजा कर.
'क्या चाहिए?'
विनीत - जी मैं जनराज कॉलेज से आया हूँ. हम लोग गरीबों के उद्वार के लिए धन राशी जमा कर रहे हैं. आप कुछ जोड़ना चाहेंगे.
'जीरो!'
इस से पहले दरवाज़ा बंद होता बंदूक की नाल की बिल्डर की नाक पर मजबूत प्रहार हुआ. और बिल्डर ठिठक गया.
विनीत - हमारी अनार्की बंद कराएगा हरामी...सोने का बाज़ार बनाएगा यहाँ तू.
लगातार हो रहे बंदूक की चोटों से बेहाल बिल्डर का शरीर फर्श पर गिर गया. विनीत रुक गया. बिल्डर रगड़ते हुए अपने विदेशी कालीन के ऊपर पहुँच गया.
विनीत - चल तेरे को शांति तो मिलेगी.
आवाज़ के धमाके हुए और बंदूक से तीन गोलियां निकाल कर बिल्डर के घमंडी शरीर में घुस गयीं. मखमली कालीन पर गुलाल पुत गया.
पृथ्वी - कितनी गोलियां चलायीं?
विनीत - ३!
पृथ्वी - ४ डाल आनी थीं. चल.
धरने का दिन आ गया. पृथ्वी अपने फ़ोन के आस - पास ही चहलकदमी करे जा रहा था. फ़ोन बजा.
आज़ाद - हाँ, भाई सा. यहाँ सब कुछ बढ़िया चल रहा है. वो महिला विभाग भी नहीं आया.
पृथ्वी - ध्यान रहे इस जंग का एलान और संदेश हर घर तक पहुँचाना चाहिए.
आज़ाद - आप फिकर मत कीजिये. संभाला हुआ है मैंने यहाँ सारा कुछ.
रात के अँधेरे को चीरती रोशनियाँ पृथ्वी के घर से आ रहीं थीं. घर नयी नवेली दुल्हन की तरह सजा हुआ था. ये जीत की चमक थी. ये अनार्की का जशन था.
सुबह हुयी पर ये सुबह मनहूसियत की किरण फैला रही थी.
आज़ाद - गज़ब हो गया पृथ्वी भाई सा. दरवाज़ा खोलिए.
शुकला - भाई सा!
पृथ्वी - क्यूँ चिल्ला रहा है?
आज़ाद - कंपनी पर इनकम टैक्स वालों का छापा पड़ गया. काफी काला धन बरामद हुआ. क्लर्कों की तो ज़मानत हो गयी. रिशिध का कुछ पता नहीं चल रहा. कंपनी बंद कर रहे हैं.
पृथ्वी का शरीर जड़ होकर ज़मीन पर आ गिरा. पृथ्वी की स्थति को नील के शब्द ऐसे बयान कर देते.
"ताकत और अहंकार को ना काट सकी दया ,
वो आखिरी बाण दुशासन के प्राण हर ले गया!"
आज़ाद - इन्हें, दिल का दौरा पड़ा है....अधिकांश, जीप निकाल..विनीत पानी ला.
गाँव के खेतों की कच्ची पगडण्डी के किनारे संजय और संजीव मिट्टी खोद रहे थे.
संजय - हमारे गाँव में इतने सारे पेड़ हैं. फिर हम एक और क्यूँ उगा रहे हैं?
संजीव - अभी पेड़ उगा कहाँ है! बीज डाले हैं.
संजय - ये पेड़ राहगीरों को छाया भी देगा.
संजीव - पेड़ तो उगने दे. ऐसे ही बीजों को यहाँ कतार में मिट्टी खोद - खोद डालते जायेंगे और गाँव में और हरियाली ला देंगे.
संजय - ये बीज गुस्सा तो नहीं होंगे.
संजीव - काफी सहा है इन्होने. थोड़ा सा और बर्दाश्त कर लेंगे.
संजय - ये बीज, पेड़ बन कर क्या देंगे?
संजीव - सब कुछ देंगे!
The End!
Rating - 68/100
Jury Comment - "Sabhi ka prayas sarahniye tha, judging karne mein kathinayi hui par ant mein vijeta keval ek hi hona tha jo Daud hai. Hum dono ne aap charo ki yahan prakashit kuch stories aur dekhin jinko padh k hum keh sakte hai aap sabhi pratibhavan lekhak hai."
Result - Mr. Daud Zaidi (77/100) wins the Playoff Match and finishes his campaign with 5th Rank out of total 311 Authors. Congratulations!!!!
Rank # 6 - Mr. Karan Virk (68/100)
Rank # 7 - Miss Ranjana Sharma (64/100)
Rank # 8 - Mr. Deven Pandey (62/100)
Judges - Mr. Mandaar Gangele (Script Writer, Guest Editor, Calligraphy at Raj Comics)
Mr. Anurag Kumar Singh (Script Writer, Idea at Raj Comics)
No comments:
Post a Comment