Wednesday, September 30, 2015

Championship Format #FTC1516



Freelance Talents Championship 2015-16 Format

*) - Total 3 Rounds, different theme(s) per round.

Duration of 1 Round – 1 Week.

No elimination after any round, team with highest grand total (Round 1 + Round 2 + Round 3) wins the championship.

25 teams of one author and one artist.

Artist draws single page artwork / painting / comic based on theme of the round.
(collaboration with the writer is optional, artist can make his/her entries independently without any inputs from writers)

Since, there are a lot of traditional artists in the mix who cannot color their artworks...so, only Black and White or dual-tone, monotone color scheme.

Writer writes a short story or poem based on theme of the round complementing the artwork by their team member.

Word Limit (Maximum) – 1000 Words

Cash prize, gift vouchers for top 3 teams. (Indian)

Certificates for top 10 teams.

Combined Rating for team entry of story with artwork (no separate ratings for artists and writers).

----------------------------

फ्रीलेंस टैलेंट्स चैंपियनशिप २०१५-१६ प्रारूप 

चैंपियनशिप में 25  टीम्स है जिनमे एक लेखक/कवि और एक कलाकार है। यह 3 राउंड्स की चैंपियनशिप है जिसमे कोई एलिमिनेशन नहीं है, जिस टीम का तीनो राउंड्स में मिले अंको का योग सबसे अधिक होगा वह विजेता बनेंगी। हर राउंड में अलग थीम दी जायेगी जिसके अनुसार कलाकार एक पेज/फ्रेम की पेंटिंग, कलाकृति, कॉमिक आदि कुछ अपने इच्छा अनुसार बना सकते है। कलाकार चाहे तो लेखक की मदद ले सकता है, यह पूर्णतः उसकी इच्छा पर है। यहाँ कई कलाकार स्वयं अपना आर्टवर्क कलर नहीं कर सकते इसलिए आर्टवर्क ब्लैक एंड वाइट या ड्यूल-टोन, मोनोटोने कलर स्कीम पर होना चाहिए। दी गयी थीम पर लेखको को अधिकतम 1000 शब्दों में एक कहानी या कविता लिखनी होगी। टीम की जॉइंट एंट्री को रेटिंग्स दी जाएँगी ना कि लेखको और कलाकारों को अलग अलग। प्रथम 3 टीमों (भारतीय) को नकद पुरूस्कार एवम उपहार और पहली 10 टीमों को प्रमाण पत्र दियें जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment